Myntra Order Cancel कैसे करे ? मिंत्रा आर्डर डिलीट करने का तरीका

0
myntra order cancel kaise kare

Myntra App से Shopping करते समय आपने अलग गलती से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर कर दिया है, और उसे मंगाना नही चाहते है, तो Myntra Order Cancel Kaise Kare इसका तरीका जानकर अपने ऑर्डर को कैंसिल भी कर सकते है, मिंत्रा ऐप्प से जायदातर लोग Clothes ही खरीदते है, और कभी कभी गलती से बड़ी साइज के क्लॉथ आर्डर हो जाते है, या आपने पहले कोई Product Order कर दिया और फिर आपको बाद में उसका डिज़ाइन या कलर अच्छा नही लग रहा, तो फिर सोचते है कि इसे कैंसिल कैसे करे

क्या Mynra Order Cancel होगा, तो मैं बताना चाहूंगा कि दूसरी शॉपिंग ऐप्प की तरह ही मिंत्रा के आर्डर सेक्शन में यूजर्स को Product को ट्रैक और कैंसिल करने के लिए भी विकल्प मिल जाते है, इस शॉपिंग ऐप्प में यूज़र्स को जायदातर Product पर 15 से 30 Days के लिए Return & Exchange भी मिलता है, मतलब की अगर आप Myntra App से कोई प्रोडक्ट खरीदते है और वो आपको प्राप्त भी हो जाता है और आपको वो प्रोडक्ट अच्छा नही लगता है तो उसे वापिस भी कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Myntra Order Cancel कैसे करे ( मिंत्रा आर्डर डिलीट करे )

Contents

मिंत्रा ऐप्प में आर्डर सेक्शन में जाने के बाद कैंसिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोडक्ट गलती से आर्डर हो गया इस कारण को सिलेक्ट करके Myntra Order Cancel कर सकते है, और भी बहुत से कारण इसमे दिख जाते है, जैसे Incorrect Size, Product Not Require Anymore, Want to Change Style / Color आदि जिनमेसे आप अपने पसंद के कारण को भी सिलेक्ट कर सकते है, अगर आपने आर्डर करते समय Pay on Delivery वाले ऑप्शन को सिलेक्ट किया था, तो आपको आप जब आप Myntra Order Cancel करने पर कोई भी Refund Applicable नही होता है,

यानि कि आपको कोई भी रिफंड नही मिलेगा, इसके विपरीत अगर आपने प्रोडक्ट का Online Payment कर दिया है, आपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग और यूपीआई आदि किसी से भी पेमेंट कर दिया है, तो आर्डर कैंसिल करने पर आपको रिफंड के बारे में भी बताया जाएगा, और यह जितने भी अमाउंट का प्रोडक्ट है उतना अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में 4 से 5 दिन में Refund हो जाएगा, यहाँ पर में आपको Myntra Order Cancel करने के लिए दो तरीको के बारे में बताने वाला हु, जो भी मेथड सरल लगता है, उसे उपयोग कर सकते है।

Myntra App से Order Cancel कैसे करे

tap on orders option
  • Myntra App में यहां पर राइट साइड में नीचे की तरफ अपने नाम और फोटो आइकॉन पर क्लिक करे, यहां पर आपको Orders वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपको अपने सारे Myntra Order दिख जायेगे, जिस भी प्रोडक्ट को कैंसिल करना चाहते है उसके Product के नीचे Cancel बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Reason For Cancellation वाला विकल्प दिखेगा, जिसमे आपसे रीज़न सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा,
  • Select Reason – यहां पर आपको बहुत सारे रीज़न देखने को मिल जाएंगे, अगर प्रोडक्ट का साइज सही नही है तो यहां पर Incorrect Size को सिलेक्ट कर सकते है और अगर आपने गलती से कोई सामान आर्डर कर दिया है तो यहां पर Ordered By Mistake रीज़न को सिलेक्ट करदे।
  • Additional Comment – यहां पर आप कुछ भी कारण लिख सकते है, यह ऑप्शन Optional है इसलिये इसको भरना आवश्यक नही है।
    इसके बाद Cancel पर क्लिक करदे।

अभी आपका आर्डर सफलतापूर्वक कैंसिल हो जाएगा, अगर आपने ऑनलाइन भुगतान किया है तो रिफंड के बारे में यहाँ पर बताया जाएगा।

Customer Care से Myntra Order Cancel कैसे कराए

जो यूजर्स पहली बार मिंत्रा ऐप्प का उपयोग करते है तो उन्हें इसके सभी फीचर के बारे में पता नही होता है, इसलिए आपको भी Myntra Order Cancel कैसे करे इसके बारे में समझ नही आ रहा है तो आप कस्टमर केअर से बात कर सकते है।

  • अपने मोबाइल के डायलर में जाने के बाद +91-80-6156-1999 इस नंबर को डायल करे, और Call पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको भाषा को सेट करने के कहा जायेगा, हिंदी भाषा को सेट करने के लिए कीपैड पर 1 बटन दबाना है।
  • इसके बाद आपको Customer Care से बात करने वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • और फिर कस्टमर केअर से बात करके बताना है कि आप अपने कौनसे Myntra Product का आर्डर कैंसिल करना चाहते है और उसका कारण भी बताना होगा,
  • अभी कस्टमर केअर के द्वारा आपके प्रोडक्ट कैंसिल और डिलीट कर दिया जाएगा।
  • आप अगर कॉल नही करना चाहते है तो चैट करके भी अपना Myntra Order Cancel कर सकते है।
myntra order cancel karne ka tarika
  • मिंत्रा ऐप्प में अपने नाम पर क्लिक करने पर Help Center पर क्लिक करे।
myntra app me order cancel kaise kare
  • यहां पर Payment / Refund, Offers, Discount, Coupon, Manage Your Account, Other आदि विकल्प दिखेगे, जिनमेसे Other पर क्लिक करदे।
tap on contact us option in myntra app
  • इसके बाद दुबारा Other पर क्लिक करदे और Contact Us पर क्लिक करे।
myntra order cancel kaise karte hai
  • Contact Us पर क्लिक करने के बाद यहां पर Chat पर क्लिक करना है।
  • यहां पर Type Here वाले ऑप्शन में I Want to Cancel My Recent Order लिखना है और Send Icon पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको इसके Instruction के बारे में बताया जाएगा, जिससे कि आप प्रोडक्ट को कैंसिल कर सकते है।

FAQs –

Q.1 Myntra Product कब तक वापिस कर सकते है ?

इस एप्प में बहुत से प्रोडक्ट का अलग अलग Return Period होता है, यानि की किसी प्रोडक्ट को 15 दिन में वापिस कर सकते है, और किसी समान पर 30 Days Return मिल जाता है।

Q.2 Myntra में Customer Care से कैसे बात करे ?

मिंत्रा ऐप्प में आप चैट और कॉल किसी भी माध्यम से कस्टमर केअर से बात कर सकते है, इस एप्प में में आपको हेल्प सेंटर में चैट और कॉल दोनों ही विकल्प देखने को मिल जाते है, आप Myntra Customer Care से हिंदी भाषा मे भी बात कर सकते है, और आप Promo Code, Cashback या Product से रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते है तो पूछ सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Myntra Order Cancel कैसे करे, इसके बारे मे जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here