बिना इंटरनेट के Free Video Call कैसे करे ( 4G Volte Phone से )

4
bina internet ke free video call kaise kare in hindi

अगर आप साधारण वॉइस कॉल की तरह ही Bina Internet Ke Free Video Call Kaise Kare इसके बारे में सीखना चाहते है तो यहां पर Free Video Calling Method ही बताने वाला हु, अधिकतर लोग इंटरनेट पर सोशल मैसेजिंग ऐप्प से ही अपने फ्रेंड के साथ मे चैट और कॉल करते है,

और WhatsApp, Messenger, Skype, Snapchat Instagram आदि का मैसेजिंग ऐप्प का उपयोग करते है, लेकिन इनका यूज़ करने के लिए मोबाइल में डाटा होना चाहिए, यानि कि फोन में इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी इन मैसेंजर से कॉल की जा सकती है,

लेकिन अगर आपके सिम कार्ड में डाटा बैलेंस नही है और न ही आपने अपने मोबाइल को Wifi से कनेक्ट किया हुआ है और किसी से वीडियो कॉल पर बात करना चाहते है तो इसके किसी किसी ऐप्प का उपयोग नही करना होगा।

Free Video Call कैसे करे ( बिना इंटरनेट के फ्री वीडियो कॉलिंग करने का तरीका )

Contents

अगर आपके पास 4G Phone है जो कि VoLTE Supported है तो Free Video Call Kaise Kare इसका तरीका आपके लिए ही है, कुछ स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग वाला ऑप्शन होने के बाद भी उसमे Free Video Call नही होता है, तो इसका कारण आपका डिवाइस VoLTE Supported न होना भी हो सकता है,

LTE, 2G और 3G डिवाइस से वीडियो कॉल करने के लिए JioCall App का उपयोग करना होता है, और इसके लिए भी आपके मोबाइल डाटा ऑन रखना होता है, मोबाइल इंटरनेट को बंद करने पर कॉल Disconnect हो जाएगा, लेकिन अगर आपका डिवाइस VoLTE Network को सपोर्ट करता है,

Free Jio to Jio Video Call कर सकते है इसके साथ ही आप Voice से Video Call में भी स्विच कर सकते है, Jio Sim के अलावा अगर आप दूसरी कम्पनी के सिम का उपयोग कर रहे है, मतलब की आपके डिवाइस में Airtel, VI ( वोडाफोन, आईडिया ) सिम है तो यह सिम कार्ड भी 4G होनी चाहिए, और सिम में VoLTE Calls Enable होना चाहिए ।

बिना इंटरनेट के Free Video Call कैसे करे ( Jio to Jio )

bina internet ke free video call kaise kare
  • अपने फ़ोन के Dialer को ओपन करे, और जिस भी पर्सन को फ्री वीडियो कॉल करना चाहते है उसका नंबर डायलर में लिखे, यहाँ पर आपको किसी का Jio Number ही लिखना है, इसके बाद Video Call पर क्लिक करदे।
choose sim
  • फिर आपसे सिम चुनने के लिए कहा जाएगा, आपको Jio Sim पर क्लिक करना है।

जैसे कि मैं Jio सिम यूज़ करता हूं तो मुझे दूसरे किसी के jio Number 87******34 को इस तरह लिखना होगा, इसके बाद वीडियो कॉल पर क्लिक करना होगा।

  • इसके अलावा Audio या Voice Call करते समय मे भी Free Video Call में Switch कर सकते है, इसके लिए आप जब आप साधारण कॉल पर किसी से बात कर रहे होते है, तब आपको Dialer में Mute, Keypad, Speaker, Record आदि विकल्प दिखते है जिनमेसे आपको वीडियो कॉल वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है।

Note- अगर आपके मोबाइल में जीओ सिम है और आप किसी दूसरी सिम का नंबर लिखेंगे तो आपको वीडियो कॉल ऑप्शन Show नहीं होगा, यानि सिर्फ जिओ से जिओ सिम पर ही कालिंग कर सकते है

Airtel से Free Video Call कैसे करे

एयरटेल सिम से बिना इंटरनेट के Free Video Call करने के लिए इसमें VoLTE Calls को Enable करना होता है, अगर आपका डिवाइस 5G है तो आपको 5G नेटवर्क को इनेबल करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है।

mobile se free video call kaise kare
  • अपने फ़ोन की Setting को ओपन करने के बाद Sim Card & Mobile Data पर क्लिक करे।
free video call karne ka tarika
  • इसके बाद यहां पर अपने डिवाइस के दोनों सिम दिखेगे, Sim 1 और Sim 2 इममेसे जिस भी सिम स्लॉट Airtel का Sim है, उसपर क्लिक करे।
enable volte calls
  • फिर यहाँ पर Network Settings में VoLTE Calls वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसको Enable करदे।
  • अभी अपने Phone Dialer में किसी का भी Airtel Number लिखकर उसे Free Video Call कर सकते है।
  • जब आपके डिवाइस में यह वोल्ट कॉल्स वाला ऑप्शन बंद होता है तो आप बिना इंटरनेट के न ही एयरटेल से वीडियो कॉलिंग कर सकते है और न ही उसे प्राप्त कर सकते है।

कब बिना नेट के वीडियो कॉलिंग नही कर सकते है ?

  1. आपका फोन 2G या 3G है, और उसमें वीडियो कॉलिंग वाला ऑप्शन ही नही है।
  2. फ़ोन VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट नही करना हो, और LTE हो।
  3. जिसे आप कॉल करना चाहते है उसका फ़ोन VoLTE Supported न हो।
  4. मोबाइल की सिम में वोल्ट कॉल्स डिसेबल हो।

Free Video Calling Related FAQ –

Q.1 Free Video Call Kaise Kare ?

मोबाइल से फ्री वीडियो कॉल करने के लिए किसी भी ऐप्प का उपयोग करने की जरूरत नही है बल्कि जिस तरह से आप किसी को वौइस् कॉल करते है उसी तरह ही वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है।

Q.2 Free Video Calling Karne Wala Apps Konsa Hai ?

WhatsApp, Messenger, Snapchat, Instagram आदि मैसेंजर Free Video Call करने वाले सबसे अच्छे एप्प्स है, इनसे आप चैट करने के साथ साथ वीडियो चैट भी कर सकते है, इनका उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।

Q.3 मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कैसे करे ?

अपने फ़ोन में Google Meet App से वीडियो कॉलिंग कर सकते है, यह एक Video Conference Call App है जिससे एक साथ 100 People के साथ कॉल पर बात कर सकते है।

Q.4 कंप्यूटर से वीडियो कॉलिंग कैसे करे ?

कंप्यूटर से वीडियो कॉलिंग करने के लिये Skype का उपयोग करना होता है, इसमें अपने माइक्रोसॉफ्ट खाते से लॉगिन कर सकते है।

निष्कर्ष –

4G Mobile से Free Video Call कैसे करे, वैसे तो इंटरनेट कनेक्शन होने पर किसी भी मैसेंजर से वीडियो चैट की जा सकती है, लेकिन इससे मोबाइल डाटा का भी उपयोग होता है, यानी कि जितनी जाएदा देर तक कॉल पर बात करते है उतना अधिक डाटा बैलेंस यूज़ होता है, इस तरह से हाई क्वालिटी में Video Calling करने पर कुछ ही मिनट में 20MB से 50MB डाटा स्पेंड हो जाता है,

इसलिए Mobile Data Save करने के लिये भी यह तरीका अच्छा है और कभी कभी Internet Slow होने से Call Quality भी अच्छी नही दिखती है और डिसकनेक्ट भी हो जाता है, एंड्रॉइड में बिना एप्लीकेशन के भी बहुत सारे काम कर सकते है, इसमे Dialer और Contacts के लिये ऐप्प को इनस्टॉल नही करना होता है, बल्कि यह सिस्टम ऐप्प पहले से फ़ोन में इनस्टॉल रहते है।

दोस्तो Free Video Call Ksise Kare इसका तरीका सीख ही गए होंगे, इससे अपने फ़ोन से किसी के नंबर पर फ्री वीडियो कॉल कर सकते है, इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे और नई एंड्राइड ट्रिक्स से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here