एक एप्प मोबाइल में दूसरा App Install कैसे करता है ? जाने हिंदी में

0
kya ek andorid app mobile-me-dusra app install kar sakta hai

एक मोबाइल एप्प मोबाइल में दूसरा App install करता है, लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफ़ोन रहता है जिसमे वो बहुत सारे अप्प इनस्टॉल करके रखते है, क्योकी मोबाइल में लगभग सभी प्रकार के कामो जैसे कि फ़ोटो एडिटिंग, एजुकेशन, शॉपिंग, कम्युनिकेशन, सोशल, मोबाइल रिचार्ज आदि सभी प्रकार के कामो को करने के लिये इनका यूज़ होता है लेकिन क्या आपने सोचा है कि आप जो एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है वो आपके मोबाइल में दूसरे अप्प को भी इनस्टॉल कर सकता है, इसके बारे में आर्टिकल में पूरी जानकारी बताने वाला हु लेकिंन इससे पहले आपको App Permission के बारे में पता होना चाहिए

App Permission Kya Hai ? In Hindi

Contents

जब भी कोई यूज़र्स इंटरनेट से कोई एप्प डाउनलोड करता है तो उसको ओपन करने पर वो एप्लीकेशन यूजर्स से मीडिया, स्टोरेज, कॉल, कैमरा, लोकेशन आदि की परमिशन लेती है इसे ही App permission कहते है और आप अगर किसी एप्प को मीडिया, स्टोरेज, कॉल, कैमेरा, लोकेशन आदि की Permission दे देते है तो वो आपके डिवाइस को इन चीजों को एक्सेस कर सकता है सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर आप अपने मोबाइल में किसी Application को Calls की परमिशन दे देते है तो वो अप्प आपके मोबाइल पर आने वाली सभी कॉल्स को मैनेज कर सकती है और उन्हें रिजेक्ट भी कर सकती है, पहले जब भी आप किसी एप्प को डाउनलोड करते थे

तो उसे ऑटोमेटिकली सारी अनुमति मिल जाती थी लेकिन अभी ऐसा नही है अभी आप जब भी अपने डिवाइस में कोई App install इनस्टॉल करते है तो वो आपसे परमिशन लेता है जिन्हें आप Deny भी कर सकते है, लगभग सभी लोग अपने मोबाइल में फ़ोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट आदि स्टोर करके रखते है इसलिए अगर आप चाहते है कि आपके मोबाइल का डाटा पपुरी तरह से सुरक्षित रहे तो इसके लिए आपको केवल उन्हीं एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करे जिनकी आपको नीड है

अगर आप ऐसे ही किसी भी एप्लीकेशन को किसी भी साइट से डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल करते है और उसे मीडिया, कॉल, स्टोरेज, लोकेशन आदि की परमिशन भी दे देते है तो उस अप्प को एक तरह से आपके डिवाइस को एक्सेस करने की अनुमति मिल जाती है।

अभी बहुत से लोगो का सवाल होगा कि फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग आदि के लिए तो एप्प की ही जरूरत होती है और बिना App Install किये मोबाइल में इन सभी कामों को नही किया जा सकता है आपकी बात सही है, इसलिए जो Apps जाएदा लोकप्रिय है यानि जिनके लाखो की संख्या में यूज़र्स है और जिनकी रिव्यु और रेटिंग भी अच्छे है उनको आप अपने मोबाइल में यूज़ कर सकते है और परमिशन भी दे सकते है

लेकिन ध्यान रखे कि आपको सभी अनुमति जैसे Media, Storage, Camera, Calls, Location आदि एक ही एप्प को नही देना है यानी कि जो एप्लीकेशन जिस काम के लिए है और उन्हें उस काम को करने के लिए परमिशन चाहिए

आपको उन्हें उसी की अनुमति देना है यानी कि जैसे आप फ़ोटो एडिटिंग करने के लिए पिक्स आर्ट का इस्तेमाल करते है और ये आपसे स्टोरेगेज़ माइक्रोफोन, कॉल, लोकेशन आदि की परमिशन लेता है तो आपको इसे केवल स्टोरेज का Permission देना है क्योकि जब पिक्सआर्ट से फ़ोटो एडिटिंग करके उस फ़ोटो को अपने मोबाइल में सेव करेगे तो इस एप्प को उसके लिए स्टोरेज का अनुमति चाहिए होगा इसी तरह जब आप अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर का यूज़ करते है वो भी आपसे बहुत सारी अनुमति लेता है

लेकिन आपको उसको केवल कांटेक्ट और कॉल वाली परमिशन ही देनी चाहिए क्योंकि अगर कोई आपके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल करता है तो ट्रूकॉलर से आपको उस पर्सन का नाम पता चल जाता है जिसने आपको कॉल किया, और आप किसी नंबर के बारे में बता करना चाहते है कि वो नंबर किसका है तो ट्रूकॉलर के सर्च ने उस नंबर को लिखकर सर्च करेगे तो आपको उसके नंबर के ओनर का नाम पता चल जाएगा, इस तरह एप्प का यूज़ करके कई सारे काम किये जा सकते है मोबाइल में इनकी मत्त्वपूर्ण भूमिका भी होती है।

Ek App Mobile Me Dusra App Install Kaise karta Hai ?

एक एप्प मोबाइल में दूसरा App Install नहीं कर सकता है लेकिन जैसा की मैंने बताया की apps permission डिवाइस में कितनी जरूरी होती है अगर आप सोचते है कि एप्लीकेशन केवल स्टोरेज, मीडिया, कॉल आदि की ही परमिशन लेती है तो ऐसा नही है कई सारी एप्प ऐसी है जो एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के लिए भी परमिशन लेती है और आप जब उसको वो परमिशन दे देते है तो वो आपके डिवाइस में कभी भी कोई भी एप्प इनस्टॉल कर सकता है इसलिए आप किसी एप्प को यूज़ कर रहे और वो आपसे कुछ अनुमति ले रहा है तो उन्हें पहले रीड करले की वो किसके लिये अनुमति ले रहा है,

और जरूरी हो तभी उस अप्प को अनुमति दे, यहाँ पर मै आपको स्क्रीन रेकॉर्डर अप्प का उदाहरण बताता हूं जब भी अपने मोबाइल में किसी भी स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल करते है तो आपसे मीडिया, माइक्रोफोन आदि की अनुमति लेते है साथ में आप जो भी उस स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड करते है उसकी भी परमिशन रहती है यानि एक तरह से स्क्रीन रिकॉर्डर को आपकी मोबाइल की स्क्रीन की ही अनुमति मिल जाती है, इसलिए जो लोग किसी भी App Install करने ओपन करते है

और allow पर क्लिक करते रहते है तो इससे मोबाइल की सिक्योरिटी पर भी असर पड़ता है, कई सारे एप्प जो यूज़र्स के डाटा और प्राइवेसी के लिए सिक्योर नही है ऐसे एप्लीकेशन बैन भी होते रहते है लेकिन इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में नए एप्लीकेशन डेली लांच होते है जिनमेसे ये पता करना भी कठिन होता है की कौनसा अच्छा या कौनसा नही तो इसके बारे में मैंने पोस्ट में बताया है जिसे आप एंड्राइड ट्रिक कैटेगरी में जाकर रीड कर सकते है।

Ek App Se Mobile Me Dusra App Kaise install Kare ?

जैसा कि मैने बताया कि आपके डिवाइस में कोई Android App है तो वो दूसरे एप्प को भी आपके डिवाइस में इनस्टॉल करने के लिए परमिशन चाहिए होती है और बिना अनुमति के ऐसा नही कर सकता क्योंकि अगर ऐसा होता तो सभी लोगो के मोबाइल एप्लीकेशन से भर जाते, अगर आप इंटरनेट से किसी एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफ़ोन में डाउनलोड करके उसे Unknown Source Installation की परमिशन देते है वो एप्प ऐसा कर सकती है।

अपने मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद में सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो यहां पर स्क्रॉल करने पर Unknown Source Installation वाला ऑप्शन मिलता है इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

फिर यहां पर वो सभी App Install दिखेगी जो इसकी परमिशन लेती है इसमे सभी को पहले से डिसेबल किया हुआ है आपने अगर इनमेसे किसी को भी इनेबल किया हुआ है उन उसके आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके डिसेबल कर सकते है

Important –

इस ऑप्शन का यूज़ जब आप मोबाइल में कोई एप्प इंटरनेट से डाउनलोड करके install करते है तो उस टाइम आपसे unknown Source Installation ऑप्शन को इनेबल करने के लिए कहा जाता है एंड्राइड मोबाइल में यूज़र्स को प्लेस्टोर मिल जाता है जिससे आप सभी केटेगरी जैसे सोशल, एजुकेशन, फोटोग्राफी, कम्युनिकेशन, आर्ट एंड डिज़ाइन ब्यूटी, फिटनेस आदि को एक ही जगह से डाउनलोड कर सकते है और इस ऑप्शन को अपने मोबाइल में डिसएबल ही रहने दे सकते है।

Conclusion –

क्या एक एप्प से मोबाइल में दूसरा App install कर सकता है इसके बारे के विस्तार से इस पोस्ट में बताया है आज कल सभी लोग एंड्राइड स्मार्टफोन का यूज़ करते है क्योंकि एंड्राइड यूज़र्स के लिए मिलियंस से बिलियन की संख्या में एप्लीकेशन इंटरनेट पर उपलब्ध है, इसलिए अगर आप एंड्राइड यूजर्स है और अपने मोबाइल के डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो किसी भी थर्ड पार्टी Apps को इंटरनेट से डाउनलोड न करे और उसको परमिशन न दे।

दोस्तो एक एप्प मोबाइल में दूसरा App Install कैसे करता है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और पसंद आई तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट और एंड्राइड ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट पड़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here