Moj App Followers & Fans कैसे बढ़ाये ( Increase Moj Fans 2022 )

0
moj app followers kaise badhaye

शार्ट वीडियो का क्रेज बढ़ता देखकर इंटरनेट पर Short Video Apps की संख्या भी बढ़ गयी है और हर दिन नए शार्ट वीडियो भी लांच होते रहते है, लेकिन उनमेसे कुछ ही एप्प्स ऐसे होते है जो लोकप्रिय होते है, इस अर्टिकल में आपको Moj App Followers बढ़ाने का तरीका बताने वाला हु, अपने टैलेंट को लोगो को दिखाने के लिये Short Video Platform बहुत ही बढ़िया तरीका है,

क्योकि इससे आप आसानी से शार्ट वीडियो के द्वारा अपने टैलेंट को लोगो को दिखा सकते है, Moj App में 15 सेकंड के वीडियो बनाकर उसमे अपना टैलेंट दिखा सकते है, इसके यूज़र्स की संख्या लाखो में है, इसलिए अगर आप ऐसा कंटेंट बनाते है जो कि लोगो को पसंद आता है तो वो लोग आपके Moj App Followers बन जाते है,
और किसी भी प्लेटफार्म पर फेमस होने के लिए Followers होना महत्वपूर्ण होता है जितने अधिक आपके अकाउंट के Followers होते है उतने ही अधिक फेमस होते है।

Moj App पर Followers कैसे बढ़ाये ?

Contents

अगर आपने Moj App में Account बना लिया है और उसपर वीडियो भी पोस्ट करते है, फिर भी आपके moj App Followers नही बढ़ रहे है तो इसका कारण वीडियो पर कम व्यूज आना भी हो सकता है, जब आपका Short Video अधिक लोगो को दिखता है तभी उनमेसे कुछ लोग आपके अकाउंट को फॉलो करते है इसके विपरीत अगर आपके वीडियो पर व्यूज ही कम आ रहे है तो आपके Moj App Followers भी नही बढेगे, इज़लिये Followers बढ़ाने से पहले आपको Moj App में Video पर Views बढ़ाने होंगे,

जब आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ने लगेंगे तो Followers भी बढ़ने लगेंगे, इसके लिए कंटेंट की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, आपका बनाया कंटेंट अच्छा होगा दुसरो से अलग होगा तभी लोग उसे पसंद करेंगे, अगर आप किसी से मिलता जुलता कंटेंट बनाते है तो लोग उसे पसंद नही करते है इसी के साथ आपको Trending Topics पर वीडियो पोस्ट करना चाहिए, कुछ लोग ऐसे ही किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहते है

इसलिए उनके अकाउंट पर Followers नही बढ़ते है, कई सारे Short Video Apps का Algorithm एक ही तरह का होता है, वो उसी Video को Boost करते है जिसको लोग जाएदा पसंद करते है और जिन वीडियो को लोग पसंद नही करते उनपर व्यूज भी कम आते है, इसलिए moj App Followers बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने का प्रयास करना चाहिए, अपने टैलेंट के हिसाब से singing, Dancing आदि किसी भी कैटगिरी से संबंधित वीडियो बनाकर उसे लोगों के साथ मे साझा कर सकते है।

Moj App Followers & Fans कैसे बनाये ? मौज एप्प में फेमस कैसे हो

मौज एप्प पर फेमस होने के लिए फ़ॉलोवेर्स बढ़ाना आवश्यक होता है, लेकिन Moj App Followers कैसे बढ़ाये जाते है इसके बारे में जाएदा लोगो को जानकारी नही होती है, इसलिए यहां पर आपको Moj App के फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के 5 तरीकों के बारे में बताने वाला हु, जिनका उपयोग करके आप अपने अकाउंट पर अधिक फ़ॉलोवेर्स प्राप्त कर सकते है, आपने कई सारे लोगो के Moj App के अकाउंट पर लाखों की संख्या में Followers देखे होंगे, क्योकि उनके वीडियो पर भी लाखों की संख्या में व्यूज आते है, ऐसा इसलिए क्योकि उनके बनाये कंटेंट को लोग पसंद करते है, और देखते है, मौज एप्प में 15 सेकंड के वीडियो में अपना टैलेंट दिखा सकते है, लोगों को आपका टैलेंट अच्छा लगता है तो आपके बनाये कंटेंट को पसंद भी करते है।

moj app par followers kaise badahye

Moj App Followers कैसे बढ़ाये – 5 तरीके

1. Use Original Video Ideas

कई सारे लोग दुसरो लोगो की तरह ही वीडियो बनाते रहते है इसलिए उनके कंटेंट को जायेदा लोग पसंद नही करते है,अगर आप moj App Followers बढ़ाना चाहते है तो आपको यूनिक कंटेंट बनाना चाहिए जो कि दूसरों से अलग हो, और आप कुछ अलग idea लगाकर कंटेंट बनाये, जो कि इंट्रेस्टिंग हो, क्योकी एक ही प्रकार के वीडियो देखना किसी को भी अच्छा नही लगता है, इसलिए अगर आप किसी Music या Dialogue के साथ मे कंटेंट बना रहे है तो उसमे कुछ अलग करने का प्रयास करे जो कि लोगो को पसंद आये, इस तरह से अगर आप यूनिक कंटेंट बनाते है जो लोगो को पसंद आता है तो वो ऐसी और कंटेंट को देखने के लिए आपकी प्रोफाइल पर भी विजिट करते है और आपको फॉलो भी करते है।

2.Complete Your Moj Profile ( Profile Picture, Bio )

Moj App में Followers बढ़ाने के लिए प्रोफाइल कम्पलीट होना भी आवश्यक है, क्योकि जब भी कोई यूज़र्स आपको फॉलो करने की सोचता है तो आपकी प्रोफाइल पर भी विजिट करता है, और उसे आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तभी वो आपको फॉलो करता है, Moj App में Profile Information में Name, Username, Bio, Gender, Date Of Birth आदि को भरना होता है, और अगर आप अपनी प्रोफाइल को पूरा भरते है तो इससे आपकी Moj App की Profile और भी अच्छी दिखने लगती है, Moj App में अच्छी प्रोफाइल पिक्चर लगाकर Followers को बढ़ा सकते है, इसी के साथ ही अपने बारे में कुछ जानकारी लिखना चाहते है तो BIO में लिख सकते है और लोग आपके अकाउंट को आसानी से खोज सके इसके लिए अच्छा यूजरनाम बना सकते है।

3.Participate Moj Challenges & Trends

Moj App में नई नई प्रतियोगिता होती रहती है जिनमे भाग लेकर आप अपने Moj App Followers को बढ़ा सकते है, यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिससे कि आपके अकाउंट पर तेजी से फ़ॉलोवेर्स बढ़ते है, ये Challenges अलग अलग नाम से होते है जिनको आप सर्च ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते है अभी भी Moj App में Moj Next Punjab Star, Wedding Season, Learn On Moj, Grow With Moj आदि कई सारे Challenges चल रहे है जिनमें Participate कर सकते है, आपको जिस भी प्रतियोगिता में भाग लेना है सिर्फ उसके हैशटैग का उपयोग करना होता है और उससे संबंधित वीडियो बनाना होता है,

इसके अलावा आप Moj App के Search Icon पर क्लिक करते है तो आपको सभी Challenges &Trends दिखते है, जिस भी पार्टिसिपेट करना चाहते है उस Challenges पर क्लिक कर सकते है इसके बाद आपको Participate Now वाला ऑप्शन दिखता है इस ऑप्शन पर क्लीक करके प्रतियोगिता को भाग ले सकते है।

4.Make Duet Video With Popular Creator

Moj App में Duet Video बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे की आप किसी दूसरे क्रिएटर के वीडियो के साथ में अपना वीडियो बना सकते है, यह एक बहुत ही बढ़िया फीचर है जिससे कि आप Moj App Followers को बढ़ा सकते है, आपने कई सारे लोगों के डुएट वीडियो पर लाखो की संख्या में व्यूज देखे होंगे, अगर आप भी किसी के साथ में डुएट वीडियो बनाते है और लोगो को आपका कंटेंट अच्छा लगता है तो उसे पसंद भी करते है, इसकी खास बात यही होती है कि आपके वीडियो के साथ मे उस क्रिएटर का वीडियो भी दिखता है जिसके साथ मे आपने डुएट किया है, अगर आप किसी पॉपुलर क्रिएटर के साथ मे कोई Duet Video बनाते है तो उसपर व्यूज आने के अवसर बढ़ जाते है, और जब आपका कंटेंट अधिक लोग देखते है तो फॉलो भी करते है।

5.Post High Quality Video

Moj App Followers बढ़ाने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है,क्योकि वीडियो की क्वालिटी जितनी अच्छी होती है वो उतना ही अच्छा दिखता है, Low Quality Video की तुलना में High Quality Video को अधिक लोग पसंद करते है,इसलिए आपको High Quality में Video Record करना चाहिए, ऐसा नहीं कि सिर्फ DSLR Camera से ही High Quality Video को रिकॉर्ड किया जा सकता है, बल्कि अभी कई सारे मोबाइल में भी High Quality में Full Hd और 4k Video Recording करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसमे Resolution, Frame rate बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होता है, क्योकी जितना अधिक Resolution और Frame होता है, Video की Quality उतनी ही अधिक बेहतर होती है, इस तरीके से Moj App Followers बढ़ाने के लिए आपकी कंटेंट की क्वालिटी भी अच्छी होना आवश्यक है।

निष्कर्ष –

Moj App Followers कैसे बढ़ाये, इन तरीकों का उपयोग करके आप Moj App में 10K से 50K और इससे अधिक फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है, किसी भी Short Video App में लोकप्रिय होने के लिए रेगुलरली वीडियो पोस्ट करनी होती है, ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करे और कमेंट का रिप्लाई करे, Hashtag को उपयोग करने के कई सारे फायदे होते है, जिस हैशटैग को आपने यूज़ किया है उस हैशटैग से रिलेटेड कोई सर्च करता है तो उसे आपका कंटेंट भी दिखता है, इससे फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है।

दोस्तो Moj App Followers कैसे बढ़ाये सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here