Mouthshut Android App से पैसे कैसे कमाए तरीका हिंदी में

8
mouthshut android-app se paise kaise kamaye in hindi

Mouthshut क्या है,Mouthshut App से पैसे कैसे कमाए  हेल्लो फ्रेंड्स पैसे कमाने के बहुत से अप्प्स और साइट्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमें से 95% साइट्स या अप्प्स Scam या fake है जो payment नहीं कर करती है

आपने बहुत सी money making apps देखि होगी जो apps installed करने पर, वीडियो देखने पर आदि टास्क पूरा करने पर पैसे देती है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स होती है जो भरोसेमंद होती है और पेमेंट करती है

क्योंकि जायदातर अप्प्स हमसे Task Complete करा लेती है और फिर पेमेंट भी नहीं देती है  लेकिन आज में आपको ऐसी एप्प के बारे में बता रहा हु जिसपर मैं भी वर्क कर रहा हु एंड ये एक real app है. इस्सके बारे में मैं आपको डिटेल में बताता हु की मॉउंटशूट क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है

Mouthshut App क्या है ? In Hindi

Contents

Mouthshut App एक money making android app  है जिसमे हमे product के reviews देने होते है इसपर आपको बहुत से प्रोडक्ट, ब्रांड्स, सर्विस आदि दिख जाएंगे आप किसी पर भी अपना रिव्यु दे सकते है लेकिन मेरा suggestion है की आपको जिन प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हो या उन प्रोडक्ट को आपने भी इस्तेमाल किया हो

उसी पर अपना रिव्यु दे क्योंकि अगर आप ऐसे प्रोडक्ट पर रिव्यु देंगे जो आपने खुद भी इस्तेमाल किया है तो दूसरों को आपके द्वारा दिया गया रिव्यु पसंद आएगा और वो उसको लाइक भी करेंगे.

Mouthshut में category में आपको  बुक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, हेल्थ एंड ब्यूटी, कम्प्यूटर्स, मोबाइल एंड इंटरनेट आदि सभी प्रोडक्ट्स & ब्रांड्स दिख जाते है इनमेसे आप अपनी पसंद के किसी भी केटेगरी के प्रोडक्ट को choose कर सकते है

और उसपर रिव्यु दे सकते है और आप जो रिव्यु दे रहे है वो english में होना चाहिए अगर आप हिंदी में reviews देते है तो वो approved नहीं होगा.

mouthshut एप्प गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जायगी और इस एप्प की रैंकिंग अच्छी है और ये एक trusted एप्प है  अगर हम किसी एप्प या साइट पर वर्क करे और वो हमे पय नहीं करे तो हमको बहुत बुरा लगता है इस्सलिये हमे ट्रस्टेड एप्प या साइट पर वर्क ही करना चाइये 

 Mouthshut App में अकाउंट कैसे बनाये

सबसे पहले आप Mouhshut की साइट पर जाये और अपनी सारी डिटेल सही सही डेल जैसे ईमेल पासवर्ड नाम ेट्स अब आप अपने एंड्राइड मोबाइल में mouthshut अप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल करे वह आपको सिग्न इन पर क्लिक करना है और जो ईमेल और पासवर्ड आपने मौतशुत की साइट में डाले है वो डालना फिर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा

Mouthshut App से पैसे कमाए ?

Mouthshut App  से पैसे कमाना सबसे आसान(easy \) है इसमे हुमको प्रत्येक रिव्यु पर 40-50  MS पॉइंट मिलते है 1MS पॉइंट इंडियन रुपया में 1 रुपया का होता है आप सोचिये की अगर आपने 5 -6 रिव्यु भी किये तो आपके 27MS पॉइंट हुए जो इंडियन रुपया में २90 रुपया होंगे

इससे आप डेली 290 रुपया के करीब या उससे जायदा भी कमा सकेंगे ये आप पर डिपेंड करता है की आप कितने रिव्यु करते है और एक बात 1 रिव्यु में 240 शब्द होनी चाइये और आप कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते उम्मीद है आप समझ गए होंगे

 पेमेंट कब और कैसे मिलेगी ?

जितना आसान mouthshut में वर्क करना है उससे आसान mouthshut से पेमेंट लेना है जब आपके 1000 MS पॉइंट मतलब 1000 रूपी हो जायगी अब मैं आपको डेअटल में बता देता हूँ जिससे आपको पेमेंट लेने में कोई दिक्कत न हो जब आपके 1000 MS पॉइंट हो जाये तब Redeem पर जाकर आपको 2 डॉक्यूमेंट अपलोड करनी है

1st आधार कार्ड या पैनकार्ड और 2nd बैंक पासबुक की कॉपी  जब आप इन दोनों डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देंगे तो आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा और आपके पैसे आपके बैंक खाता में आ जायगी

अगर आपको Mouthshut app से पैसे कैसे कमाते है ये पोस्ट अच्छी लगी और आप ऐसी और भी ऍप या साईट के बारे में जानना चाहते है जो भरोसेमंद है और जिनसे हम आसानी से पैसे कमा सकते है तो ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और अगर आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट करना न भूले और इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर जरूर करे

8 COMMENTS

  1. Muhammad Abrar aapko review essi app mouthshut par karna hai, or aapko har review ke 50 se 60 rupey milege, agar aapke pass android mobile hai, to aap usme mouthshut app google playstore se download kare, nahi to aap apne computer me mouthshut.com par jakar bhi review de sakte hai

    • shaarif ji ab mouthshut app me problem aa gayi hai matlab ye app ab trusted nahi raha or bhut se log jo iss app se refer kar rahe hai unhe point nahi mil rahe hai issliye ab aap iss app ke bulkar dusre apps paise kamane ka try kar sakte hai. and isske liye aap hamari earn money internet wali post read kare…

    • shaarif ji ab mouthshut app me problem aa gayi hai matlab ye app ab trusted nahi raha or bhut se log jo iss app se refer kar rahe hai unhe point nahi mil rahe hai issliye ab aap iss app ke bulkar dusre apps paise kamane ka try kar sakte hai. and isske liye aap hamari earn money internet wali post read kare…

    • adil bro ab mouthshut app work nahi karta hai yani ab ye app scam ho gaya hai issliye aap isse kuch bhi earn nahi kar sakte hai. aap agar online earning karna chahate hai to humari earn money internet hindi category wali post read kar sakte hai..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here