मोबाइल से अपने नाम की Ringtone Download कैसे करे ( रिंगटोन डाउनलोड )

5
apni name ringtone download kare apne naam ki ringtone banaye

अपने नाम की बनाने कैसे बनाये अपने नाम की Ringtone Download कैसे करे ये आज हम इस पोस्ट में जानेंगे। बहुत से लोग इंटरनेट पर अपने नाम की रिंगटोन कैसे डाउनलोड कैसे बनाये, naam ringtone download ये लिखकर सर्च करते है। तो आप भी अपने name की mp3 बनाना चाहते है तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु।

आपने बहुत बार देखा होगा कि आपके दोस्त या किसी के फोन पर कोई call करता है तो उसके name की ring हमे सुनाई देती है जैसे manish please pick up the call, Manish आपका फ़ोन आया है।, मनीष कोई आपसे बात करना चाहता है आदि इस टाइप की ring हमे सुनने को मिलती है।

अब बहुत से लोगो के मन मे सवाल आता है कि क्या इस टाइप की में अपने name ringtone बना सकता हु तो yes ये संभव है आप आसानी से अपने नाम की ringtone बनाकर download कर सकते हों।

लगभग सभी लोगो को अपने फ़ोन में अपने नाम का वॉलपेपर या अपना फ़ोटो लगाना अच्छा लगता है और कॉलरट्यून में भी वो अपने पसंद के सांग की ही सेट करते है, लेकिन जब आपके मोबाइल पर कोई कॉल करता है तो आपको जो ring सुनाई देता है

वो जायदातर लोगो का default ringtone ही होता है जो कि उनके मोबाइल में पहले से दिया रहता है लेकिन आप चाहे तो इसकी जगह पर अपने नाम का रिंगटोन भी लगा सकते है।।

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये ? डाउनलोड करे

Contents

दोस्तो Apne Naam Ki ringtone Download Karna बहुत आसान है इसके लिए आपके पास जरूरी नही है computer ही हो आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी अपनी नाम की ringtone download कर सकते है वैसे तो बहुत से टूल और सॉफ्टवेयर है जिनकी मदद से आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है।

लेकिन अगर आप किसी सॉफ्टवेयर या apps का इस्तेमाल करके name ringtone बनायेगे तो आपको बहुत समय लग जायेगा और उसके लिए आपको mp3 editing भी करनी होगी तो मैं आपको 1 website के बारे में बताने वाला हु। जिनका इस्तेमाल करके आप आप अपने name की हिंदी और इंगलिश ringtone बना सकते है।

मतलब की आप मोबाइल में अपने या अपनी फ्रेंड या गर्लफ्रैंड किसी की भी नाम की रिंगटोन बनाकर सेट कर सकते है। फिर वो कुछ इस तरह सुनाई देगी

जैसे कि अगर आपकी गर्लफ्रैंड का रानी है तो आपको रानी आपसे बात करना चाहती है फ़ोन उठाइए इस तरह का रिंग सुनाई देगा, वैसे आप चाहे तो सभी लोगो के लिए अलग अलग ट्यून भी सेट कर सकते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है जिसे यहां से रीड कर सकते है।

अपने नाम की Ringtone बनाने वाला अप्प्स Download करे

Name ringtone download करने के लिए बहुत से अप्प्स इंटरनेट पर उप्लब्ध है लेकिंन जायदातर अप्प्स ऐसे है जो सही से काम ही नही करते है, प्लेस्टोर पर अगर name ringtone maker लिखकर सर्च करते है तो हज़ारों की संख्या में एप्लीकेशन दिखते है लेकिन उन अप्प्स मेसे भी कुछ ही अप्प्स सही तरह से काम करते है और कुछ अप्प्स पेड होते है जिनका यूज़ करने के लिए उन्हें परचेस करना होता है

लेकिन यहां पर में free name ringtone download करने का तरीका बताने वाला हु जिसके लिए आपको किसी भी अप्प्स को नही परचेस करना होगा और न ही किसी अप्प में कोई प्रीमियम मेम्बरशिप लेना होगा। और अप्प नही बल्कि एक साइट के बारे में बताने वाला हु जिससे बहुत सरल तरीके से अपने नाम की रिंगटोन बना सकते है।।

FDMR वेबसाइट से अपने नाम की RINGTONE DOWNLOAD करना बहुत आसान है यहां पर आपको सभी लोगो के नाम का रिंगटोन मिल जाएगा। जिसे फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड और सेव कर सकते है।

मोबाइल से अपने नाम की Ringtone कैसे बनाये – FDMR साइट से

नाम की रिंगटोन बनाना है ऐसा लिखकर इंटरनेट पर जायदातर लोग सर्च करते है अगर आप भी अपने नाम की ringtone Download चाहते है तो सही जगह पर है क्योकि यहां पर में आपको एक वर्किंग मेथड बताने वाला हु जिसका यूज़ करके आप कुछ ही सेकिंड में मोबाइल से name ringtone download कर पाएंगे।

अपने नाम का वॉलपेपर बनाने की जानकारी पहले से हमारी साइट पर है जिसे इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है और ये यहां पर आपको Apne naam Ki Ringtone Download Karne Ka Tarika 2020 ये भी स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा।

आज कल सभी लोगो के पास अपना android मोबाइल होता है। और android smartphone से हम वो सभी काम कर सकते है जिसको करने के लिए पहले हमें computer का use करना होता था तो आज में आपको मोबाइल से अपना name ringtone download करने का तरीका ही बता रहा हु।

अपने मोबाइल को स्मार्ट बनाना हर कोई चाहता है इसके लिए लोग नए नये तरीके जैसे कि लांचर अप्प, एनीमेशन वॉलपेपर आदि का यूज़ भी करते है। लेकिन वो अपने मोबाइल रिंगटोन पर जाएदा ध्यान नही देते है, जबकि ये बहुत महत्वपूर्ण रहता है क्योकि जब भी कोई आपको कॉल करता है तो आपको और आपके सामने वाले पर्सन या फ्रेंड को मोबाइल की रिंगटोन ही सुनाई देता है

और यदि आपने ऐसे ही default ring या कोई mp3 song वाला टयून सेट किया है तो ये साधारण ही लगता है लेकिन यदि आप अपने name की ringtone set करते है तो वो कुछ इस तरह सुनाई देगी जैसे मनीष आपका कॉल आ रहा है, मनीष फ़ोन उठाइये, मनीष कोई आपसे बात करना चाहता है कॉल रिसीव करे, इसी टाइप की अपने नाम की रिंगटोन बनाकर डाउनलोड कर सकते है।

अपने नाम की Ringtone Download कैसे करे ? ( मोबाइल से )

  • सबसे पहले आपको FDMR की साइट पर जाना होगा जिसपर जाने के लिये नीचे बटन पर क्लिक करे।
apne naam ki ringtone download kare
  • अब fdmr की साइट पर जाने के बाद यहां आपको search ringtones वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
name ringtone download
  • अब आपके सामने सर्च बॉक्स खुल जाएगा पर आपको अपना नाम डालना है आप अपना पूरा नाम भी डाल सकते है और आप सर्च बॉक्स में डालने के बाद search ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap-on-click-here-to-go-to-download-page
  • अब यहां पर आपको अपने नाम की बहुत सी ringtones दिखेगी इनमेसे आप जिस भी name ringtone download करना चाहते है उसके नीचे click here to go to download page पर क्लिक करदे।
tap-on-download
  • Now आपके सामने एक नया पेज खुल जावेगा यहां पर download ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
tap-on-download-icon
  • अब आप जैसे ही डाउनलोड पर क्लिक करेगे आपकी name की ringtone download होना start हो जाएगा अगर ye download नही होती है तो आपको ऊपर स्क्रीनशॉट जैसा पेज दिखेगा यहां पर डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करदे।

Congrats अब आपकी ringtones Download होना start हो जाएगी।

FDMR से ऑनलाइन अपने नाम की रिंगटोन बनाने का तरीका

वैसे तो इस साइट पर लगभग सभी लोगो की नाम की रिंगटोन मिल जाती है, लेकिन यहां पर अगर आपको अपने नाम की ringtone नही मिल रहा है या जो ट्यून है उनमेसे कोई पसंद नही आ रहा है तो आप अपने नाम की ringtone बनाने के लिए request send भी कर सकते है। ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपने नाम मे आपको कैसा रिंगटोन बनाना है ये सेलेक्ट कर सकते है।

जैसे कि आप request ringtone पर क्लिक करेगे, यहां पर आपको FDMR की साइट का पेज दिखेगा और उसके नीचे send message वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आप मैसेंजर में पहुँच जायेगे यहां पर FDMR Page के इनबॉक्स में आपको अपने नाम की जो भी रिंगटोन बनाना चाहते है वो नाम के साथ मे लिखना है जैसे मनीष कॉल रिसीव करिए, ऐसे ही आप जो भी रिंगटोन बनाना चाहते है

वो अपने नाम के साथ मे यहां पर लिख सकते है और इस FDMR साइट के पेज पर मैसेज करने से पहले इसके पेज को लाइक भी करना होगा। तभी यहां पर आपने जो ringtone download करने के लिए रिक्वेस्ट की है वो इसके फेसबुक पेज पर मिल जाएगी।

मोबाइल में अपने नाम की Ringtone Download करके कैसे सेट करे

अपने नाम की ringtone download करने के बाद उसे मोबाइल में लगाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होगा और न ही किसी अप्प का यूज़ करना होगा, अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर जैसे दूसरे गाने की रिंगटोन सेट करते है वैसे ही इसे भी सेट कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने मोबाइल में सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर sound and vibration वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको सिम 1 या सिम 2 जिनमेसे जिस भी सिम में अपने नाम की रिंगटोन सेट करना है उस वाले ऑप्शन जैसे sim 1 incoming call ringtone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको अपने मोबाइल की सभी रिंगटोन दिखने लगेगे, जिनमेसे custom ringtone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। यहां पर आपको अपने मोबाइल के सभी सांग्स दिखने लगेंगे, यहां पर स्क्रॉल करे और आपने जो अपने नाम की रिंगटोन FdMR की साइट से डाउनलोड किया है वो भी यहां पर दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपके मोबाइल में सफलतापूर्वक नाम का रिंगटोन सेट हो जाएगा।

Important – कुछ मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग रहता है इसलिए मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद अगर sound & vibration वाला ऑप्शन शो नही कर रहा है तो ringtone वाला ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करदे, और फिर यहां पर select from file वाला ऑप्शन दिखेगा जहां से आप डाउनलोड की हुई name mp3 को सेलेक्ट कर सकते है।

Conclusion –

अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड करना है कैसे करे इसके बारे में पता चल ही गया होगा , naam ringtone download करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर की गयी है जिसे कोई भी आसानी से अपने अपने name का mp3 song डाउनलोड करके मोबाइल की ट्यून में सेट कर सकता है।

दोस्तो अपना नाम का रिंगटोन कैसे बनाये, अपने नाम का ringtone डाउनलोड कैसे करते हैये अब आप सीख ही गए होंगे अग र आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media साइट पर शेयर कर दिया है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here