Passport Size Photo कैसे बनाये ? पासपोर्ट फोटो बनाने का तरीका हिंदी में

7
phtoshop se passport size photo kaise banaye make passport size photos in hindi

Passport Size Photo Kaise Banaye, अगर आप अपने कंप्यूटर में adobe photoshop की help से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते है तो आप सही जगह है यहाँ मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा। फोटोशॉप एक Best Editing Software है लेकिन ये आपके लिए best तभी है जब आपको इसका इस्तेमाल करना आता हो बहुत से लोगो को इसका इस्तेमाल करना नहीं आता जिसके कारण वो अपने कंप्यूटर में एडिटिंग के लिए दूसरे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है

लेकिन अगर आपने photoshop का use करना सीख लिए तो आप इससे ऐसी फोटोज बना सकते है या edit कर सकते है जो कि आप दूसरे सॉफ्टवेयर से नहीं कर सकते। किसी भी फॉर्म को भरने के लिए या कही भी किसी भी डॉक्यूमेंट के साथ में पासपोर्ट साइज फ़ोटो की भी आवश्कयता पड़ती है, जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में, बैंक के अकॉउंट ओपन कराने में आदि बहुत से रजिस्ट्रेशन में पासपोर्ट साइज का पिक्चर का यूज़ होता है, पहले ऐसे फ़ोटो बनाने के लिए आपको किसी शॉप पर या ऑनलाइन पोर्टल पर जाना रहता था

लेकिन अभी ऐसा नही है आप अपने ही कंप्यूटर या मोबाइल से ही भी passport size photo बना सकते है और इसके लिए कोई भी पेड सॉफ्टवेयर का यूज़ नही करना होता है फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का यूज़ करके ही कुछ ही मिनट में पासपोर्ट फ़ोटो बनाये जा सकते है, इसके अलावा मोबाइल के लिए भी बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है, आज का हमारा टॉपिक है

फोटोशॉप से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना इसलिए अगर आपने अभी तक एक भी बार यानि कभी भी PhotoShop का इस्तेमाल नहीं किया है या किया भी है तो आपको इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है तो मैं आपको यहाँ simple step बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से फॉलो कर सकते है

Passport Photo Kaise Banaya Jata Hai ?

Contents

पासपोर्ट साइज फ़ोटो बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन है, लेकिन कंप्यूटर पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर है जिनका यूज़ ओर सकते है लेकिन जो सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है उसका नाम PhotoShop है,, ये एक लोकप्रिय फ़ोटो एडिटिंग अप्प्स है जिसके बारे में अधिकतर लोग जानते है, इसका यूज़ करके पिक्चर को एडिट करना बहुत आसान है

इससे बहुत ही एडवांस तरीके से अपने पिक्चर को एडिट कर सकते है जैसे क्रॉप, 2 पिक्चर को एक साथ मर्ज करना, पिक्चर का बैकग्राउंड रिमूव करना आदि कई तरह के फीचर इस सॉफ्टवेयर में यूज़र्स को मिल जाते है, इसके अलावा फोटोशॉप का यूज़ करके फ़ोटो को बनाया भी जा सकता है और बहुत से लोगो बनाने के लिए भी इस सॉफ्टवेयर का यूज़ किया जाता है, लोगो एक सिंबल होता है जो टेक्स्ट और इमेज में बनाया जाता है।

Computer Me Passport Picture Kaise Banaye ?

Passport size photo का इस्तेमाल बहुत सी जगह पर किया जाता है जैसे किसी भी online form को submit करके टाइम , id card में और स्कूल कॉलेज के सभी फॉर्म में इनका use किया जाता है अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है चाहे आपके कंप्यूटर में कोई भी operating system यानि window हो जैसे window xp windows 7 Windows 8, 8.1 क्या Windows 10 हो आप आसानी से अपने किसी भी operating system में adobe photoshop का इस्तेमाल करके passport size picture बना सकते है। photoshop के बहुत से version रहते है जैसे 7.0 cs6 cs7 cs10 आदि मैं आपको जो तरीका यहाँ बता रहा हु वो लगभग सभी versions में काम करेगा,

Passport Size Photo Kaise Banate Hai ? PhotoShop Me

1. Open Photoshop App

  • सबसे पहले आपके कंप्यूटर में photoshop सॉफ्टवेयर होना जरुरी है अगर ये नहीं है तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते है, अब इसे डाउनलोड करने के बाद अपने कंप्यूटर में install करे और open करे।

2. Tap On File Option

click-on-file-and-open
  • अब आपको इसमें ऊपर सबसे left में file का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके open पर क्लिक करदे

3. Select Photo & Open

select-file-and-open
  • अब आप अपने कंप्यूटर मेसे जिस भी picture को passport size photo का बनाना चाहते है उसपर क्लिक करदे।

4. Click On Crop Tool

click-on-crop-tool
  • अब photo select करने के बाद आपको crop tool पर क्लिक करना है जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

5. Select Picture Width, Height & Resolution

select-crop-tool-width-height-resolution
  • Crop tool पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर एक लाइन दिखेगी जिसमे width, height और resolution लिखा होगा । जिन्हें आपको इस प्रकार सेलेक्ट करना है

width – 1.4 in

height – 1.7 in

resolution – 300

  • इस तरह weight height resolution सेल्क्ट करने के बाद keyboard से enter key दबाये

6. Crop The Photo

select-crop-area-and-click-right-mark
  • अब आपको अपनी फोटो पर माउस ले जाना है और माउस से लेफ्ट क्लिक करके इतना एरिया सेलेक्ट करना है जिसकी आप पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना चाहते है आपको बस माउस से लेफ्ट क्लिक करके एरिया सेलेक्ट करना है वो पासपोर्ट साइज़ में वाले बॉक्स अपने आप दिखने लगेगा अब इस बॉक्स में आप माउस से उतना सेलेक्ट करे जितने की आप पासपोर्ट साइज़ बनाना चाहते है और फिर सेलेक्ट करने के बाद उपर right side में right mark ( सही का निसान) दिखेगा उसपर क्लिक करदे

7. Now Your Passport Size Photo Created

now your passport size photo create successfully
  • अब आपकी फोटो इस तरह दिखेगी

8. Tap On File & Select New Option

tap-on-file-and-new
  • अब file पर क्लिक करके new क्लिक करदे

9. Create A New Sheet

set-sheet-weight-height-resolution-mode-color
  • यहाँ आपको अब एक sheet बनानी है जिसके लिए width में 6 inches ,  Height में 3.5 inches और Resolution में 300, mode में RGB Color और contents में white सेलेक्ट करके ok पर क्लिक करदे

10. Now Your Sheet Created Successfully

  • अब आपकी sheet बनकर तैयार हो जायेगी और इस तरह दिखेगी

11. Tap On Move Tool

select-move-tool
  • अब आपको move tool को सेलेक्ट करना है जिसके लिए आप move tool पर क्लिक कर सकते है या Keyboard से M बटन दबा सकते है

12. Drag Your Photo To Sheet


  • MOVE TOOL  सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी Passport Size Photo को माउस से पकड़कर यानि लेफ्ट क्लिक को दबाकर SHEET पर ले जाना है

13. COPY THE IMAGE

make-dublicate-image
  • अब Sheet पर फोटो ले जाने के बाद  आपको पर माउस से Left click  hold करके keyboard से Alt key दबानी है अब आपकी फोटो की दुबलीकेट कॉपी बन जायेगी

14. Make Duplicate Copy In Picture

computer se passport size photo banaye
  • अब इस तरह आप keyboard  से  Alt key दबाकर अपनी फोटो की Duplicate copy  बनाते रहे फिर उन्हें उपर स्क्रीनशोट जैसे लाइन से रखे

15. Tap On Save As Option

click-on-file-and-save
  • अब आपको फाइल पर क्लिक करके Save As….  पर क्लिक करना है

16. Select Picture Format

select-the-jpeg-formate-and-save
  • अब एक न्यू विंडो ओपन होगी इससमे आपको JPEG Formate  सेलेक्ट करना है और Save पर क्लिक करदे

17. Select Picture Quality

set-quality-medium-large
  • अब दूसरी विंडो ओपन होगी जिसमे आप अपनी फोटो की quality select कर सकते है इसको आप defalt यानि वैसा का वैसा भी  रख सकते है और ओके पर क्लिक करदे

18. Passport Size Photo Created

passport size photo
  • अब आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो बनकर तैयार है और वो उपर स्क्रीनशॉट जैसे दिखेगे

फोटोशॉप से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाए, अगर आपके पास प्रिंटर है तो आप इन फोटोज का प्रिंट निकाल सकते है अगर प्रिंटर नहीं है तो भी आप इन्हे अपने मोबाइल में डालकर ऑनलाइन कंप्यूटर शॉप से प्रिंट निकलवा सकते है

Mobile Se Passport Size Photo Kaise Banaye ?

अगर आप डेस्कटॉप या कंप्यूटर का यूज़ नही करना चाहते है या अपने मोबाइल से ही पासपोर्ट फ़ोटो बनाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इसके लिए इंटरनेट पर वैसे तो कई सारे अप्प्स उपलब्ध है लेकिन इनमेसे जायदातर अप्प्स सही से काम नही करते है इसलिए इस आर्टिकल में आपको एक अप्प जिसका नाम passport Photo Id के बारे में बताने वाला हु ये एक कमाल का अप्प है, इसमे आप और id photo को single sheet की 3×4, 4×4, 4×6, 5×7 साइज में बना सकते है और उनका प्रिंट भी निकाल सकते है,

लगभग सभी लोगों के पास अपना मोबाइल रहता है क्योंकि इससे कई तरह के काम किये जा सकते है जिन कामो के लिए पहले कंप्यूटर का यूज़ किया जाता था उनमेसे जायदातर कामो को मोबाइल के द्वारा भी किया जा सकता है, passport size photo भी मोबाइल के द्वारा बनाये जा सकते है और उनका प्रिंट भी लिया जा सकता है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको Passport Photo Id Maker Studio नाम का अप्प अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना है, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसे अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है और इस एप्प का साइज भी बहुत कम केवल 46 MB का है जिसे कोई भी अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकता है।
tap on get stated option
  • Photo id Maker Studio App को अपने मोबाइल मे इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद यहाँ पर इस एप्प की टर्म वाला पेज शो करेगा get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on next option in passport photo id maker app
  • Get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको पासपोर्ट फ़ोटो बनाने के बारे में बताया जाएगा नेक्स्ट पर क्लिक करके इंस्ट्रक्शन को चेक कर सकते है या Skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • उसके बाद New, My passport size Photoआदि ऑप्शन शो करेगे इनमेसे new photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
passport size photo kya hai aur kaise banaye
  • फिर आपको यहां पर पासपोर्ट साइज फ़ोटो बनाने के लिए कंट्री के नाम शो करेगे, अगर इंडिया से है तो आपको सर्च में india लिखना है और फिर यहां पर india passport वाला एक ऑप्शन शो करेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करदे, इस एप्प की खास बात ये है कि यहाँ पर आप अपनी पसंद की साइज को भी जोड़ सकते है यानि कि आपको जिस साइज में फ़ोटो बनाना है उसको यहाँ add your own size पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है, इसके बाद आपसे image resolution सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इनमेसे किसी भी रेसोल्यूशन को सेलेक्ट कर सकते है।
tap-on-gallery-option
  • उसके बाद यहाँ पर camera और gallery वाले ऑप्शन शो करेगे, मोबाइल कैमेरा से पिक्चर को कैप्चर करके पासपोर्ट साइज फ़ोटो बनाना चाहते है तो कैमरा वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है इसके विपरीत अगर गैलरी से अपनी कोई फ़ोटो सेलेक्ट करना चाहते है तो गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
passport size photo banane ka tarika hindi me
  • फिर आप अपने मोबाइल गैलरी में पहुँच जायेगे यहाँ पर आपको अपनी सभी फोटोज शो करेगी जिस भी पिक्चर को passport photo बनाना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करदे उसके बाद उसका प्रीव्यू शो करेगा star editing वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर passport size photo id maker app में कुछ ऑप्शन mirror, auto adjust, rotate आदि शो करेगा, Mirror वाले ऑप्शन से फ़ोटो को लेफ्ट से राइट और लेफ्ट कर सकते है, auto adjust से पिक्चर को सही से एडजस्ट कर सकते है, रोटेट वाले ऑप्शन से पिक्चर को रोटेट कर सकते है, अगर आपने सही से पिक्चर को कैप्चर नही किया है तो उसे इन ऑप्शन का यूज़ करके सही कर सकते है,
  • इसके बाद आपको अपनी फ़ोटो को क्रॉप करने के लिए कहा जायेगा और बताया जाएगा कि कैसे क्रॉप करना है, जब आप क्रॉप सिलेक्शन सही से करले तो ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और उसके बाद क्रॉप पर क्लिक करदे।
passport size photo banane ka tarika in hindi
  • फिर आपकी फ़ोटो इस तरह शो करने लगेगी और नीचे की तरफ कुछ फ़िल्टर भी शो करेगे जिन्हें सेलेक्ट कर सकते है, इसके बाद next पर क्लिक करदे।।
create passport size photo in hindi
  • अभी आपकी passport size Photo बन चुकी है जिसे अपने मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिए सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर ये आपसे फ़ाइल की टाइप सेलेक्ट करने के किये कहेगा यहाँ पर JPG & PNG किसी भी फॉरमेट को सेलेक्ट कर सकते है और save पर क्लिक करदे।

अभी आपकी पिक्चर आपके डिवाइस की गैलरी में सेव हो जाएगी जिसे आप चाहे तो प्रिंट करा सकते है।

Conclusion

पासपोर्ट साइज फोटो बनाना इतना मुश्किल भी नही है जितना कि लोगो को लगता है और वो सोचते है कि इसके लिए उन्हें फ़ोटो एडिटिंग या फोटोशॉप को सीखना होगा लेकिन बिना Photoshop Software का यूज़ किये भी और मोबाइल से ही passport photo create कर सकते हक जिसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है।

दोस्तों Passport Size Photo Kaise Banaye ( Mobile & Computer ) इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

7 COMMENTS

    • thanks aapko photoshop se passport size photo kaise banaye wali ye information acchi lagi and useful rahi bhut acchi baat hai essi or bhi article read karne ke liye humari site par visit karte rahe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here