Mobile में Word Typing Speed Fast कैसे करे ? टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं

0
mobile ki typing speed fast kaise kare in hindi

कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस में आप जब टेक्स्ट टाइप करते है तो आप कितनी जल्दी टेक्स्ट को टाइप करते है, यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योकी अभी जायदातर काम को करने के लिये कंप्यूटर और मोबाइल का यूज़ होता है, और किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करते है तो जायदातर जॉब के लिए कंप्यूटर टाइपिंग भी कराई जाती है, जिसमे आपकी टाइपिंग स्पीड भी देखी जाती है, इसी तरह मोबाइल में भी आप अगर किसी से Chat करते है, या कोई Notes लिखते है, या सोशल मीडिया साइट पर कोई पोस्ट लिखते है तो आपकी Typing Speed अच्छी है तो आप Text को कम समय मे लिख सकते है,

वैसे तो मोबाइल में आप कितनी जल्दी कोई भी टेक्स्ट लिखते है, यह जाएदा महत्वपूर्ण नही है, क्योकि किसी भी जॉब के लिए मोबाइल टाइपिंग नही पूछी जाती है, लेकिन जायदातर लोग अपने सभी काम जैसे कि ऑनलाइन रिचार्ज, शॉपिंग और पेमेंट आदि के लिए फोन का उपयोग ही करते है, इसलिए अगर आप Mobile की Word Typing Speed Fast होगी तो आप कितने भी बड़े टेक्स्ट को कुछ ही मिनट में लिख पाएंगे, और इससे आपका टाइम भी कम स्पेंड होता है ।

Mobile की Typing Speed Fast कैसे करे ?

Contents

कंप्यूटर में Typing Speed को बढ़ाने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर है, लेकिन अगर आप मोबाइल में Word Typing Speed Fast करना चाहते है तो इसके लिए भी बहुत सारे एप्प्स है, मोबाइल में स्क्रीन पर ही कीबोर्ड होता है, और जब आप कोई Notepad या Document को ओपन करते है तो आपको Mobile Screen पर Keyboard दिखने लगता है, जिससे की आप कोई भी Text लिख सकते है, जिस तरह कंप्यूटर में On Screen Keyboard रहता है,

उसी तरह ही मोबाइल का Keyboard रहता है, फ़ोन में कीबोर्ड चेंज करने वाला भी ऑप्शन मिल जाता है, इसी तरह इसमें आप Hindi भाषा वाला कीबोर्ड भी यूज़ कर सकते है जिससे कि आप हिंदी भाषा मे भी टेक्स्ट लिख सकते है, Mobile में Typing Speed Fast करने का सबसे अच्छा तरीका है की अधिक से अधिक Text को टाइप करना यानी कि जब आप जाएदा से जाएदा Text को टाइप करते है तो ऑटोमटिकॉली ही आपकी मोबाइल की टाइपिंग स्पीड भी बढ जाती है।

Mobile की Word Typing Speed Fast कैसे करे ? टाइपिंग Speed कैसे बढ़ाये

Mobile में Typing Speed बढ़ाने के लिये यहां पर 2 Apps के बारे में बताने वाला हु, इनमें आप WPM ( Word Per Minute ) देख सकते है, यानी की आप 1 मिनिट में कितने वर्ड टाइप करते है यह देख सकते है, यह एक अच्छा तरीका है जिससे की आपको अपनी टाइपिंग स्पीड के बारे में पता चल जाता है और उसे Improve भी कर सकते है, और आपको English के अलावा Hindi, Gujarati आदि भाषायों को चुनने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है,

कई सारे लोग मोबाइल से हिंदी टाइपिंग करते है तो आप अपनी Hindi Typing Speed को बढ़ाने के लिए भी एप्प का यूज़ कर सकते है, और आपको अगर मोबाइल में Game खेलना अच्छा लगता है तो Word Game खेलकर भी अपनी टाइपिंग को Fast कर सकते है, इस एप्प में यूज़र्स को Word Search, Word Scrolling आदि ऑप्शन मिल जाते है।

Mobile की Typing Speed Fast कैसे करते है ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Typing Speed Test नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
select language
  • इस एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहां पर आपको Language वाले ऑप्शन में English सेट दिखेगी, जिसको बदल भी सकते है, यानी कि आप language में English की जगह पर Hindi, Gujarati, Marathi आदि जिस भी भाषा की Typing Speed Fast करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर सकते है, और उसकी Practice कर सकते है।
mobile ki typing speed fast karne ka tarika

1.Character Practice – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप Character Type करने की Practice कर सकते है, इससे आपको कीबोर्ड के words को याद रखने मदद मिलती है, यानी कि आप इससे आप कीबोर्ड को याद कर सकते है और जल्दी से Text Type कर सकते है।

2.Word Practice – एक एक शब्दो को लिखने से भी आपकी टाइपिंग स्पीड Improve होती है, यहां पर आपको Speed और Accuracy आदि ऑप्शन भी दिखते है जिससे की आप 1 मिनट में कितने शब्दो को लिखते है देख सकते है, और आपने कितने शब्द सही टाइप किये और कितने गलट टाइप किये है, यह भी चेक कर सकते है।

3.Sentence Practice – Character और Words की practice करने के बाद Sentence की Practice करे, इसके आपको वाक्य को लिखना होता है, इससे Paragraph रहता है, जिसको टाइप करने होता है और आपने पैराग्राफ में कितने शब्दो को सही लिखा है और कितने शब्द गलट लिखे इसे भी Check कर सकते है।

4.Number Practice – Mobile Typing Fast करना सीख रहे है तो आपको Number को भी जल्दी टाइप करना आना चाहिए, इस ऑप्शन में सिर्फ आपको Number ही दिखते है, जिनको लिखना होता है।

5.Free Hand – इस ऑप्शन से आप कुछ भी टाइप कर सकते है, यानी कि आप जो भी लिखना चाहते है वो लिख सकते है, और मिनट में कितने वर्ड टाइप किये देख सकते है।

6.Give A Text – जब आप इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके अपनी Typing Speed Fast करले, तब आप Test दे सकते है इससे आपको पता चलता है कि आप कितने Word Per Minute में टाइप कर सकते है।

7.Test History – आपने जितने भी टेस्ट दिए है उन सभी को यहां से देख सकते है।

Mobile Typing Speed कैसे बढ़ाएं ?

  • अपने मोबाइल में Word Typing Game को डाउनलोड और इनस्टॉल करले।
  • इसके बाद इस एप्प को ओपन करे, यहां पर Word Connect, Word Find, Word Battle आदि ऑप्शन दिखेगे।
  1. Word Connect में आपको शब्दो को जोड़ना होता है, यानी कि आपको कुछ Character दिखते है जिनको जोड़कर आपको एक वर्ड बनाना होता है।
  2. Word Find में आपको शब्द को खोजना होता है, यहां पर आपको कुछ शब्द मिलते है, जिनसे की आपको Word को Find करना होता है।

इस तरीके से इस एप्प में भी आपको कई सारे ऑप्शन मिल है जिनसे की आप अपनी Typing Speed Fast कर सकते है, और यह एक Word game है जिससे कि आप गेम खेलते हुए भी टेक्स्ट टाइप करने की गति को बड़ा सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile की Typing Speed Fast कैसे करे, यहां पर आपको 2 एप्प्स के बारे के बताया है जिनका यूज़ करके आप मोबाइल से टेक्स्ट टाइप करने की स्पीड को बढ़ा सकते है, जब भी जब फेसबुक मैसेंजर , व्हाट्सएप्प आदि पर किसी से चैट करते है या कोई Text मैसेज लिखते है तो आपकी Typing Speed Fast है तो बड़े टेक्स्ट को लिखने भी कम समय लगता है, और आप अपने दोस्तो के साथ भी अच्छे से चैट कर सकते है।

दोस्तो Mobile की Typing Speed Fast कैसे करे इसके बारे मे सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here