Online Movie Ticket Booking कैसे करे ? ऑनलाइन सिनेमा टिकट खरीदे

2
online movie ticket booking kaise kare in hindi

Mobile Se Movie Ticket Booking Kaise Kare in Hindi, अगर आप भी सिनेमा हाल की लाइन में लग कर मूवी टिकट खरीदते है तो अभी आपको ऐसा नही करना होगा क्योकि इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स और साइट उपलब्ध है जिनसे कुछ ही मिनट में आप अपने किसी भी नज़दीकी टॉकीज की मूवी का टिकट खरीद सकते है, और online movie ticket booking का एक सबसे अच्छा फायदा ये है इसमें आपका जाएदा टाइम स्पेंड नही होता

और आपको डिस्काउंट भी मिलता है, और न ही आपको टिकट काउंटर पर जाकर लंबी लाइन में खड़ा होना होता है, पहले के समय मे सिनेमा की टिकट को खरीदने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर बहुत लंबी लाइन लगती थी और लोग घंटो तक अपनी बारी आने का वैट करते थे

जिससे उन्हें फ़िल्म का टिकट खरीदने में बहुत अधिक समय लग जाता था लेकिन अभी ऐसा नही है, आप अपने मोबाइल से कुछ ही मिनट में movie ticket booking कर सकते है, इसके लिए कोई भी अलग से चार्ज नही देना होता बल्कि आपको इससे फायदा ही होता है, आप मोबाइल से फ़िल्म टिकट खरीदते है तो आपको कैशबैक मिलता है।

Mobile Se Movie Ticket Book Kaise Kare ?

Contents

आज कल सभी प्रकार के काम मोबाइल से किये जा सकते है, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन बस, ट्रैन टिकट बुकिंग आदि बहुत से काम मोबाइल से कर सकते है क्योकि इन सभी कामो को करने के लिए मोबाइल अप्प्स मिलते है जिन्हें यूज़ करके ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर ऑनलाइन डेटिंग तक बहुत से काम किये जा सकते है, मोबाइल में आपको बहुत सारे E- wallet apps जैसे paytm, freecharge आदि मिलते है

जिनका यूज़ करके आप online movie ticket booking कर सकते है और यदि आपको E- Wallet या ऑनलाइन वॉलेट के बारे में जाएदा जानकारी नही है तो भी आप बहुत आसानी अपने मोबाइल से फ़िल्म के टिकट खरीद पाएंगे क्योकिonline film & movie ticket booking करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु।

Online Movie Ticket Booking Kaise Kare ? Mobile Se

जायदातर लोगो को सिनेमा में फ़िल्म देखना पसंद होता है और जो भी नई यानी लैटेस्ट फ़िल्म सिनेमा में लगती है तो उन्हें सिनेमा में ही देखते है, इसी तरह अगर आपको लेटेस्ट फ़िल्म देखना पसंद है और कुछ अप्प्स से आप उन movie ticket booking एडवांस्ड में ही कर सकते है इसका एक फायदा ये होता है कि जिस भी दिन मूवी टॉकीज में लगती है उसी डे आप उसे देख सकते है

और कभी कभी सीट फूल हो जाती है लेकिन आपको 1st day और 1st show देखना है तो एडवांस टिकट बुक करके ऐसा कर सकते है। वैसे तो इंटरनेट पर online movie ticket booking करने के बहुत सारे अप्प्स मिल जायेंगे लेकिन जायदातर अप्प्स ऐसे होते है

जो सही से काम नही करते है इसलिए यहां पर में आपको पर 2 अप्प्स के बारे में बताने वाला हु जिनमेसे जो भी अप्प आपको अच्छा लगे या जिस अप्प में भी अच्छा डिस्काउंट मिले उसे यूज़ कर सकते है।

Paytm Se Movie Ticket Booking Karne Ka Tarika

पेटम से ऑनलाइन रिचार्ज,बिल पेमेंट,बस ट्रैन टिकट बुकिंग, movie tricket booking आदि बहुत से काम किये जा सकते है इसमें मूवी ticket बुक करने का ऑप्शन भी मिलता है जहां पर आपको अपनी सिटी के लगभग सभी टॉकीज मिल जाते है जिनमेसे किसी भी टॉकीज का movie ticket निकाल सकते है पेटम से रिचार्ज बिल पेमेंट्स आदि बहुत से काम करने पर कैशबैक भी मिलता है इसलिए लगभग सभी लोग इस वॉलेट अप्प को यूज़ करते है।

Paytm Se Movie Ticket Kaise Nikale?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटम को ओपन करना है अगर आपके मोबाइल में पेटम अप्प नही है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इसमें अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है जिसे आप यहां से पढ़ सकते है।

paytm account कैसे बनाये

  • फिर पेटम अप्प को ओपन करे यहां पर आपको होमपेज पर recharge & bills payment, bank, paytm postpaid, shop with friend आदि ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे show more वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे movie & event वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और movie ticket वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको अपनी लोकेशन चुनने के लिए कहा जायेगा , यहां पर current location पर क्लिक करके और लोकेशन की परमिशन देकर यहां पर ये ऑटोमैटिकली आपकी करंट लोकेशन को फाइंड कर लेगा, और अगर आप लोकेशन की परमिशन नही देना चाहते है तो यहां पर search location में अपनी सिटी का नाम एंटर करके भी लोकेशन सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर जो भी मूवी आपकी सिटी के टॉकीज में लगी होगी वो यहां पर दिखेगी, यहां पर आप हिंदी और एंग्लिश वाले 2 ऑप्शन दिखेगे जिस भी भाषा मे फ़िल्म देखना चाहते है उस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

और फिर आपको उसी भाषा मे जो भी फ़िल्मटॉकीज में लगी होगी वो सभी दिखेगी इनके ट्रेलर भी आप इसमे देख सकते है और फिर जिस भी फ़िल्म का टिकट बुक करना है उसपर क्लिक करदे।

  • फिर यहां पर आपको टॉकीज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर आपको अपने सिटी के सभी टॉकीज दिखेगे और टाइम भी दिखेगा, आप जितने भी बजे के शो में फ़िल्म देखना चाहते है और किंस टॉकीज में देखना चाहते है यहां से सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपको कुछ डायमंड, सिल्वर आदि प्लान दिखेगे जिनमेसे आप जो भी प्लान लेना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है और कौन सी सीट बुक करना चाहते हौ ये सेलेक्ट कर सकते है और फिर book ticket वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यहां पर अगर आप प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना चाहते है तो view all offers पर क्लिक करके प्रोमो कोड सेलेक्ट कर सकते है और अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो उसे यहां पर एंटर भी कर सकते है। फिर proceed to buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा जहां पर आपको क्रेडिट,डेबिट कार्ड, यूपीआई आईडी आदि ऑप्शन दिखेगे अगर आपके paytm वॉलेट में बैलेंस है तो आप उससे भी पेमेंट कर सकते है। कन्फर्म एंड पे पर क्लिक करने के बाद आपके पेटम अकाउंट से मनी डेडक्ट हो जाएगी और मूवी टिकट बुक हो जाएगा। जिसका आप स्क्रीनशॉट ले सकते है।

इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग कर सकते है।

Bookmyshow Se Ticket Kaise Nikale ?

Bookmyshow एक online movie ticket booking करने की सबसे लोकप्रिय अप्प है,अगर आपको लेटेस्ट मूवी देखना अच्छा लगता है और 1st day 1st show देखना चाहते है तो bookmyshow अप्प से ऐसा कर सकते है यहां पर आप अपनी भाषा मे किसी भी फ़िल्म का टिकट खरीद सकते है इसे अप्प को 50 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है।

Bookmyshow Se Movie Ticket Booking Kaise Karte Hai

  • अपने डिवाइस में आपको bookmyshow का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है ये अप्प एंड्राइड और ios दोनों ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध है एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी कर सकते है।
  • Bookmyshow अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर इसमें लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा यहां पर जिस भी भाषा मे इस एप्प को यूज़ करना चाहते है वो भाषा चुन सकते है और Lets get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर सभी लेटेस्ट मूवी जैसे बॉलीवुड , हॉलीवुड मूवीज आदि केकी लिस्ट दिखेगी जिसको भी देखना चाहते है उसपर क्लिक करदे। फिर आपको बुक टिकट वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  • फिर आपको अपनी सिटी को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा यहां पर आप अपनी सिटी सेलेक्ट कर सकते है। अगर ये अप्प आपसे लोकेशन की परमिशन लेता है तो allow लार क्लिक करके परमिशन देदे क्योकि इससे आपके सिटी के नज़दीकी टॉकीज यहां पर दिख जायेगे।
  • फिर यहां पर आपको अपने सिटी के सभी टॉकीज दिख जायेगे और उनके साथ मे शो टाइम भी होगा जिसमें आप किस टॉकीज में कितने बजे के शो के लिए टिकट खरीदना चाहते है सेलेक्ट कर सकते है। फिर term and conditication वाला पेज शो होगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर आप कितने टिकट बुक करना चाहते है ये पूछा जाएगा। आप जितने भी टिकट बुक करना चाहते है यहां पर सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपको यहां पर प्लान सेलेक्ट करना है और कोनसी सीट बुक है और कोनसी उपलब्ध है ये भी यहां पर देख सकते है, grey color का मतलब है कि वो सीट बुक है और वाइट कलर का मतलब है की सीट उपलब्ध है। आप जिस भी प्लान में जिस भी सीट को बुक करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे और pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Pay पर क्लिक करने के बाद कन्फर्मेशन डिटेल वाला पेज दिखेगा जिसमे आपको अपना ईमेल एड्रेस और फ़ोन नंबर एंटर करना है और done पर क्लिक करदे।
  • फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको debit/ credit card, net banking, upi आदि बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे किसी भी पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते है।

जैसे ही पेमेंट करेगे आपका movie ticket booking हो जाएगा उसका स्क्रीनशॉट लेले।

Movie Ticket Book Karne Ke Bad Kya Kare ?

ये सवाल सभी नए यूज़र्स के मन मे आता है जो पहली बार ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग करते है क्योकि ये आपके टिकट आपके मोबाइल में ही दिखता है तोकुछ लोग सोचते है कि इससे सिनेमा हॉल के एंट्री मिलेगी भी नही लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की ऑफलाइन और ऑनलाइन आप जो भी मूवी टिकट बुक करते है वो एक जैसे ही रहते है,

जैसे ही आप bookmyshow या paytm से ऑनलाइन टिकट बुक करने के बाद पेमेंट कर देते है तो आपको एक स्लिप टाइप का मिलता है जिसमे टिकट नंबर, बुकिंग आईडी, बार कोड आदि होता है जिसका स्क्रीनशॉट लेकर उससे सिनेमा हॉल भी एंट्री ले सकते है।

Conclusion –

Online movie ticket booking karne ka tarika आपको पता चल ही गया होगा ये एक अच्छा तरीका है जिससे आपको लाइन में नही लगना होगा और सीट फूल होने से पहले से ही फ़िल्म के टिकट खरीद सकते है।

दोस्तो Mobile Se Film Ticket Book Kaise Kare, How to Movie Ticket Booking Online In Hindi ये आप सीख ही गए होंगे ये इंटरनेट से संबंधित जानकारी वाली पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी तो फायेदमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मेडीआपर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी सिटेलर विजिट करते रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here