Paytm Money App क्या है ? Paytm Money से Mutual Fund में Invest कैसे करे

0
paytm money app kya hai paytm money se mutual fund me invest kaise kare

दोस्तो पेटीएम मनी क्या है, Paytm Money App से Mutual Fund में Invest कैसे करे ये आज में आपको इस article में बताने वाला ह paytm app के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगे और almost सभी लोगो का paytm account भी होगा लेकिन क्या आप जानते है कि what is paytm money app ? अगर नही तो मैं आपको बताना चाहूंगा

कि ये अप्प भी paytm के द्वारा ही launch किया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप mutual funds में निवेश कर सकते है मतलब अपने mobile में paytm money app से घर बैठे mutual funds को खरीद और बेच सकते है। और इससे डायरेक्ट mutual funds खरीदने पर 1% से जाएदा return मिलता है।

Paytm money अप्प में 35 कंपनियां जैसे Aditya Billa Mutual Fund, Axis Mutual Fund, ICICI Prudential Mutual Fund, Indiabulls Mutual Fund, LIC Mutual Fund, Mahindra Mutual Fund, SBI Mutual Fund आदि शामिल है।

इनमेसे किसी किसी भी कंपनी की mutual fund schemes में invest कर सकते है और इसके लिए आपको कोई भी commission और charge नही देना होगा।

Paytm Money App क्या है ? in Hindi

Contents

पेटीएम मनी भारत की सबसे सरल, सबसे पारदर्शी और सबसे अच्छा निवेश मंच है जो शून्य फीस के साथ म्यूचुअल फंड योजनाओं को प्रत्यक्ष योजना पेश करता है paytm money app में zero commission में mutual fund schemes को buy और sell कर सकते हैं। और इसमे 35 mutual fund companies के direct plan में invest करने पर 1% से जाएदा return मिलता है

और आप अपनी investment को track भी कर सकते है। अगर आप नही जानते कि mutual fund क्या है तो मैं बताना चाहूंगा mutual fund मे निवेशको से पैसे जुटाए यानी इकठ्ठे किये जाते है। और उन पैसों को शेयर और बॉन्ड में निवेश करके कम से कम risk में जाएदा से जाएदा profit कमाने की कोशिस की जाती है।

Paytm Money App से Mutual Fund कैसे खरीदे ?

जैसा कि मैंने बताया कि paytm money app का इस्तेमाल करके आप mutual funds में SIP शुरू कर सकते है और investment को track भी कर सकते है। और इसमे आपकी investment details पूरी तरह से safe and secure रहती है।

Paytm money app से mutual fund खरीदने और बेचने के लिए किसी भी document को submit नही करना होता है सिर्फ login करने के बाद ekyc पूरी करनी होती है।

पेटीएम मनी को इस्तेमाल कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में play store से paytm money का अप्प डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
paytm-money-kaise-use-kare
  • इसको install करने के बाद open करे फिर यहाँ पर आपको इस अप्प के बारे में बताया जाएगा next पर क्लिक करते रहे और फिर get started वाला option दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
login-paytm-money-app
  • फिर आपसे account से login करने के लिए बोला जाएगा। यानी इसमें आपको अलग से account बनाने की जरूरत नही है आप अपना paytm email और password enter करके sign in पर क्लिक करदे।
pan number enter kare
  • Now आप paytm money app में successfully login हो जायेगे फिर यहां पर आपसे PAN card number enter करने के लिए बोला जाएगा enter your PAN में अपना pan card number डाले और right arrow पर क्लीक करदे।
enter-your-personal-information-in-paytm-money

फिर अगर आप पहली बार paytm money से mutual fund में invest कर रहे है तो आपको kyc details fill करनी होगी यहां पर आपको personal details, address proof, nominee & Declarations, bank account ये option दिखेगे

  • सबसे पहले personal information के सामने add पर क्लिक करे और फिर यहां पर आपसे personal detail जैसे name, date of birth आदि पूछा जाएगा सभी जानकारी भरने के बाद save पर क्लिक करदे।
  • फिर address proof के सामने add पर क्लिक करे। यहां पर आपको अपने आधार कार्ड की लेफ्ट और राइट साइड की फ़ोटो कैप्चर करके अपलोड करना है और फिर home address, district, city & pin code आदि submit करना है।
  • फिर nominee & Declaration में आपको बताना की आपके बाद आपके पैसे का हकदार कौन होगा nominee में आप अपने family member, friend आदि किसी का भी नाम लिख सकते है।।
  • Now फिर आपको bank account के सामने add पर क्लिक करना है और अपनी bank details जैसे account number, IFSC code, name etc submit करना है।

इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपकी ekyc complete हो जाएगी और फिर आप आपको सभी mutual funds companies के नाम दिखने लगेंगे उनमेसे किसी भी कंपनी में आप निवेश कर सकते है।

दोस्तो paytm money क्या है, paytm money से mutual fund में निवेश कैसे करे, ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों औए साथ social networking site पर share जरूर करे और ऐसी और भी internet से related post read करने के लिये हमारी साइट औयर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here