Mobile Theme कैसे Change करे ( Apply New Theme in Mobile )

0
mobile theme kaise change kare in hindi

मोबाइल का लुक अच्छा दिखाने के लिए थीम बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योकि इससे मोबाइल का Wallpaper, Icons, Fonts आदि को एक साथ बदल सकते है, Mobile Theme कैसे Change करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, लगभग सभी स्मार्टफोन में यूज़र्स को एक जैसा Theme ही मिलता है, जो कि जायदातर लोगो को पसंद नही होता है और इससे आपके डिवाइस का लुक भी अच्छा नही लगता है

लेकिन आप चाहे तो अपने Mobile Theme को बदल कर उसकी जगह पर नया थीम लगा सकते है इससे आपके डिवाइस का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा, और वो नया जैसा दिखने लगेगा, इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स है जिनमे आपको अलग अलग तरह के थीम मिल जाते है, लेकिन यहां पर आपको बिना किसी एप्प का उपयोग किये Mobile Theme को Change करने का तरीका बताने वाला हु, क्योकी अभी लगभग सभी स्मार्टफोन में Theme वाला फीचर पहले से मिल जाता है, इसलिए अपने फ़ोन का लुक बदलने के लिए आपको किसी भी दूसरी एप्प को अपने फ़ोन में नही डाउनलोड करना होता है।

Mobile की Theme कैसे Change करे ?

Contents

कई सारे लोग सोचते है कि Mobile Theme को क्यो बदले और इससे क्या फायदा होगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब आप अपनी Mobile Theme को Change करते है तो इससे आपके फ़ोन का लुक पूरी तरह से बदल जाता है, यानी कि Fonts, Wallpaper, Icon आदि सभी बदल जाते है, वैसे अगर आपको Wallpaper को बदलना है, या Fonts को बदलना है तो इसके लिए आपको Photo या Wallpaper को गैलरी से चुनना होता है, और नए फॉन्ट को इनस्टॉल करना होता है लेकिन जब आप Mobile Theme को Change करते है तो इससे Wallpaper, Fonts आदि ऑटोमेटिकली ही चेंज हो जाते है,

यानी कि आपको अलग से Wallpaper, Fonts, Icon को Customize करने की आवश्यकता नही होती है, फ़ोन के लुक को नया बनाने ले लिए भी यह अच्छा तरीका है, मोबाइल कितना भी अच्छा क्यो न हो जब तक उसका लुक अच्छा नही होता है तब तक लोग उसे पसंद नही करते है, और फ़ोन के लुक को बेहतरीन बनाने के लिए वॉलपेपर, फ़ॉन्ट्स और एप्प आइकॉन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योकि इनसे ही डिवाइस का लुक अच्छा दिखता है, इस तरह mobile Theme को Change करके अपने फ़ोन के लूक को अट्रैक्टिव बना सकते है,।

Mobile Theme कैसे Change करे ( Without App )

जैसा कि मैने बताया कि एंड्राइड मोबाइल के लिए प्लेस्टोर पर Theme बदलने के किये हज़ारो की संख्या में एप्प उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपनी Mobile Theme को Change कर सकते है लेकिन यहां पर आपको किसी भी एप्प के बारे में नही बताने वाला हु क्योकी बिना किसी एप्प के भी फ़ोन की Theme को बदला जा सकता है, इसके लिए जायदातर डिवाइस में ऑप्शन होता है, और थीम अलग अलग कैटेगिरी में होती है

जिनमेसे आप अपनी पसंद की Theme को सेलेक्ट करके अपने फ़ोन में सेट कर सकते है और इससे फ़ोन को सुंदरता को अधिक बढ़ा सकते है, यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी थीम जो आपको Theme Store पर मिलती है वो सभी फ्री नही होती है बल्कि उनमें पेड थीम भी होती है, लेकिन यहाँ पर आपको फ्री थीम को फ़ोन में इनस्टॉल कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु और यहा पर 2 तरीके बताने वाला हु जिनमेसे किसी भी मेथड का यूज़ कर सकते है।

Mobile Theme कैसे Change करे और बदले

tap on home screen and lock screen option
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Setting को ओपन करना है, इसके बाद यहां पर आपको Home Screen & Lock Screen वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
tap on themes option
  • इसके बाद यहां पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको Themes वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
mobile theme kaise badle
  • यहां पर आपको अपनी मोबाइल की Theme दिखने लगेगी, और यहां पर कई सारे थीम दिखेगी, इनमेसे जिसको भी अपने डिवाइस में सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
mobile theme kaise change kare
  • और उसके बाद Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

इस तरह नया Mobile Theme सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा, जिसे बदल भी सकते है।

Mobile में नया Theme install कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Theme Store को ओपन करे।
  • यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Themes वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और यहां पर Collection, Latest आदि ऑप्शन मेसे Free Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको कई सारी थीम्स दिखेगी, इनमेसे जिसको भी अपने डिवाइस में सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करे, और फिर Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Mobile Theme कैसे Change करे, मोबाइल की थीम को बदलने से डिवाइस का होम स्क्रीन वॉलपेपर और लॉक स्क्रीन वॉलपेपर बदल जाता है, एप्प आइकॉन का स्टाइल और साइज भी बदल जाता है और मोबाइल का टेक्स्ट साइज और स्टाइल भी बदल जाता है क्योकी फ़ोन में नया फॉन्ट इनस्टॉल हो जाता है, इससे डिवाइस की सुंदरता और भी अधिक बढ़ जाती है, जब आप Mobile Theme Change कर लेते है तो Home Screen बहुत ही Attractive दिखने लगती है, और App Icon भी Stylish दिखने लगते है और Lock Screen में भी बदलाव कर सकते है,

सरल शब्दो मे कहा जाए तो आप अपने मोबाइल की Home Screen को Customize करना चाहते है यानी कि Fonts, Wallpaper आदि को बदलना चाहते है तो Theme Change कर सकते है, इसके लिए आपको अपने डिवाइस में किसी भी दूसरी एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है, वैसे तो मोबाइल के लिए कई सारे Launcher App भी उपलब्ध है जिनको इनस्टॉल करके फ़ोन को नया लुक दे सकते है, लेकिन अगर आप अपने डिवाइस के लांचर को नही बदलना चाहते है तो सिर्फ Mobile Theme को बदल सकते है, इससे आप अपने डिवाइस के System App के साथ ही दूसरे Install App के भी Icon को Customize कर सकते है और उन्हें और भी अच्छा बना सकते है, नया थीम इनस्टॉल करने से फ़ोन फ़ास्ट भी हो जाता है लेकिन यह आपकी फ़ोन की Ram और इंटरनल स्टोरेज पर डिपेंड करता है अगर आपकी डिवाइस का रैम और इंटरनल स्टोरेज अच्छा है तो आप बड़ी साइज की थीम भी अपने डिवाइस में डाउनलोड करते है तो भी आपका डिवाइस फ़ास्ट काम करता है।

दोस्तो Mobile Theme कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, नयी पोस्ट की नोटिफिकेशन फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here