बिना पावर बटन दबाए मोबाइल की Screen On & Off कैसे करे ?

0
bina power button dabaaye mobile ki screen on off kare

मोबाइल पर double tap करके screen on & off कैसे करे, बिना पावर बटन दबाए मोबाइल की screen on और off कैसे करे, अगर आप भी android स्मार्टफोन का यूज़ करते है तो आप इसके फ़ीचर्स के बारे में जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता की आपको पता है कि android मोबाइल में ऐसे भी बहुत सारे फीचर होते है जिनके बारे में लोगो को पता नही रहता है

आप मेसे लगभग सभी लोग अपने phone की screen on और off करने के लिए पावर बटन ही दबाते होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि आप बिना पावर बटन दबाय भी अपने मोबाइल की स्क्रीन को चालू और बंद कर सकते है ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है

लेकिन ऐसा संभव है मोबाइल की screen on & off करने के लिए बहुत से लोग screen timeout का इंतजार करते है या जब उनको फ़ोन को बंद करना होता है तो पावर बटन दबा देते है और जब फ़ोन को चालू करना होता हज तो फिरसे पावर बटन दबा देते है ये एक ऐसा तरीका है जिसे लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिना पावर बटन को दबाए भी mobile की screen on & off की जा सकती है

यानी आप चाहे तो मोबाइल की स्क्रीन पर double tap करके उसे on और off कर सकते है और लॉक भी कर सकते है। मतलब की अभी आपको बार बार पावर बटन की जरूरत नही होगी और बिना पावर बटन दबाए भी मोबाइल की screen on, off हो जाएगी।

बिना पावर बटन दबाए मोबाइल की स्क्रीन चालू और बंद कैसे करे ?

Contents

जैसा की मैंने बताया लगभग सभी लोग मोबाइल को चालू करने के लिए पावर बटन दबाते ही है लेकिन अगर आपके मोबाइल का पावर बटन अगर सही से काम नही कर रहा है या पावर बटन खराब हो जाने से आप फिर अपने मोबाइल को चालू ही नही कर पाएंगे लेकिन आप चाहे तो बिना पावर बटन के भी मोबाइल की screen on और off कर सकते है

इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा। क्योकि जायदातर स्मार्टफोन में ये ऑप्शन पहले से रहता है लेकिन अगर आपके फ़ोन में double tap to screen off और double tap to screen on वाला ऐसा कोई ऑप्शन नही है तो आप apps का यूज़ भी कर सकते है। बहुत से लोग अपने मोबाइल पर वीडियो देखना, गेम खेलना, गाने सुनना आदि बहुत से काम करते है

लेकिन अगर आप अपने फोन को टच नही करते तो स्क्रीन टाइमआउट में आपने जितना समय सेलेक्ट किया है जैसे 30 सेकंड, 1 मिनट , 5 मिनट, 30 मिनट आदि उतने समय मे आपके मोबाइल की screen automatically off हो जाती है और फिर आपको पावर बटन दबाकर उसे on करना होता है। और बार बार ऐसा करना बहुत से लोगों को अच्छा नही लगता,

लेकिन कैसा हो अगर बिना पावर बटन दबाए ही मोबाइल की स्क्रीन पर दो बार टच करके आपके फ़ोन की screen on और off हो जाए तो ऐसा कर सकते है।

मतलब की अगर आपने अपने स्मार्टफोन में कोई भी लॉक यानी पैटर्न लॉक, पिन लॉक, फेस लॉक आदि को इनेबल किया हुआ है तो आपकी फ़ोन की स्क्रीन ऑफ होने के बाद वो लॉक भी ऑटोमटिकॉली लग जायेगा और स्क्रीन ऑन होने के बाद भी लॉक स्क्रीन show करेगी तो इस तरह आप अपने मोबाइल में double tap करके स्क्रीन पर लॉक भी लगा सकते है।

बिना पावर बटन दबाए मोबाइल की Screen On & Off कैसे करते है ( सरल तरीका )

मोबाइल में पावर बटन से बहुत से काम होते है जैसे की फ़ोन को बंद करना यानी switch off करना हो या restart और reboot करना हो और फ़ोन की स्क्रीन को ऑन और ऑफ करने के लिए भी पावर बटन की जरूरत पड़ती है मान लीजिए कि अगर आपके मोबाइल का पावर बटन बार बार दबाने पर काम करे और सही से काम नही करे तो इससे आप अपने मोबाइल को चालू ही नही कर पाएंगे

तो बहुत से लोग सोचेंगे कि क्या ऐसा कोई तरीका जिससे mobile screen on और off ही जाए और पावर बटन भी दबाना ना पड़े हा ऐसा कर सकते है और आप किसी भी स्मार्टफोन जैसे oppo, vivo, samaung, lava, redmi, micromax आदि में बिना power key press किये screen on और off कर सकते है वैसे तो ये ऑप्शन लगभग सभी स्मार्टफोन में पहले से रहता है

लेकिन अगर आपके मोबाइल में ये double tap to screen on & off वाला ऑप्शन नही है तो आप इसके लिए एंड्राइड अप्प्स का भी उपयोग कर सकते है इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे अप्प्स उपलब्ध है जिनसे 2 बार स्क्रीन पर टच करके उसे चालू और बंद किया जा सकता है।।

लेकिन यहां पर में आपको एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु और बिना किसी अप्प्स का भी तरीका बताने वाला हु मतलब की यहां पर में आपको मोबाइल की screen on और off करने के 2 तरीके बताने वाला हु जो तरीका आपको अच्छा लगे उसे इस्तेमाल कर सकते है।

एंड्राइड मोबाइल में Double tap to Screen on & Off कैसे करे ?

क्या अपने सोचा है कि आपके फ़ोन की स्क्रीन बंद हो और आप उसपर 2 बार टच करे और वो चालू हो जाये तो ऐसा संभव है और ऐसा बिना किसी अप्प का उपयोग किए भी किया जा सकता है और अगर अपने अपने डिवाइस में लॉक सेट किया हुआ है तो स्क्रीन चालू और बंद होने पर भी लॉक दिखेगा मतलब की आप double tap करके screen lock भी कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे नीचे smart motion नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।।
  • smart motion में जाने के बाद यहां पर smart walk, smart call आदि ऑप्शन दिखेगे इनमेसे smart turn on/off screen वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • फिर यहां पर double tap to turn off screen के आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे enable करदे।

इस तरह आप अपने मोबाइल में double tap to screen on/off ऑप्शन को enable कर सकते है।

Note – अगर आपको इस ऑप्शन को disable करना है तो double tap to screen on/ off के आगे वाले आइकॉन पसर फिरसे क्लिक करके इसे disable भी कर सकते है।।

पॉवर बटन का यूज़ किये बिना फ़ोन की स्क्रीन चालू और बंद करने वाला अप्प डाउनलोड करे

अगर आपके फ़ोन की सेटिंग में सभी ऑप्शन को देख लिया है और आपको double tap to screen on/off वाला कोई ऑप्शन नही मिला तो हो सकता है कि ये smart motion वाला ऑप्शन आपके डिवाइस में हो ही ना क्योकी अगर आपका डिवाइस जाएदा पुराना है तो उसमें ऐसा ऑप्शन नही आया होगा लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नही है

आप अप्प का यूज़ करके भी बिना पावर बटन दबाए स्क्रीन को चालू और बंद कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में double tap to screen on and off नाम के अप्प को डाउनलोड करना होगा इसे अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.0 है

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से double tap to screen on and off नाम के अप्प को डाउनलोड करना होगा या यहां से भी कर सकते है।
  • फिर इस एप्प को अपने फोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर इसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करने पर ये आपसे allow with uses access और device administrator की permission मांगेगा आपको allow पर क्लिक करके सभी पेरमिसिओं दे देनी है।
  • फिर जब आप इस एप्प को सारी परमिशन दे देंगे तो आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन जैसे double tap to lock enable, double tap तो screen off, screen on when having a notification, display double tap to screen on when battey is charging आदि ऑप्शन दिखेगे
  • इनमेसे आपको double tap to lock enable और double tap to sceeen on/off ये तीनो ऑप्शन को इनेबल कर देना है।

इस तरह आप जब अपने फ़ोन की स्क्रीन पर double tap करेगे तो वो ऑन और ऑफ हो जाएगी।।

निष्कर्ष –

मोबाइल में पावर बटन के बिना स्क्रीन को चालू और बंद कैसे किया जाता है इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा। एंड्राइड डिवाइस में ही नही बल्कि सभी स्मार्टफोन में भी पावर बटन बहुत ही महवपूर्ण होती है क्योंकि इससे ही आपका स्मार्टफोन चालू होता है लेकिन इस पोस्ट में मैंने आपको जो तरीका बताया है उससे आपको कम से कम power key का उपयोग करना होगा। और इससे वो सही भी रहेगा।

दोस्तो बिना पावर बटन दबाए mobile की screen on/off कैसे की जाती है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी ओर भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here