My Jio App से दूसरा Jio Number Recharge कैसे करे और नंबर लिंक्ड करे

0
my jio app se dusra jio number recharge kaise kare in hindi

My Jio App से दूसरा Jio number Recharge कैसे करे, जिओ नंबर रिचार्ज कैसे करते है, दोस्तो अगर आप भी जिओ सिम यूज़र्स है और अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज करना चाहते है तो इसी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु, आप मेसे बहुत से लोग अपना jio number recharge करने के लिए my jio app को यूज़ करते होंगे लेकिन वहां पर कुछ लोग सिर्फ अपने उसी नंबर पर रिचार्ज करते है जिससे app में account बनाया होता है लेकिन आप अपने दूसरे नंबर पर भी my jio app से रिचार्ज कर सकते है

और ये बहुत ही आसान है इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होता, आप मेसे बहुत स लोग अगर जिओ फ़ोन में अगर कोई रिचार्ज paytm, freecharge आदि से करते होंगे तो उसमें बताता होगा कि प्लान उस नंबर पर उपलब्ध नही है

लेकिन वही रिचार्ज प्लान से आप my jio app से रिचार्ज कर पाते है तो jio phone यूजर के लिए और जिन लोगो को जिओ app से अपने नंबर पर रिचार्ज करना अच्छा लगता है उनके लिए में आपको इस पोस्ट में my jjo app से दूसरे Jio number recharge कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु।

My Jio App Se Jio Number Recharge Kaise Kare ?

Contents

अगर आप जिओ सिम यूजर है तो आप my jio app के बारे में जानते ही होंगे, इसमे आपको बहुत सारे फीचर मिलते है जैसे आपके नंबर पर कोनसा रिचार्ज प्लान एक्टिव है वो चेक कर सकते है उसकी वैलिडिटी देख सकते है और आपको अपने प्लान में जितना डाटा मिलता है कितना डाटा स्पेंड हुआ है और कितना डाटा बचा है वो भी यहां पर देख सकते है

ऐसे ही और भी बहुत से फीचर है जो इस एप्प में आपको मिल जाते है, my जिओ app से अभी आप upi के माध्यम से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है, बहुत से लोग अपने jio number recharge करने के लिए इसकी एप्प का ही इस्तेमाल करते और इससे रिचार्ज करना भी बहुत सरल होता है

आपको यहां पर रिचार्ज वाला ऑप्शन दिख जाता है उसपर क्लिक करके आपको सारे रिचार्ज प्लान दिख जायेगे और जो भी प्लान आपको अच्छा लगे उसे चुन सकते है और फिर वॉलेट, Debit/Credit Card, Upi Id आदि किसी भी तरीके से पेमेंट कर सकते है और अपने जिओ नंबर पर रिचार्ज कर सकते है।

इसी तरह आप अगर किसी अपने दूसरे नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है तो वो भी के सकते है, अगर आप भी भी मोबाइल शॉप पर जाकर अपने नंबर पर रिचार्ज करते है तो इससे आपका टाइम ही स्पेंड होता है क्योकि आप कुछ ही मिनट में अपने मोबाइल से ही अपने नंबर पर रिचार्ज कर सकते है और ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कौसे करते है इसके बारे में मैंने पहले से एक पोस्ट की है जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है,

My Jio App Se Dusra Jio Number Recharge Kaise Kare ?

My jio app से दूसरे jio number recharge कैसे किया जाता है ये सवाल बहुत से लोग मन मे आता है क्योकि अगर आप रिचार्ज वाले ऑप्शन में जाते है तो वहां पर आपको केवल अपना जिओ नंबर ही दिखता है तो बहुत से लोग सोचते है

क्या my jio app से दूसरे jio number recharge किया जा सकता है तो हा ये संभव है और आप आसानी से ऐसा कर सकते है इसके लिए आपको उस नंबर को my jio app में लिंक कराना होता है जिस नंबर पर आप इस एप्प से रिचार्ज करना चाहते है और जिओ app में नंबर लिंक्ड करना बहुत आसान है

जिस भी नंबर को इस एप्प में जोड़ना या लिंक करना चाहते है वो नंबर एंटर कर सकते है और फिर उस नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आता है आप वो कोड इसमे एंटर कर देते है तो आपका दूसरा नंबर भी my jio app में लिंक हो जाता है। आप अपने या अपने दोस्तों या रिस्तेदारो किसी के भी जिओ नंबर को इसमें जोड़ सकते है

सिर्फ इसके इसके लिए आपको वेरिफिकेशन कोड की आवश्कता होती है my jio app में दूसरे नंबर को जोड़कर आप उस jio number recharge कर सकते है और आप जो प्लान खरीदेगे आपको केवल उसी के लिए पेमेंट करना होगा आपको कोई भी एक्सट्रा चार्ज नही देना होता है।

My jio App Me Other Jio Number Ko Linked Kaise Kare ?

My jio App से दूसरे नंबर को लिंक कैसे करे, my jio app में दूसरा जिओ नंबर कैसे जोड़े इसी के बारे में जानना चाहते है तो जैसा की मैंने बताया कि ओटीपी वेरिफिकेशन कराकर आप किसी भी जिओ नंबर को my जिओ app में जोड़ सकते है या लिंक कर सकते है और इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है

tap on link new account option
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में my जिओ app को ओपन करे, यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे और my account में नीचे आपको अपना नंबर दिखेगा और उसके नीचे switch account और link new account वाले 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको link new account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
tap on mobile option
  • Link new account पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको mobile, jiofi, jiofiber, jiolink आदि ऑप्शन दिखेगे अगर आप router का यूज़ कर रहे है तो भी router या broadband कनेक्शन यूज़ कर रहे है जैसे jiofi, jiofiber वो सेलेक्ट कर सकते है और आप अगर अपने किसी दूसरे जिओ नंबर को जोड़ना चाहते है तो mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
enter your number and tap on generate otp
  • फिर आपको enter mobile number वाला ऑप्शन दिखेगा यहां पर आपको 10 अंक का वो jio number recharge करना है उसे एंटर करना है जिसे आप जोड़ना चाहते है, और generate otp पर क्लिक करदे।।
  • फिर आपने जो नंबर एंटर किया है उस नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो कोड वेरिफिकेशन कोड वाले बॉक्स में डाले और कन्फर्म पर क्लिक करदे।।

फिर आपका दूसरा नंबर जिओ app में लिंक्ड हो जाएगा, और फिर आप लिंक्ड जिओ नंबर पर कोनसा प्लान एक्टिव है और और उसकी वैलिडिटी क्या है ये सब भी चेक कर सकते है।

My Jio App Se Kisi Bhi Jio Number Par Recharge Kaise Kare ?

  • जिओ app में दूसरे नंबर को लिंक्ड करने के बाद अगर सोच रहे है कि इससे उस नंबर पर रिचार्ज कैसे होगा तो आसानी से कर सकते है इसके लिए लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
tap on switch account option
  • अपने मोबाइल में my jio app को ओपन करे और फिर यहां पर आपको my account के नीचे switch account वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे , switch account पर क्लिक करने के बाद आपके जिओ app में जितने भी अकाउंट लिंक्ड होंगे वो यहां पर दिखेगे यहां पर आप जिस भी अकॉउंट या नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है उस अकॉउंट के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर उस नंबर का अकाउंट आपके जिओ अप्प में ओपन हो जाएगा और उसपर कोनसा रिचार्ज प्लान एक्टिव है वो भी यहां पर देख सकते है उस नंबर को रिचार्ज करने के लिए Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
jio number recharge karne ka tarika
  • Recharge पर क्लिक करने के बाद आपको सभी recharge plan दिखेगे जिनमेसे जो भी recharge pack आपको अच्छा लगे उसपर क्लिक करके वो प्लान सेलेक्ट कर सकते है और buy पर क्लिक करदे।
my jio app se jio number recharge kaise kare
  • फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा यहाँ पर आपको बहुत से ऑप्शन जैसे upi, Wallet, debit/Atm Card, credit card और net banking आदि दिखेगे इनमेसे जिस भी मेथड से पेमेंट करना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है।

और फिर पेमेंट करने के बाद आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा। इस तरह आप आसानी से my jio app से किसी भी jio number recharge कर सकते है।

Conclusion –

My Jio App Se Kisi Bhi Jio Number Recharge Kaise Kare, लगभग सभी लोग ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज ही करते है क्योकि इंटरनेट पर बहुत से वॉलेट और upi app उपलब्ध है जहाँ से आसानी से मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है

लेकिन अगर आप जिओ फ़ोन में कोई रिचार्ज करते है तो वो my jio app से ही होता है इसलिए इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप किसी भी दूसरे jio number recharge जिओ app से कर सकते है और ये तरीक़ा बहुत ही सरल है जिसे भी कोई भी आसानी से यूज़ कर सकते है।

दोस्तो my Jio App Se दूसरे jio number recharge कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here