Online Flight Ticket Booking कैसे करे ( 2 तरीके 2023 )

0
flight ticket booking kaise kare in hindi

ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए भी मोबाइल ऐप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिस तरह से ट्रैन और बस बुकिंग की जा सकती है, उसी तरह ही हवाई जहाज़ का टिकट भी बुक कर सकते है, Online Flight Ticket Booking कैसे करे इसका तरीका सीखेंगे, इसके बहुत सारे फायदे है, आप जब ऑनलाइन फ्लाइट का टिकट बुक करते है तो आपका समय भी बचता है, और कुछ कैशबैक भी मिल जाता है, यानि कि आपको ऑनलाइन बुकिंग करने में बहुत फायदा होता है,

Train और Bus Ticket की तरह ही इसका टिकट आप अपने फोन पर देख सकते है, जब आप Online Flight Ticket Booking करते है तो बहुत सारे वेबसाइट पर अलग अलग तरह के ऑफर दिखते है, और आप बहुत कम दाम में टिकट बुक कर सकते है, बहुत सारे लोगो को ट्रेवल करना अच्छा लगता है, और हवाई जहाज के द्वारा कम समय मे एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा कर सकते है, ट्रैन से आपको किसी स्थान पर पहुंचने में दिन लग जाते है, फ्लाइट से उसी स्थान पर पहुंचने में बहुत कम लगता है, इसलिए कई सारे लोग फ्लाइट से यात्रा करना पसंद करते है।

Online Flight Ticket Booking कैसे करे ( 2 तरीके 2023 )

Contents

ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग करने के लिए MakeMyTrip , Goibibo, IRCTC Air आदि ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इनमे नए यूजर्स को फर्स्ट टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट भी मिलता है, और फफ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर रिफंड भी मिलता है।

कंप्यूटर में आप MakeMyTrip या IRCTC की साइट से Flight Ticket Booking करते है, लेकिन इसके लिए मोबाइल एप्प्स का उपयोग भी किया जा सकता है, यानी कि आप अपने Mobile से Online Flight Ticket Book कर सकते है, और इसके सभी तरिको के बारे में जानेंगे।

Phonepe से Flight Ticket Book कैसे करे

फोनेपे ऐप्प का उपयोग Flight Ticket Booking भी किया जा सकता है, इसमे आपको बस ट्रैन टिकट बुक करने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है।

online flight ticket booking karne ka tarika
  • Phonepe App को ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Travel Booking में Flights वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपके सामने MakeMyTrip का पेज ओपन हो जाएगा, यहाँ पर Oneway वाले ऑप्शन मे From वाले ऑप्शन में जिस जगह या सिटी से ट्रेवल करना चाहते है, उस जगह का नाम लिखकर सर्च करना है, फिर उस सिटी को सिलेक्ट कर देना है।
online flight ticket booking
  1. To वाले ऑप्शन में जिस स्थान तक ट्रेवल करना चाहते है, उस जगह का नाम लिखकर सर्च करके सिलेक्ट कर देना है।
  2. Departure Date में क्लिक करके आप जिस दिन या डेट को यात्रा करना चाहते है उस डेट को सिलेक्ट कर देना है, यहाँ पर आपको डेट के साथ मे प्राइस भी देख सकते है।
  3. Add Return Date में अगर आप Return Ticket भी book करना चाहते है तो इस ऑप्शन के द्वारा कर सकते है, यह ऑप्शन Compulsary नही है, इसलिए इस ऑप्शन को भरना जरूरी नही है।
  4. Traveller & Class वाले ऑप्शन में आपको Passenger की संख्या सिलेक्ट करनी होती है, और Economy, Premium Economy, Business Class आदि मेसे सिलेक्ट कर सकते है, और Done पर क्लिक करे।
  5. फिर आपको Search Flight पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहाँ पर आपको अपने Destination के लिए बहुत से Flight की लिस्ट दिखने लगेगी, सभी Flight के Ticket का Price अलग अलग हो सकता है, यहाँ पर आपको Time भी बताएगा जाएगा कि आप जितने भी समय की Flight Ticket Booking करना चाहते है उस फ्लाइट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको Flight के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी और Cancellation Refund Policy के बारे में भी बताया जाएगा, यानी कि किसी कारण से अगर आप अपना टिकट कैंसिल कर देते है तो आपको कितना Amount Refund मिलेगा, इसे देख सकते है।
  • यहाँ पर Traveller Details में आपको आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे।
  1. Gender – इस ऑप्शन में आपको Male और Female Select करने के लिए विकल्प दिखेगा, इसे आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते है।
  2. First & Middle Name – इसमे आपको अपना नाम लिखना है।
  3. Last Name – इस ऑप्शन में आपको अपना Surname लिखना है।
  4. Contact Information में आपको अपना Email में आपको अपना Email Address लिखना है इसके बाद Mobile Number में अपना Number लिखना है।
  5. फिर आपको Continue पर क्लिक कर देना है ,
  • यहाँ Flight Ticket Booking में Review Details में आपने जो भी जानकारी भरी है उसे देख सकते है और Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपने कोई जानकारी सही नही भरी है उसे एडिट भी कर सकते है, इसके बाद आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपको Seat सिलेक्ट करने वाला ऑप्शन दिखेगा, जो भी सीट Available है जो Blue Color में दिखेगी, जिनमेसे किसी भी Seat पर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है और इसके बाद Next पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको दूसरे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Next पर क्लिक करना है।
  • और फिर आपको Payment Page दिखने लगेगा, यहाँ पर Phonepe वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद पेमेंट करने के बाद Flight Ticket Booking सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Flipkart से Flight Ticket Booking करने का तरीका

फ्लिपकार्ट से भी फ्लाइट टिकट बुकिंग कर सकते है, वैसे तो यह शॉपिंग ऐप्प है, लेकिन इसमें टिकट बुक करने वाला ऑप्शन मिल जाता है।

  • अपने फोन में Flipkart App को ओपन करने के बाद Shops वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Flights & Hotels पर क्लिक करदे।
  • यहाँ पर From में जिस सिटी से ट्रेवल करना है उस सिटी को सिलेक्ट करे, और To में जहाँ तक ट्रेवल करना चाहते है यानी कि डेस्टिनेशन को सिलेक्ट करना है।
  • Depart on में Traveling की डेट को सिलेक्ट करना है, यहॉ पर जिस दिन ट्रेवल करना चाहते है उसी डेट को सिलेक्ट कर सकते है।
  • Rerurn on से Return Ticket बुकिंग भी कर सकते है।
  • Traveller और Class वाले ऑप्शन में आपको यात्रियों की संख्या और Economy या Business Class को सिलेक्ट करना है।
  • फिर Search Flight पर क्लिक करदे,
  • इसके बाद Flight Ticket Booking करने के लिए यहाँ पर आपको सभी फ्लाइट का नाम दिख जाएगा, और Destination तक पहुंचने का समय भी दिख जाएगा जो भी फ्लाइट आपको अच्छी लगती है उसका टिकट बुक करने के लिए उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर Offer को सिलेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिखता है जिससे की आप कोई भी ऑफर को सिलेक्ट कर सकते है, फिर आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहाँ पर Passenger Details में Email और Phone Number आदि को एंटर करना है और Continue पर क्लिक करके Payment कर देना है।

FAQs –

1.ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक करने के क्या फायदे है ?

इससे आप कुछ ही मिनट में फ्लाइट टिकट बुकिंग कर सकते है, और आपको कैशबैक ऑफर भी मिलते है, पहली बार टिकट बुकिंग करने पर डिस्काउंट ऑफर भी मिलता है।

2.क्या Mobile से Flight Ticket Booking कर सकते है ?

हां, Makemytrip, ixigo app से मोबाइल से Air Ticket Booking की जा सकती है, और इन ऐप्प में बहुत सारे ऑफर भी यूज़र्स को मिलते है।

Online Flight Ticket Booking कैसे करते है इसकी जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here