Mobile Virus Kya Hai ? Android Phone Se Virus Kaise Nikale Ya Hataye

0
mobile virus kya hai aur android phone se virus kaise nikale

दोस्तो अगर आपके पास भी Android Phone है और वो पहले से बहुत जाएदा slow काम कर रहा है तो उसमे mobile virus हो सकता है वैसे तो mobile slow होने के और भी बहुत से कारण हो सकते है लेकिन अगर आपके phone में virus आ जाता है तो वो आपके device को slow कर देता है।  अगर आप बहुत जाएदा internet surfing करते है और अपने mobile में किसी भी website को open कर लेते है

तो कुछ website में भी virus हो सकते है इसके अलावा unknown sources से third party app को download करने पर, phone root करने पर, Unwanted link पर क्लिक करने पर, जाएदा antivirus app का इस्तेमाल करने पर आदि वजह से आपके phone में virus आ सकता है

Mobile Virus क्या है ? हिंदी में

Contents

Virus एक ऐसा program होता है जो हमारे device को खराब करने के लिए बनाया जाता है। virus के full form की बात करे तो इसका पूरा नाम vital information resources under seize होता है virus programming language से बना होता है और हमारे computer और mobile के data को हानि पहुंचाने के लिए बनाया जाता है।

Mobile में Virus है या नही कैसे Check करे

अगर आपका भी same question है कि आपके mobile में virus कैसे check करे या पता कर तो ये बहुत ही आसान है। यहां में आपको इसके लिए 5 tips बता रहा।

1. आपके mobile की speed बहुत जाएदा slow हो गयी है और वो बार बार hang हो रहा हो।

2. आपके mobile में internet enable करने पर बार बार  ads ( advertisement) दिख रहे हो।

3. Mobile की किसी भी app automatically run होने लगे। और background में चलने वाली apps भी automatically close हो जाए।

4. Mobile का data जैसे photo, video, files automatically delete हो रहे हो।

5. Phone की सभी apps का automatically stopped हो जाना या app stopped error आना आदि

दोस्तो अगर इन 5 मेसे किसी वही तरह की problem आपके smartphone में भी हो रही है तो समझ जाए की आपके mobile में virus आ गया है।

Android Mobile से Virus कैसे हटाये ? Remove कैसे करे।

वैसे तो android phone से virus हटाने के लिए बहुत से antivirus apps है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम apps ऐसे है जो सही से काम करते है। इसलिए यहां पर में जो mobile से virus निकालने का तरीका बताने वाला हु उसमे antivirus app के साथ साथ और भी बहुत से तरीके बताने वाला हु। जिनका इस्तेमाल करके आपका phone बिल्कुल new हो जाएगा यानी नए phone जैसा कि काम करने लगेगा।।

Mobile Virus कैसे निकाले ? Step By Step जाने

यहां पर में आपको mobile virus हटाने के एक या दो नही बल्कि 5 ऐसे तरीके बताने वाला हु जिनका इस्तेमाल करके कुछ ही मिनट में phone से virus को हटाया जा सकता है।

1. Mobile Virus को Antivirus से Remove करे ?

ये mobile के virus हटाने के popular तरीके मेसे एक है सभी लोग इस method का इस्तेमाल करते है अगर आपको लग रहा है कि आपके phone में कोई virus या malware है तो आप antivirus app का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन अब बहुत से लोगो का एक सवाल रहता है कि कोनसी mobile से virus साफ करने का अप्प्स सबसे best है तो वैसे तो google play store पर आपको बहुत सारे antivirus apps मिल जायेंगे लेकिन यहां में आपको सिर्फ 2 ही apps के बारे में बारे में बताने वाला हु जो most popular है।

360 Security – Antivirus Free

लगभग सभी mobile user 360 security app का इस्तेमाल करते है ये एक बहुत ही popular antivirus app मेसे है जिसमे हमे बहुत सारे feature मिलते है 360 security app के features की अगर बात की जाए तो इसमे हमे security & antivirus, junk cleaner, speed booster, multi function lock screen, call & sms filter, app manager, fingerprint lock आदि features मिलते है।

ये आपके mobile में installed होने वाली app को scan करता है इसमे app manager भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके installed apps को sd card में move कर सकते है।

Download 360 Security

Super Security

Super security भी एक popular antivirus app है जो mobile से virus हटाने में मदद करता है। इसमे भी आपको बहुत से feature जैसे device security & virus protection, junk cleaner, android phone booster, app lock आदि मिलते है super security को 1 millions से जाएदा लोग download कर चुके है और इस app की rating भी बहुत ज्यादा अच्छा है।

Download Super Security

2. Unnecessary और Unwanted Apps को Uninstall करे

जैसा कि android user को पता ही होगा कि हमे android phone में google play store app मिलता है जिसमे हमे बहुत सारे apps मिलते है लेकिन फिर भी जायदातर लोग third party site से app install करते है अगर आप भी ऐसा ही करते है तो ये आपके phone में virus आने की सबसे बड़ी वजह हो सकती है

क्योकि unknown sources से जो app अपने phone में install कर रहे हो उस app में virus भी ही सकते है और वो आपके device में आकर उसे हानि भी पहुंचा सकते है। इसलिए जिन भी apps को आपने third party site से download किया है उन्हें uninstall करदे। और जो app आपके लिए जरूरी नही है या बिना वजह ही कोई app phone में installed की है तो उस unnecessary app को भी uninstalled करदे।

3. Phone की Junk Files को Clean करे

phone में virus होने पर ही वो slow नही होता है जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि mobile slow होने के और भी बहुत से reason हो सकते है। internet का इस्तेमाल करने पर और apps का use करने पर बहुत सी junk files बन है जो हमारे device को slow कर देती है और वो hang होने लगता है तो same problem आपकी है तो c cleaner app को try करके देख सकते है। c cleaner एक popular cleaner app है जिसका इस्तेमाल करके phone की junk files को clean कर सकते है और उसकी speed बढ़ा सकते है।

4. Phone को Restart या Reboot करे

ये तरीका सभी लोग इस्तेमाल करते ही है क्योकि कभी कभी virus से नही ही बल्कि background process और running apps की वजह से भी mobile hang होने लगता है इसलिए आपको ये method भी follow करना चाहिय mobile को reboot करने के लिए power button को थोड़ी देर तक hold करे फिर reboot या restart option दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

5. Mobile को reset करके Virus हटाये

अगर आपने ऊपर बताये इन 4 तरीकों को इस्तेमाल कर लिया है और अभी भी mobile virus delete नहीं हुआ है तो फिर सिर्फ एक option smartphone reset करने का रह जाता है इससे phone का सारा data delete हो जाता है और उसी के साथ मे virus भी remove हो जाते है।

Phone को reset करने से पहले उसके all data जैसे image, video, photo आदि का backup जरूर लेले क्योकि reset करने पर mobile का सारा data delete हो जाएगा। इसके बारे में मैंने पहले ही बता चुका हूं कि android phone को reset कैसे करते है इसकी post यहां से read कर सकते है।

दोस्तो Mobile Virus कैसे निकाले, How to Remove Virus In Android Phone वाली ये जानकारी आपके लिए useful रही तो इसे अपने friends के साथ social media sites पर share जरूर करे और ऐसी और भी internet से related post को daily read करने के लिए हमारी site पर visit करते रहे। और नयी पोस्ट की जानकारी अपने ईमेल पर प्राप्त करने के लिए हमारी साइट को subscribe करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here