Mobile Screen को Computer / Laptop पर कैसे देखे ( Screen Mirroring )

0
mobile screen ko computer me kaise dekhe

मोबाइल के कई सारे ऐसे फ़ीचर्स है जिनके बारे में जायदातर लोग नही जानते है और उन्ही मेसे एक फ़ीचर जिसका नाम ScreenCast है इसी के बारे में इस अर्टिकल में बताने वाला हु, जिसका उपयोग करके Mobile Screen को कंप्यूटर पर कैसे देखे इसके बारे में जानेंगे, मोबाइल पर कोई भी अप्प को यूज़ कर रहे है या कोई गेम खेल रहे है तो उसे कंप्यूटर पर देखना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है

और अगर आपके डिवाइस में Screen Cast वाला ऑप्शन है तो इसके लिए आपको किसी भी दूसरे अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा और बिना किसी अप्प का उपयोग किये ही अपने फ़ोन की स्क्रीन को दूसरे डिवाइस में देख सकते है, इससे आप अपने फ़ोन में जो भी वीडियो देखते है, अप्प को यूज़ करते है वो सभी कंप्यूटर या दूसरे डिवाइस पर दिखता है।

Screen Casting क्या है ?

Contents

Screen Cast या Screen Mirror का मतलब मोबाइल, कंप्यूटर आदि डिवाइस पर डिस्प्ले कंटेंट को वायरलेस कनेक्शन के द्वारा दूसरे डिवाइस जैसे प्रोजेक्टर, टीवी आदि पर डिस्प्ले करना कहलाता है, यानी कि आपके मोबाइल स्क्रीन पर जो भी कंटेंट डिस्प्ले होता है, स्क्रीन कास्टिंग के द्वारा प्रोजेक्टर या दूसरे डिवाइस पर भी उसी कंटेंट को देख सकते है,

सरल शब्दो मे कहा जाए तो आपके मोबाइल पर कोई वीडियो चल रहा है जिसे आप कंप्यूटर, टीवी पर देखना चाहते है तो Screen Cast के द्वारा ऐसा कर सकते है, इसके लिए वायरलेस कनेक्शन का उपयोग करके दोनों डिवाइस को कनेक्ट करना होता है।

Mobile screen को Computer / Laptop पर कैसे देखे ? ( Screen Cast )

फ़ोन की स्क्रीन को कास्ट या शेयर कैसे करते है इसके बारे में कई सारे लोग सर्च करते है, यह बहुत ही।आसान तरीका है जिससे कि आप अपने Mobile Screen को Computer / Laptop पर देख सकते है और बिना किसी कैबल से डिवाइस को कनेक्ट किये भी ऐसा कर सकते है,

यानी कि वायरलेस कनेक्शन के द्वारा अपने फ़ोन की स्क्रीन को कंप्यूटर पर कास्ट कर सकते है जिससे कि आप अपने फ़ोन की स्क्रीन पर जो भी कंटेंट जैसे वीडियो, फ़ोटो, अप्प, गेम आदि रन होगा, वो कंप्यूटर पर भी देख सकते है,

ध्यान देने वाली बात यही है कि आपके फ़ोन में Screencast वाला ऑप्शन होना जरूरी है तभी आप अपनी Mobile Screen को Computer या Laptop पर देख सकते है, अगर आपके फोन में यह ऑप्शन नही है तो screen Casting के लिए कई सारे अप्प भी इंटरनेट पर उपलब्ध है उनका उपयोग कर सकते है और इस आर्टिकल में भी 2 तरीके के बारे में बताने वाला हु, जिनमेसे किसी भी मेथड का उपयोग करके स्क्रीन कास्ट कर सकते है।

Mobile Screen को Computer पर कैसे देखे ( Screen Casting )

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ओपन करने के बाद यहा पर विंडोज आइकॉन पर क्लिक करे और setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको System, Device, Network & Internet, Accounts आदि 9ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Devices वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर Connected Device पर क्लिक करे, यहां पर आपको add A Device वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करके आपको अपने फ़ोन को कंप्यूटर को कनेक्ट कर देना है, इसके लिए अपने फोन में Hotspot को ऑन करके कंप्यूटर में Wifi को इनेबल करना होगा।
  • फिर यहां पर आपको कंप्यूटर मे राइट साइड में नीचे नोटिफिकेशन वाला आइकॉन दिखेगा जिसपर क्लिक करने पर कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे एक ऑप्शन Project वाला भी दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको Pc Screen Only, Duplicate आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Connect to A Wireless Display वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर आपने जिस भी डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट किया है उसका नाम दिखने लगेगा, उसपर क्लिक करे,
  • अभी आपको अपने मोबाइल में नोटिफिकेशन बार में ScrenCast नाम से ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे, और इसको इनेबल करदे, उसके बाद आपकी Mobile Screen को कंप्यूटर पर देख सकते है।

Important – विंडोज 10 में ही Screen Cast और Project वाला ऑप्शन मिलता है, इसलिए आपके कंप्यूटर में Windows 10 है तभी इस फीचर का उपयोग कर सकते है, और अगर आपके कंप्यूटर में Windows 7 या Windows 8 आदि है तो उसमे यह फीचर नही होगा, और Windows 7 Computer में Screen Casting के लिए Software का उपयोग करना होगा, PC Screen Cast करने के लिए कई सारे एप्लीकेशन इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका उपयोग कर सकते है।

Mobile Screen को Computer में कैसे चलाये ?

अगर आपके मोबाइल और कंप्यूटर में Screencast वाला फीचर है तो पहले वाले तरीके का उपयोग कर सकते है लेकिन अगर आपके डिवाइस में Screen Casting नाम का कोई ऑप्शन ही नही है और mobile Screen को Computer पर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको अप्प का उपयोग का करना होगा, वैसे तो इंटरनेट पर Screen Sharing के लिए हज़ारो की संख्या में अप्प उपलब्ध है लेकिन यहां पर सिर्फ एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु, जिससे की आप Screen Mirroring के साथ में Broadcasting और Recording भी कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Screen Stream Mirroring नाम का अप्प डाउनलोड करे, उसके बाद अप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • और फिर अपने मोबाइल को USB के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करे।
  • जब आप अपने मोबाइल को कंप्यूटेट से कनेक्ट करले उसके बाद इस एप्प में आपको Screen Mirroring के लिए एक Url दिखेगा,
  • इस यूआरएल को अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में ओपन करे, इसके बाद आपकी Mobile Screen को Computer में देख सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile Screen को Computer पर कैसे देखे, फोन की स्क्रीन का साइज कंप्यूटर की दक्रीन से छोटा होता है इसलिए अगर आप किसी वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते है तो Screencast के द्वारा ऐसा कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ अपने फ़ोन को कंप्यूटर से वायरलेस कनेक्शन यानि कि WIFI और hotspot के माध्यम से कनेक्ट करना होता है और फिर फिर आप अपने मोबाइल पर डिस्प्ले होने वाले कंटेंट को कंप्यूटर पर देख सकते है।

दोस्तो Mobile Screen को Computer पर कैसे देखे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here