Myntra से Shopping कैसे करे ? मिंत्रा एप्प से ऑर्डर करने का तरीका

0
myntra se shopping kaise kare

जायदातर ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर सभी तरह के प्रोडक्ट मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक, फैशन और ब्यूटी, स्पोर्ट आदि मिल जाते है, लेकिन कुछ शॉपिंग साइट पर एक ही कैटेगरी के प्रोडक्ट मिलते है, Myntra Se Shopping Kaise Kare इसका तरीका बताने वाला हु, क्योकि इस साइट पर आपको सिर्फ फैशन कैटेगरी ही प्रोडक्ट मिल जाते है, अगर आप कपड़ो की ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते है, तो अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदना चाहते है,

Latest Fashion से संबंधित प्रोडक्ट खरीदने के लिए Myntra एक अच्छी साइट है, लेकिन आप पहली बार मिंत्रा से शॉपिंग कर रहे है तो आपको पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है, और दूसरी E-commerce वेबसाइट की तरह इससे भी ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे।

इन्हे भी पढ़े –

Myntra से Shopping कैसे करे ? मिंत्रा से आर्डर करने का तरीका

Contents

मिंत्रा से शॉपिंग करने के लिये मित्रा एप्प में खाता बनाना होता है, इसमे अपने नंबर से खाता बनाना होता है, जब आप इसमें खाता बना लेते है तब इसमें Shopping कर सकते है, और Myntra App से टी शर्ट, शर्ट, पैंट आदि कुछ भी खरीद सकते है, जब भी Online Shopping करने की बात होती है तो लोगो के मन मे सवाल होता है कि हमने जो प्रोडक्ट आर्डर किया, उसकी क्वालिटी तो अच्छी होगी, या हमे उसकी जगह पर कोई Wrong या defective Product तो रिसीव नही होगा,

तो आप उसे Return भी कर सकते है, और यह ऑप्शन Myntra App में भी मिलता है, मिंत्रा एप्प में Man , Woman, Superstar, Accessories आदि सभी सेक्शन मिल जाते है, अगर आप लड़के है तो Man वाले सेक्शन में Shirt, Watches, T-Shirt, Jeans, Sports आदि किसी भी कैटेगरी से रिलेटेड प्रोडक्ट को खरीद सकते है, और अगर आप लड़की है तो यहां पर Woman वाले सेक्शन में Kurta Sets, Dresses, Tops, Jeans आदि कैटेगिरी वाले प्रोडक्ट मिल जाते है, मिंत्रा पर Beauty वाला सेक्शन भी मिलता है जिससे आप Makeup Product को भी खरीद सकते है।

Myntra से Shopping कैसे करे ( Create Account )

  • अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से Myntra App को Download और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करेंगे तो यहाँ पर आपको सभी ऑफर्स और प्रोडक्ट की कैटेगरी दिखने लगेगी, और यहां पर आपको सर्च बार भी दिखेगा, जिसमे आप Product का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते है,लेकिन पहले आपको Myntra Account बनाना है, इसलिए Menu वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Sign Up पर क्लिक करे।
  • Mobile Number – यहां पर Mobile Number वाले ऑप्शन में आपको अपना नंबर लिखना है, अपना 10 अंक का नंबर इसमे लिखे।
  • फिर आपके नंबर पर Otp Code आएगा, उस कोड को Verify With OTP वाले बॉक्स में लिखे, फिर आपका Number Verify हो जाएगा, इसके बाद Create New Account पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Myntra Sign Up फॉर्म दिखेगा, जिसमे आपको Password, Full Name, Email, alternate Mobile Number , Hint Name आदि ऑप्शन को भरना होगा, Alternate Number में आपको अपना कोई भी दूसरा नंबर लिखना है, अगर आप Password भूल जाते है, तो इस Alternate Number से भी पासवर्ड रिकवर कर सकते है, इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद Create Account पर क्लिक करदे।

अभी आपका Myntra Account बन जायेगा, और शॉपिंग करने के लिए तैयार है।

Myntra App में Product Order कैसे करे

  • मिंत्रा को ओपन करने के बाद categories वाले विकल्प पर क्लिक करे, यहां पर किसके लिए शॉपिंग कर रहे है, या कौनसा सामान खरीदना चाहते है उस कैटेगरी को चुन सकते है।
  • जैसे कि यहां पर men वाली कैटेगरी को चुनेंगे, तो यहां पर Topwear, Watches, Sportwear, Longwear आदि कैटेगरी मेसे जिससे भी संबंधित सामान को खरीदना चाहते है उस कैटेगरी पर क्लिक करे, जैसे की अगर आपको T-Shirt खरीदनी है तो Topwear वाले Category पर क्लिक करने के बाद T-Shirts पर क्लिक करे।
  • फिर Myntra App पर T-Shirt की बहुत सारी कैटेगरी दिखने लगेगी, Round Necks, V – Necks, Full sleeves आदि मेसे जिस भी तरह की T-Shirt को खरीदना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद सारी T-Shirt दिखने लगेंगी, यहां पर आपको जिस भी टीशर्ट को खरीदना चाहते है उसपर क्लिक कर देना है।
tap on add to bag option
  • फिर आप Product page पर पहुँच जाएंगे, यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर Select Size वाला विकल्प दिखेगा, इसमेंसे आपको S, M, L आदि साइज दिखेगी, आप अपने हिसाब से Small, Medium, Large जिस भी साइज की टीशर्ट खरीदना चाहते है उस साइज को सिलेक्ट करे, इसके बाद Add to bag पर क्लिक करे।
tap on go to bag
  • और फिर यहां पर Go to Bag पर क्लिक करदे, यहाँ पर आपको अपने सारे प्रोडक्ट दिख जाएंगे, जो आपने बैग में ऐड किये है, जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है उसे सिलेक्ट कर सकते है, टीशर्ट पहले से सिलेक्ट होगी इसे आर्डर करने के लिए आपको Place Order पर क्लिक कर देना है।
  • अभी यहाँ पर एड्रेस में आपको एड्रेस भरना है।
myntra app se order kaise kare
  1. Pin Code – यहां पर अपनी सिटी का पिनकोड लिखे।
  2. Address – इसमे आपको अपना एड्रेस लिखना है,
  3. Locality / Town – अपनी Locality को सिलेक्ट करना है, यहां पर आपने जो Pin Code लिखा है उससे संबंधित Locality दिखेगी, जिनमेसे अपनी लोकेलिटी को चुने।
  4. City /District – पिनकोड लिखने के बाद आपकी सिटी ऑटोमेटिकली दिखने लगेगी।
  5. State – स्टेट का भी नाम दिखने लगेगा।
  6. Save Address as में यहां पर Home सिलेक्ट होगा, इसे ही सिलेक्ट रहने दे।
  7. और Add Address पर क्लिक करदे।
myntra se shopping karne ka tarika
  • फिर यहां पर आपको अपना एड्रेस, प्रोडक्ट और उसकी डिलीवरी डेट दिखने लगेगी, यहाँ से एड्रेस को बदल भी सकते है, अगर आपने सही एड्रेस ऐड किया है तो continue पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Payment Option में Cash on Delivery, Credit /Debit Card, Phonepe /Google Pay /BHIM UPI, Paytm Wallet, Net Banking, EMI / Pay Later आदि Payment ऑप्शन दिखेंगे, आप जिस भी मेथड स Myntra Product का भुगतान करना चाहते है, उसको सिलेक्ट कर सकते है, ऑनलाइन भुगतान नही करना चाहते है तो यहाँ पर Cash On Delivery पर क्लिक करे।
  • फिर आपको एक Captcha Code दिखेगा, इस कोड को बॉक्स में लिखने के बाद place Order पर क्लिक करदे।

अभी आपका Myntra Product Order हो जाएगा, और इस आर्डर का स्टेटस भी देख सकते है।

FAQs –

Q.1 मिंत्रा से सामान कैसे खरीदे ?

मिंत्रा से सामान खरीदने के लिए जिस भी Shirt ,Watches आदि को खरीदना है, उसे बैग में ऐड करना होता है, और फिर Payment Method को सिलेक्ट करने के बाद आर्डर कर सकते है।

Q.2 Myntra में प्रोडक्ट का Online Payment कैसे करे ?

मिंत्रा एप्प से शॉपिंग करते समय प्रोडक्ट का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, यानी कि Payment Page में जाने के बाद UPI, card, Net Banking आदि जिस भी मेथड से भुगतान करना चाहते है, उसे सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट कर सकते है, इससे आपको थोड़ा डिस्काउंट भी मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Myntra से Shopping कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, इस जानकारी को अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here