Mobile से Print कैसे निकाले ( 2 Best Printer Apps 2023 )

0
mobile se print kaise nikale in hindi

जायदातर लोग कंप्यूटर वाले काम भी अभी मोबाइल कर द्वारा करते है, Smartphone को स्मार्ट बनाने का काम Apps करते है, और यहां पर Mobile Se Print Kaise Nikale इसके लिए भी कौन कौन से ऐप्प का उपयोग किया जा सकता है यही बताने वाला हु,

अपनी फ़ाइल, डॉक्यूमेंट को सॉफ्ट कॉपी में सेव करने की अपेक्षा हार्ड कॉपी में सेव करना Better Option रहता है, क्योकि अगर कभी कंप्यूटर फॉरमेट कर देते है, या डॉक्यूमेंट वाला फोल्डर डिलीट हो जाता है, इससे आपकी महत्वपूर्ण फ़ाइल भी तरह डिलीट हो जाएगी,

इससे अच्छा मेथड Online Cloud Storage में File Save करना हो सकता है, लेकिन अगर आपको अपनी फ़ाइल को ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म में स्टोर नही करना है और न ही किसी भी क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म में अकाउंट बनाना चाहते है तो आप File या Document का Print ले सकते है, और उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते है, और यह Hard Copy कंप्यूटर फ़ाइल किज तरह Delete नही होता है।

Mobile से Print कैसे निकाले ( 2 Printer Apps 2023 )

Contents

वैसे तो कोई भी फॉर्म भरना, एडमिट कार्ड देखना, रिजल्ट देखना आदि सभी काम ऑनलाइन ही कर सकते है, लेकिन रिजल्ट, एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालकर उसका कॉपी अपने पास रख सकते है, क्योकि किसी भी दूसरे Exam Form या फॉर्म सबमिट करते समय भी Print वाली Copy ली जाती है,

मोबाइल में प्रिंट निकालने के लिए कोई भी फीचर नही मिलता है, इसलिए Mobile से Print लेने के लिए प्रिंटर ऐप्प का उपयोग करना होता है, इन ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, और कोई भी चार्ज नही देना होता है।

इन ऐप्प से आप कंप्यूटर की तरह से फोन से प्रिंट ले सकते है, और Multiple Image को एक साथ प्रिंट किया जा सकता है, और प्रिंटिंग करने से पहले फ़ोटो को एडिट भी किया जा सकता है, Printer Apps सभी प्रकार के Wifi और USB Printer को भी सपोर्ट करती है, और कंप्यूटर की तरह इसमे भी आप कितनी कॉपी लेना चाहते है इसे भी सिलेक्ट कर सकते है, और फोटोज, पेज, डॉक्यूमेंट आदि को Print किया जा सकता है।

Mobile से Print कैसे निकाले ?

  • अपने मोबाइल को सबसे पहले Printer से कनेक्ट कर लेना है, अगर आपका USB प्रिंटर है तो USB Cable का यूज़ कर सकते है, और WiFi Printer है तो मोबाइल में WiFi को ऑन करले।
tap on not selected option
  • जब आप प्रिंटर को कनेक्ट करले, इसके बाद आपको NokoPrint App को डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेना होगा, यहां पर Printer के आगे Not Selected लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे, यहा पर Wifi, Bluetooth, USB वाले आइकॉन दिखेंगे।
select printer option
  1. WiFi – अगर आपका Wifi Printer है, और तो यहां पर आपके प्रिंटर का नाम दिखने लगेगा, जिस पर क्लिक कर सकते है।
  2. Bluetooth – Bluetooth वाले आइकॉन पर क्लिक करने पर अपने Bluetooth Printer को यहां पर देख सकते है और कनेक्ट कर सकते है।
  3. USB – इस USB Icon पर क्लिक करने पर यहां पर अपना USB printer दिखने लगेगा, और इसे कनेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपका प्रिंटर इस एप्प में दिखने लगेगा, यहां पर Photos & Images, Documents, Web Pages आदि ऑप्शन दिखेंगे।
mobile se print nikalne ka app
  1. Photos & Images – अगर आप अपनी किसी भी Photo का Print निकालना चाहते है तो अपनी फोटो या इमेज को इस ऑप्शन से सिलेक्ट कर सकते है।
  2. Documents – अगर अपनी किसी भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना चाहते है, तो यहां से अपने उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर सकते है।
  3. Web Pages का Print निकालने के लिए यहां पर उस वेब पेज का URL लिख सकते है।
tap on setting icon
  • जब अपनी किसी Photo या Document को सिलेक्ट कर लेंगे, तो इस एप्प में दिखने लगेगा, इसमे बदलाव करने के लिए Setting Icon पर क्लिक करदे, इसमे Print Setting दिखने को मिल जाएगी, जैसी कंप्यूटर में मिलती है।
mobile se print kaise nikale
  1. Copies – Print की कितनी कॉपी निकालना चाहते है, यानी किसी फोटो या डॉक्यूमेंट को कितने पेज पर प्रिंट करना चाहते है उतनी Copies को यहां से सेलेक्ट कर सकते है।
  2. Pages – इसमे All ऑप्शन को ही सिलेक्ट रहने दे सकते है।
  3. Multi Page Printing – इसमें Singly सिलेक्ट होगा, अगर 1 पेज पर 2, 4, 6 फोटों को प्रिंट करना चाहते है, तो यहाँ से 2 in 1 को सिलेक्ट कर सकते है, और अपने अनुसार Multiple Page Printing कर सकते है।
  4. Double Sided Printing – अगर एक पेज की दोनो तरफ से प्रिंटिंग करना चाहते है तो इसमे One Side Only वाले ऑप्शन को बदलकर Manually को सिलेक्ट कर सकते है।
  5. Size & Layout Option – इससे पेपर का साइज और लेआउट को सेलेक्ट किया जा सकता है, इसमे Images Per Page, Image Size, Image Scaling, Margin आदि विकल्प मिल जाते है जिनको अपने हहिसाब से सिलेक्ट कर सकते है।
  6. Paper & Printing Option – यहाँ से पेपर साइज और Output Mode को सिलेक्ट कर सकते है, इसमे Paper Size में A4 सिलेक्ट होगा, यह Print निकालने के सबसे अच्छा पेपर साइज होता है, और पेपर साइज में A3, Letter आदि ऑप्शन भी दिखेंगे, जिस भी साइज में फोटो, डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना चाहते है उस साइज को सिलेक्ट कर सकते है।
  • इन सभी प्रिटिंग ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Print बटन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपका फ़ोटो, डॉक्यूमेंट प्रिंट होना स्टार्ट हो जाएगा, और कुछ ही मिनट में उसकी कॉपी को देख सकते है।

Mobile से Print निकालने वाला Apps ( 2 Best Printer Apps 2023 )

इंटरनेट पर बहुत सारे Mobile से Print निकालने वाला ऐप्प है, जिनसे कुछ ही मिनट में किसी भी Text, Image को प्रिंट किया जा सकता है, और USB OTG Cable से फ़ोन को कनेक्ट करके प्रिंटिंग कर सकते है, इससे आपको कंप्यूटर का उपयोग नही करना होता है, सिर्फ Printer और मोबाइल ही जरूरी होता है।

Epason iprint App

किसी भी समय और कही से भी Android Phone और Tablet से प्रिंट निकालने के लिए अच्छा ऐप्प है, इस ऐप्प में Photos, PDF, Microsoft Office Word और Excel File आदि को प्रिंट कर सकते है, इसमे Border दिखाना चाहते है या नही इसे भी सिलेक्ट कर सकते है, इससे निकाले गए कॉपी की क्वालिटी भी अच्छी होती है।

Mobile Printer

Mobile Print मोबाइल से प्रिंट निकालने का सबसे अच्छा ऐप्प है, इसमे मल्टीप्ल इमेज को एक साथ प्रिंट किया जा सकता है, इसमे इमेज पर टेक्स्ट को लिख सकते है और उसे क्रॉप भी किया जा सकता है।

FAQ –

Q.1 Mobile से Print कैसे निकाले तरीका क्या है ?

मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए फोन को प्रिंटर से कनेक्ट करले, इसके बाद किसी भी प्रिंटर ऐप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते है।

Q.2 मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिये क्या क्या चाहिए ?

मोबाइल, प्रिंटर और अगर आपका USB Printer है तो OTG Cable यह तीनो चीजे होने पर आप अपने फोन से ही किसी भी पेज को प्रिंट कर सकते है।

दोस्तो Mobile से Print कैसे निकाले इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here