Paytm Security Shield क्या है ? इसे इनेबल कैसे करते है

0
paytm security shield kya-hai aur kaise enable kare

Paytm security shield Kya Hai In Hindi, पेटम के बारे में आज कल सभी लोग जानते है ये एक बहुत ही पॉपुपर ऑनलाइन वॉलेट अप्प्स है इसका यूज़ करके आप अपना मोबाइल रिचार्ज, बिल्स पेमेंट आदि बहुत से काम कर सकते है, ऐसे ही अगर आपको किसी को पैसे ट्रांसफर या प्राप्त करना है तो इसमे यूजर्स को upi वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ्रेंड्स या किसी को भी मनी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है,

ऐसे ही और भी बहुत से फीचर है जो पेटम अप्प्स में यूज़र्स को मिल जाते है, paytm ने अभी अपने यूज़र्स के लिए एक और बहुत ही कमाल का फीचर जिसका नाम paytm security shield है लांच कर दिया है और इस फीचर को यूज़र्स बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट में इनेबल कर सकते है, सभी लोग चाहते है

कि उनका एकाउंट सुरक्षित हो और इसके लिए वो बहुत सारे तरीके यूज़ करते है जैसे पासवर्ड स्ट्रांग रखते है, और two step verification भी यूज़ करते है लेकिन इन तरीको का यूज़ करने पर आपके फ्रेंड या कोई भी जो आपका मोबाइल यूज़ करता है

वो आपके पेटम एकाउंट को एक्सेस कर सकता है जैसा कि दोस्तो आप जानते ही होंगे की पेटम एकाउंट से कुछ ही सेकंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर कर सकते है, और भी पैसे रिसीव भी कर सकते है,

और अगर आपने आपके फ्रेंड या किसी को अपना मोबाइल दिया जिसमे पेटम अप्प है तो वो आपके पेटम से अपने पेटम मे मनी ट्रांसफर कर सकता है लेकिन paytm security shield को इनेबल करके आप अपने एकाउंट को सुरक्षित कर सकते है जिससे आपके अलावा उसे कोई और एक्सेस नही कर सकता है।

Paytm Security Shield Kya Hai ? In Hindi

Contents

पेटीएम अकाउंट को प्रोटेक्ट करने के लिए सिक्योरिटी शील्ड का यूज़ होता है, जैसा कि मैंने बताया कि अगर आपका फ़ोन आपके अलावा और आपके फ्रेंड या कोई भी यूज़ करता है या कुछ टाइम के लिए अपना फ़ोन किसी को चलाने के लिए देते है

तो इससे वो आपके paytm wallet से पैसे अपने वॉलेट में भेज सकता है लेकिन क्या ऐसा संभव है कि आप किसी को अपना मोबाइल दे और वो पर्सन आपका paytm account को एक्सेस ही नही कर पाए तो हा ऐसा पॉसिबल है,

paytm security shield फीचर का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकता है इससे आप अपने अकाउंट को पैटर्न या फिंगरप्रिंट से प्रोटेक्ट कर सकता है इससे जब भी कोई आपके मोबाइल में पेटम अप्प को ओपन करेगा तो उसे पैटर्न एंटर करने के लिए कहा जाएगा

और बिना पैटर्न को एंटर किये एकाउंट ओपन नही होगा, ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है, पेटीएम वॉलेट लगभग सभी लोगो ले मोबाइल में रहता है क्योकि इससे बहुत से काम जैसे मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट, ट्रैन और बस टिकट, गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी और डीटीएच बिल्स पेमेंट आदि बहुत से काम कर सकते है

इसलिए सभी लोग अपने बहुत से काम करने के लिए और पेमेंट करने कर लिए भी पेटम अप्प का इस्तेमाल करते है और अगर आप भी चाहते है कि आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहे एयर उसे आपके अलावा और कोई भी यूज़ न करे सके

तो paytm security shield को इनेबल करके ऐसा कर सकते है इस फीचर को इनेबल करना बहुत ही सरल है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी थर्ड पार्टी अप्प्स को डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा क्योकि ये फीचर paytm app में ही यूज़र्स को मिल जाता है, जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है,

वैसे तो किसी भी अप्प्स में पासवर्ड और पैटर्न लगाने ले लिए बहुत से अप्प्स उपलब्ध है लेकिन जायदातर अगर आप बिना किसी अप्प का इस्तेमाल किये अपने अकाउंट को सुरक्षित करना चाहते है तो इस फीचर का यूज़ करके ऐसा कर सकते है।

Paytm Security Shield Ko Enable Kaise Kare ?

पेटम में सिक्योरिटी शील्ड फीचर को यूज़ करने के लिय सबसे पहले आपको अपने पेटम अप्प को अपडेट करना होगा, इसे गूगल प्लेस्टोर से अपडेट कर सकते है।

enable paytm security shield
  • पेटम अप्प को अपडेट करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर मेनू वाले आइकॉन पर क्लिक करदे, यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे 1st नंबर पर paytm security shield वाला ऑप्शन होगा इसके आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपको पैटर्न और फिंगरप्रिंट सेट करने ले लिए कहा जायेगा , यहाँ पर आप कोई भी पैटर्न और अपना फिंगरप्रिंट सेट कर सकते है लेकिन याद रखे कि आप यहाँ पर जो पैटर्न सेलेक्ट करेगे उसी से आपका पेटम लॉक ओपन होगा।
  • पैटर्न और फिंगरप्रिंट सेट करने के बाद paytm security shield enable हो जाएगा और जब भी आप कोई आपके मोबाइल में पेटम अप्प को ओपन करेगा तो उससे पैटर्न और फिंगरप्रिंट वाला ऑप्शन दिखेगा और बिना पैटर्न और फिंगरप्रिंट को एंटर किए वो आपके अकाउंट को एक्सेस नही कर पायेगा।

Conclusion –

Paytm Account Secure Kaise Kare इसके बारे में पता चल ही गया होगा। ये एक बहुत ही सरल और अच्छा तरीका से आप अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है और अपने अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रांग बनाकर भी उसे और जाएदा सुरक्षित किया जा सकता है इसके बारे मैंने पहले से पोस्ट किया है जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है।

दोस्तो Paytm Security Shield Kya Hai Or Kaise Use Kare इसके बारे में आप सीख ही है होंगे, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करे और अगर आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट करके बताये और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here