Paytm Cashback Points क्या है और कैसे Redeem करे ( पूरी जानकरी )

0
paytm cashback points kya hai or kaise redeem kare

Paytm में यूज़र्स को कैशबैक पॉइंट वाला फीचर रिवॉर्ड के रूप में मिलता है, यानि पहले जब आप पेटीएम से कोई रिचार्ज करते थे तो आपको कुछ कैशबैक भी मिलता है जो कि वॉलेट बैलेंस में ही ऐड हो जाता है, लेकिन अभी इसमे कैशबैक पॉइंट्स के रूप में रिवॉर्ड मिलता है, जब आपके द्वारा पेटीएम एप्प से किसी भी प्रकार का Recharge, Bill Pay, Add Money, Shopping आदि किया जाता है, तो आपको Paytm Cashback Points के रुप मे कैशबैक रिवॉर्ड मिलता है, लेकिन बहुत से लोगो को इसकी जानकारी ही नही होती है, इसलिए वो अपने पॉइंट्स को रिडीम ही नही कर पाते, इसलिए इस आर्टिकल में इसी का मेथड बताने वाला हु, कि कैसे आप अपने कैशबैक पॉइंट को रिडीम कर पायेंगे।

Paytm Cashback Points क्या है पूरी जानकारी

Contents

यह पेटीएम का Reward Program है, जो Paytm Cashback Points के रूप में मिलता है, जब आपके पास गिफ्ट कार्ड जितने पॉइंट हो जाते है तो उनको रिडीम भी कर सकते है, 1100 Points का 10 रुपए वाला Paytm Gift Voucher होता है, यानी कि जब आपके Account में 1100 पॉइंट्स हो जाते है, तो उन्हें 10 रुपए के Paytm Balance में Convert कर सकते है, इसी तरह ही पॉइंट्स का उपयोग किया जाता है, सिर्फ वॉलेट के बैलेंस में नही बल्कि इनसे आप Amazon Prime, Zee Subscription भी ले सकते है,

Amazon Prime का 1 Month का Subscription के लिए आपके अकाउंट में 1700 Points होने चाहिए, इंटरनेट पर बहुत सारे Online wallet & Payments App है, जो रिचार्ज, बिल भुगतान करने की सुविधा प्रदान करते है, और कैशबैक ऑफर भी स्क्रेच कार्ड, गिफ्ट कार्ड आदि के रूप में देते है, Paytm Cashback Points से Shopping भी की जा सकती है, क्योकि इसमे अमेज़न गिफ्ट कार्ड और फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड वाले ऑप्शन भी दीखते है।

Paytm Cashback Points कैसे कमाए ?

Paytm Cashback Points कमाना बहुत ही जाएदा सरल है, वॉलेट में पैसे जोड़कर, Paytm Postpaid का यूज़ करने पर, कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट में शॉपिंग करके पेमेंट पेटीएम से करने पर आपको कैशबैक प्राप्त होता है, यह कैशबैक कमाने का अच्छा तरीका है, पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर आपको 10000 Cashback Points तक कमा सकते है जो कि 100 रुपए के बराबर होते है, और Promo Code का उपयोग करके भी कैशबैक पॉइंट कमा सकते है।

  • Paytm App को ओपन करने के बाद Mobile Recharge, DTH Recharge, Google Play Recharge, Electricity Bill Payment आदि जो भी रिचार्ज करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करेंगे तो Enter Name or Mobile Number में जिस भी नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है उस सिम का नंबर लिखे।
  • इसके बाद आपको Sim Operator सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, आपकी जो भी सिम और स्टेट है उसे सिलेक्ट करे।
  • फिर आपको Recharge Plan को सिलेक्ट करने वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां पर सभी रिचार्ज प्लान दिखेंगे, इनमेसे जितने भी रुपए का रिचार्ज करना चाहते है, उसपर क्लिक करके सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको Apply Promo Code वाला विकल्प दिखेगा, इसमे आप Enter Promo Code में नीचे दिए गए प्रोमो मोड में किसी को भी यूज़ कर सकते है।

DATA300
WIN100
BANKMOB1

  • Enter promo code में इनमेसे कोई भी Promo Code लिखने के बाद Apply Offer पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको Pay पर क्लिक कर देना है और किसी भी वॉलेट, पेटीएम बैंक, यूपीआई आदि किसी भी पेमेंट मेथड से पेमेंट कर सकते है, और आपके अकाउंट में कैशबैक पॉइंट ऐड हो जाएंगे।

Paytm Cashback Points को Redeem कैसे करे ?

Paytm में Cashback Points को उपयोग करने के लिए उन्हें Redeem करना होता है, आप कैशबैक पॉइंट को बैलेंस में कन्वर्ट कर सकते है, कोई भी Subscription ले सकते है, Movies, DTH, Bus Ticket आदि में कैशबैक प्राप्त करने में उपयोग कर सकते है, Flipkart, Amazon, Myntra, App Store आदि Gift Card को खरीदने के लिए paytm Cashback Points का उपयोग कर सकते है।

  • Paytm App को ओपन करेंगे तो नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Deals & Cashback वाले सेक्शन में Cashback & Offers वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
paytm cashback points kya hai
  • यहाँ पर Cashback Points में अपने सभी पेटीएम कैशबैक पॉइंट दिख जाएंगे, इसी ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on convert to paytm balance option
  • अभी यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑफर दिखेंगे, अगर आप इन पॉइंट्स को अपने पेटीएम बैलेंस में Convert करना चाहते है तो यहाँ पर Convert to Paytm Balance पर क्लिक करे।
  • फिर आपको Gift Voucher दिखने लगेगें, यहाँ पर 10 रुपए से 1000 रुपए तक के गिफ्ट वाउचर दिखेंगे, और वो Paytm Gift Voucher कितने Cashback Points में Redeem होगा, यह भी देख सकते है,
paytm cashback points kaise redeem kare
  • आपके अकाउंट में जितने भी पॉइंट है उस हिसाब से वाउचर को सेलेवट कर सकते है, और Gift Voucher के नीचे Redeem Now पर क्लिक करदे।
paytm cashback points ko redeem karne ka tarika
  • यहां पर Avail For 1100 Points ऐसा लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करदे, और आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा, कि आप सच मे Cashback Points को Gift कार्ड मव Redeem करना चाहते है, आपको Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपके Paytm Balance में जितने भी रुपए का गिफ्ट कार्ड वाउचर लिया है उतने पैसे ऐड हो जाएंगे, जिसे आप पासबुक में देख सकते है।

FAQ –

Q.1 Paytm Cashback Points कैसे Use करे ?

पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स को शॉपिंग, गिफ्ट कार्ड, एप्प सब्सक्रिप्शन आदि में उपयोग किया जा सकता है।

Q.2 क्या Cashback Points से Recharge कर सकते है?

इसके लिए आपको पॉइंट को बैलेंस में कन्वर्ट करना होता है, और जब आपके wallet में Balance होता है तो उससे कोई भी Recharge किया जा सकता है।

Q.3 Points History कैसे देखे ?

पेटीएम एप्प में कैशबैक पॉइंट्स पर क्लिक करने के बाद Redeem के आगे Points History वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको सारी हिस्ट्री दिख जाएगी, कि कौन कोनसे ट्रांसक्शन करने पर आपको Paytm Cashback Points प्राप्त हुए है और उनको Redeem कब किया है।

Q.4 Paytm Points से Shopping कैसे करे ?

इसके लिए आप कैशबैक पॉइंट्स को फ्लिपकार्ट, अमेज़न के गिफ्ट कार्ड में रिडीम कर सकते है, और फ्लिपलर्ट और अमेज़न से शॉपिंग करने पर Gift Card से Payment करने वाला ऑप्शन सिलेक्ट करके अपना Gift Card Number एंटर करके शॉपिंग कर सकते है।

दोस्तो Paytm Cashback Points को Redeem कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here