Online Bus Ticket Book कैसे करे ( बस टिकट बुकिंग ऐप 2023 )

0
online bus ticket book kaise kare

आज कल इंटरनेट पर रिचार्ज, शॉपिंग से लेकर मूवी और ट्रैन टिकट बुकिंग भी ऐप्प के द्वारा कर सकते है, यहाँ पर Online Bus Ticket Book कैसे करे इसका तरीका सीखने वाले है, बहुत से लोग बस स्टेशन पर जाने के बाद काउंटर से टिकट बुक करते है, जिससे कि उन्हें लाइन में भी लगना पड़ता है

और इससे उनका समय भी अधिक स्पेंड होता है, लेकिन अभी आप किसी भी जगह से अपने मोबाइल से Online Bus Ticket Book कर सकते है, और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नही देना होता है, अगर किसी निश्चित डेट और समय पर ट्रेवल करने की सोचते है और Train Time Table में उस डेट और समय पर कोई ट्रैन नही दिखा रहा है तो जायदातर लोग बस से ट्रेवल की करने की ही सोचते है, क्योकी इसमे भी टिकट बुकिंग करने के लिए कम चार्ज ही लगता है।

इन्हे भी पढ़े

Online Bus Ticket book कैसे करे ( बस टिकट बुक करने वाला ऐप्प 2023 )

Contents

ऑनलाइन बस टिकट बुक करने के लिए Book Bus & Train Ticket, Paytm, MakeMyTrip, Intrcity आदि ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इन ऐप्प से आपको From और To में प्लेस को सेलेक्ट करना होता है, यानी की अपना Starting Point और Destination को सेलेक्ट कर सकते है,

जिस भी ऐप्प से Online Bus Ticket Book करना चाहते है उसमें अकाउंट बनाना होता है, इसके लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते है, बस टिकट को ऑनलाइन बुकिंग करते समय आप कोई भी सीट को चुन सकते है, और इसका भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता है।

Online Bus Booking करने से कैशबैक ऑफर भी मिलता है, यानि कि जब आप Paytm, Phonepe, Makemytrip आदि से टिकट बुकिंग करते है तो आपको कैशबैक मिल जाता है, प्रोमो कोड और कूपन कोड का यूज़ करके अधिक कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

Paytm से Bus Ticket Book कैसे करे

  • अपने फोन में Paytm App को ओपन करना है, अगर पहले आपने कभी पेटीएम ऐप्प का इस्तेमाल नही किया है तो इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद अकाउंट बनाना होगा, जिसके बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में पूरी जानकारी बताई है, उस पोस्ट को यहाँ से पढ़कर अपना पेटीएम खाता बनाले।
  • इसके बाद Paytm App में नीचे की तरफ स्क्रॉल करे और फिर यहाँ पर Featured वाले ऑप्शन में आगे स्क्रॉल करने पर All Services नाम से ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
tap on travel option in paytm
  • यहाँ पर Travel वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में Bus Tickets पर क्लिक करना है,
online bus ticket book kaise kare in hindi
  1. From – Bus Ticket Book करने के लिए इस ऑप्शन में आपको अपना place Select करना है, जहाँ से ट्रेवल स्टार्ट करना चाहते है यानी कि अपनी सिटी या लोकेशन यहा पर सेलेक्ट कर सकते है।
  2. To – इसमे आप उस जगह को सेलेक्ट कर सकते है,जहाँ तक आपको Travel करना है, इस ऑप्शन में उस Destination को सेलेक्ट कर देना है।
  3. Place को सेलेक्ट करने के बाद में Departure Date में जिस भी डेट को ट्रेवल करना चाहते है उस डेट को सेलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर आपको पहले से डेट दिख रही होगी, लेकिन आप किसी दूसरी डेट के लिए Bus Ticket Book करना चाहते है तो Show More Date पर क्लिक करके कैलंडर मेसे किसी भी तारीख को चुन सकते है।
  4. इसके बाद आपको Search Bus वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको सभी बस के नाम साथ के साथ समय भी दिखने लगेगा, यानि की Travel Time को भी देख सकते है, जिस भी Bus के लिए Online Ticket book कर रहे है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
  1. Select Seat – इस ऑप्शन में आप अपने पसंद की किसी भी सीट को सेलेक्ट कर सकते है, यहाँ पर जो सीट पहले से Booked होगी वो दूसरे कलर में दिखेगी, तो आपको जो Seat Available है उनमेसे किसी को सेलेक्ट कर देना है।
  2. फिर Next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और फिर आपको Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
paytm se bus ticket book kaise kare
  1. इसके बाद आपको Bus Ticket Book करने के लिए Add Passenger ऑप्शन दिखेगा इसमे आपको में Male या Female को सेलेक्ट करना है, यहाँ पर अपना Gender select सेलेक्ट कर सकते है।
  2. First Name और Last Name में अपना पूरा नाम लिखना होगा।
  3. Age में अपनी सही उम्र को लिखना है,
  4. और इसके बाद Add पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
  • Contact Details में Mobile Number और Email लिखा दिखेगा, यानि कि Paytm Account का ईमेल और नंबर ही यहां पर दिखेगा, इस Number की जगह पर आप अपना दूसरा नंबर भी लिख सकते है और Review Booking पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर आपके अपनी सारी डिटेल दुबारा दिखेगी, जिसमे दुबारा से Proceed to pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • अभी आपसे बस टिकट का भुगतान करने के लिये कहा जायेगा, Debit Card, Credit Card, UPI, Net Banking आदि किसी भी पेमेंट मेथड का यूज़ कर सकते है, आप अपने Paytm Wallet या Payment Bank से भी भुगतान कर सकते है।
  • अभी पेमेंट करने के बाद Online Bus Ticket Book सफलतापूर्वक हो जाएगा, जिसे आप इस ऐप्प में ही सकते है।

Online Bus Ticket Book कैसे करे

  • सबसे पहले एंड्राइड फोन में Bus Book Train Ticket App को डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है, और अपनी Country और Language को सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
  • अभी यहाँ पर आपको Join पर क्लिक कर देना है,
  • इसके बाद Enter Mobile Number में अपना 10 अंक का नंबर लिखना है, और Generate OTP पर क्लिक करदे।
  • आपके नंबर पर एक ओटीपी कोड को एंटर करना है, उस कोड को एंटर करने के बाद Verify पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका अकाउंट इस ऐप्प में बन जायेगा,
  • Online Bus Ticket Book करने के लिए आपको Enter Source में जिस जगह से ट्रेवल करना चाहते है, उस सिटी का नाम यहाँ पर लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको अपनी City का नाम दिखेगा, जिसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • Enter Destination में जिस भी जगह तक Travel करना चाहते है, उस सिटी या प्लेस का नाम लिखकर सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपको डेट दिखेगी, इस Date पर क्लिक करने के बाद आपको कैलंडर दिखने लगेगा, जिसमेसे आप किसी भी डेट पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपको सभी बस की लिस्ट दिख जाएगी, और उनकी Travel Timing भी देख सकते है, इनमेसे जिस भी बस से ट्रेवल करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद Online bus Ticket Book करने के लिए इस ऐप्प में Seat सेलेक्ट करना होगा, सीट पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है, और Done पर क्लिक करने के बाद Proceed करदे।
  • Email id में आपको अपना ईमेल लिखना है, और फिर Passenger Information में Name में अपना नाम लिखना है, Gender सेलेक्ट करना है, और अपनी Age लिखनी है यहाँ पर आपको अमाउंट भी दिखेगा, इसके बाद Proceed पर क्लिक करे।
  • और UPI, Debit Card, Credit Card आदि किसी से भी पेमेंट करदे, फिर आपका Online Bus Ticket Book हो जाएगा, और इस ऑनलाइन टिकट को आप अपने ईमेल पर देख सकते है।

FAQs –

1.ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग कैसे करे ?

इसके लिए Book Bus Train Ticket ऐप्प का यूज़ कर सकते है, इससे ट्रैन टिकट बुक भी कर सकते है, इस ऐप्प से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने पर प्रोमो कोड एंटर करने के बाद कैशबैक ऑफर भी मिलता है।

2. क्या Online bus Ticket Cancel कर सकते है ?

हां, ऑनलाइन बस टिकट कैंसिल कर सकते है, लेकिन सिर्फ Travel Date से 24 Hours पहले ही आपको अपना टिकट कैंसिल करना होगा, और इसके लिए कुछ Cancellation Charge भी लगता है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Online Bus Ticket Book कैसे करे सीख गए होंगे इस जानकारी को को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here