Mobile से Document Scan कैसे करे ( 2 Best Scanner Apps 2023 )

0
mobile se document scan kaise-kare or pdf me convert kare

Mobile से Document Scan कैसे करे, दोस्तों आपने Computer में Scanner को तो देखा ही होगा, इसका यूज़ करके आप किसी भी डॉक्यूमेंट को आसानी से Scan कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने मोबाइल से भी Document, Files, Photo Scan कर सकते है, जैसा की सभी जानते है की आज कल सभी लोगो के पास अपना Smartphone होता है ऐसा शायद ही कोई पर्सन होगा जो Smartphone का यूज़ नहीं करता हो लगभग सभी लोगो के पास अपना स्मार्टफोन रहता है ,

और अगर आप भी अपने स्मार्टफोन का यूज़ करके File, Photo को स्कैन करना चाहते है तो आसानी से ऐसा कर सकते है, इसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा, आप अपने फ़ोन को एक स्कैनर की तरह भी यूज़ कर सकते है, फ़ोन को एक स्कैनर की तरह यूज़ करना ये सुनने में अजीब जरूर लगता है लेकिन यह संभव है और ऐसा किया जा सकता है

Mobile से Document Scan कैसे करे ( 2 Best Scanner Apps 2023 )

Contents

अगर आप अपनी किसी File को Scan करना चाहते है जैसे आपकी कोई Marksheet, Paper, Admission Form, Exam Form, Passport Size Photo आदि और आपके पास कोई भी Scanner नहीं है तो आप मोबाइल का यूज़ करके भी अपने Document Scan कर सकते है इसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा, हर किसी के पास मोबाइल रहता ही है, कभी कभी किसी भी Form को Fill करते टाइम हमसे हमारे Scanned Document मांगे जाते है तो बहुत से लोगो को पता नहीं रहता कि वो अपने मोबाइल से भी डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते है

और वो स्कैनर खरीद लेते है या अपने फ्रेंड्स या किसी का स्कैनर यूज़ करते है जिससे उनका टाइम वेस्ट होता है तो आप भी कोई Exam Form या Admission From Fill कर रहे है और आपसे आपकी आपकी Marksheet, ID Card आदि ही स्कैन फाइल अपलोड करने के लिए कहा जा रहा है और आपको नहीं पता है कि डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करते है तो इसका तरीका आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा

यहाँ पर में आपको मोबाइल से Document Scan करने का जो मेथड बताने वाला हु वो बहुत आसान है इसके लिए आपको अपने फ़ोन में किसी भी स्कैनर को अटैच करने की जरुरत है, आपको सिर्फ अपने स्कैनर अप्प डाउनलोड करनी होगी और बहुत से मोबाइल में पहले से Scanner App आता है अगर आपके फ़ोन में स्कैनर अप्प नही है तो भी आप अपने Document Scan कर सकते है, इस्सके लिए बहुत से एप्पस इंटरनेट पर अवेलेबल है

लेकिन यहाँ पर में आपको ओनली 2 एप्प के बारे में बताने वाला हु क्योकि बहुत से एप्पस ऐसे भी है जो सही से काम नहीं करते है, जैसा की आप जानते ही होंगे कि कोई भी आपकी File जो पीडीएफ फ़ाइल में होती है वो जायदा क्लियर शो होती है जबकि आप JPG, PNG Format में फाइल स्कैन करते है तो उसकी क्वालिटी जाएदा सही नहीं रहती है, इसलिए यहाँ पर में आपको बताने वाला हु कि कैसे आप अपने मोबाइल से Document को Scan कर सकते है और उसको PDF बना सकते है, PDF Format में उसकी क्वालिटी भी सही रहेगी और उसे आप कही पे भी शेयर कर सकते है.

OKEN App से Document Scan कैसे करे

  • अपने मोबाइल से किसी भी File, Document, Photo को Scan करने के लिए सबसे पहले आपको OKEN Cam scanner नाम का ऍप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा इससे आप एंड्राइड फ़ोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस्सके लिए संस्कनर लिखकर प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते है, ये एक बहुत अच्छा स्कैनर एप्प है जिसे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इस्सकी रेटिंग 4.7 है इसे आप इस एप्प की पॉपुलैरिटी का अन्दाज़ा लगा सकते है
  • इसमें आपको OCR यानि Optical Character Recognition वाला फीचर भी मिलता है जिससे ये आपके डॉक्यूमेंट या इमेज में लिखे टेक्स्ट को भी Recognize करता है, Camscanner को यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है
  • Camscanner को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद फिर ये आपसे आपकी फोटोज, मीडिया को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा, परमिशन देदे और फिर बताया जायेगा कि कैसे इससे उसे करना है, इसे Next करते रहे।
  • फिर इसमे आपको इस्सके प्रीमियम वर्शन के बारे में बताया जायेगा लेकिन आपको ओनली Document Scan करने के लिए इसका उपयोग कर रहे है तो आपके लिए फ्री वर्शन ही बेस्ट है Skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • अब आप इसके होमपेज पर पहुंच जायेंगे यहाँ पर आपको कैमरा वाला आइकॉन शो होगा जिसपर क्लिक करके आप किसी भी फोटो डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है।
  • लेकिन अगर आप इसमे अकाउंट बनाना चाहते है तो यहाँ पर आपको लेफ्ट में प्रोफाइल आइकॉन शो करेगा उसपर क्लिक करने के बाद आपको sign in/register वाला एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करदे।
  • और फिर आपको Quick Sign UP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यहाँ पर आपसे आपका ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए कह जायेगा और आपको फ़ोन वाला ऑप्शन भी दिखेगा।
  • जिसका उसे करके आप अपने फ़ोन नंबर से भी इसमे अकाउंट बना सकते है अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के बाद Send Activation Code Email पर क्लिक करदे।
  • फिर आपने जो ईमेल एंटर किया था उसको ओपन करे उसमे एक मेल आया होगा उस मेल में एक्टिवेशन लिंक होगी उसपर क्लिक करदे।
  • आपका Camscanner Account बन जायेगा और फिर आपको यहाँ पर होमपेज पर कैमरा वाला आइकॉन शो कर रहा उसपर क्लिक कर देना है ये आपसे आपके कैमरा को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा आपको परमिशन दे देनी है।
  • Camscanner में आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा अब आपको जिस भी डॉक्यूमेंट, फोटो फाइल आदिको स्कैन करना है अपने फ़ोन कैमरा को उस डॉक्यूमेंट पर रखा है फिर आपको यहाँ पर ग्रीन कलर में कैमरा आइकॉन शो होगा उसपर क्लिक कर देना है।
  • फिर आप अपनी Photo को Adjust कर सकते है जब आप अपनी फोटो को सही से एडजस्ट करले तब आपको ऑप्शन पर क्लिक कार्ड देना है।
  • अब आपको बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे जिनका उसे करके आप अपनी Photo के Color को एडजस्ट कर सकते है, क्रॉप भी कर सकते है और भी बहुत से चेंज कर सकते है, जब आप कलर और इफ़ेक्ट सेलेक्ट कर लेंगे तब आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • आपकी Document Scan होकर Camscanner में Save हो जायेगी और आप क्लिक होल्ड करगे तो आपको Save to Gallery वाला एक विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद आपकी डॉक्यूमेंट आपके मोबाइल गैलरी में सेव जाएगी जिसे आप कही पे भी शेयर कर सकते है।

Document Scan करने के बाद PDF में कैसे बदलें

  • Camscanner से Document Scan करने के बाद ये आपको संस्कनर में शो करेगी जिसको आप अगर पीडीएफ फ़ाइल में बदलना चाहते है तो इस्सके लिए आपको उसपर क्लिक होल्ड करनी है और फिर आपको यहाँ पर शेयर वाला एक ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक कर देना है।
  • और फिर आपको यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन जैसे pdf, image (jpg), long image आदि दिखेगे, आपको पीडीऍफ़ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपकी आपकी डॉक्यूमेंट पीडीएफ फ़ाइल में Show होने लगेगी और फिर Shar वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।
  • यहाँ से आप अपनी डॉक्यूमेंट फोटो जो स्कैन की थी उसे आप व्हाट्सप्प, जीमेल आदि के द्वारा शेयर कर सकते है, यहाँ पर सेव तो ड्राइव वाला एक ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक कर दे।
  • आपकी जो Document PDF File में कन्वर्ट हो गयी है वो आपकी गूगल ड्राइव में सेव हो जाएगी जिससे आप इससे कही पर भी शेयर कर सकते है।

इस तरह फैंड्स आप मोबाइल से फोटो फाइल Document Scan कर सकते है और उन्हें पीडीऍफ़ में भी कन्वर्ट कर सकते है।

Document Scan करने वाला 2 Apps 2023

किसी भी फ़ोटो या डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए हज़ारो की संख्या में ऐप्प है, लेकिन जिन स्कैनर ऐप्प की रेटिंग अच्छी है और इन्हें लाखो लोगो ने डाउनलोड किया है ऐसी ही 5 Apps के बारे में बता रहा हु।

1. Adobe Scan

लगभग सभी लोग कंप्यूटर में किसी भी PDF File को देखने के लिए Adobe Reader का यूज़ करते है, यह कंप्यूटर यूजर्स द्वारा सबसे जाएदा उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है, Adobe ने अभी अपना मोबाइल यूज़र्स के लिए बहुत सारे लांच प्रदान किये है, जिनमेसे Adobe Scan एक कमाल का ऐप्प है, इससे आप अपनी किसी भी File, Document Scan कर सकते है और आप जो फ़ाइल स्कैन करते है उसकी क्वालिटी भी सही होती है और फ़ाइल को पीडीएफ फॉरमेट में सेव करने के लिए ऐप्प में विकल्प रहता है, और किसी भी पेज साइज को बहेतरीन तरीके से सिलेक्ट कर सकते है।

2. Microsoft Lens

माइक्रोसॉफ्ट लेंस ऐप्प से भी किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन किया जा सकता है, और इमेज को पीडीएफ बनाने, वर्ड या पावरपॉइंट फाइल में कन्वर्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाते है, इसमे इमेज में लिखे टेक्स्ट को कॉपी भी कर सकते है, Microsoft Lens App में Handwriting Notes से टेक्स्ट को कॉपी करने वाला बहुत ही अच्छा फीचर मिल जाता है, और इमेज से टेबल भी बना सकते है, आप किसी भी Picture से Text या Table को कॉपी कर सकते है।

दोस्तों Mobile Se Document Scan Kaise Kare ये आप सीख ही गये होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और ये पोस्ट अगर आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ में सोशल मीडिया साइट साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here