Paytm UPI PIN कैसे Change करे ? यूपीआई पिन रिसेट करने का तरीका

0
paytm upi pin change kaise kare in hindi

Paytm की UPI ID बनाते समय आपसे Pin Set करने के लिए कहा जाता है, यह 4 से 6 डिजिट का पिन होता है, और इस अर्टिकलर मे Paytm UPI Pin Change Kaise Kare इसका तरीका जानेंगे, Unified Payments Interface के द्वारा Instant Payment किया जा सकता है और एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में Instantly Money Send कर सकते है, जब आप यूपीआई के द्वारा किसी को पैसे भेजते है तो हर बार आपसे पिन एंटर करने के लिए कहा जाता है, यह UPI PIN कहलाता है,

और जब तक आप यह पिन इंटर नही करते तब तक Paytm से UPI के द्वारा Payment नही होता है, लेकिन क्या हो अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते है, या आपने बहुत सरल पिन रखा है जिसे बदलना चाहते है तो इसका तरीका बहुत आसान है।

Paytm UPI PIN Change Kaise Kare ? यूपीआई पिन रिसेट करने का तरीका

Contents

पेटीएम ऐप्प में यूपीआई पिन को बदलने के लिए UPI & Payment Settings में Change Pin वाला विकल्प मिल जाता है, जिससे कि आप अपने Linked Account का Paytm UPI PIN Change कर सकते है, जब आप पेटीएम में अपना Bank Account Linked करते है,

तो आपको Registration Process करनी होती है, इसके लिए आपके बैंक अकाउंट में जो नंबर रजिस्टर्ड होता है, उस नंबर का सिम आपके डिवाइस में होना चाहिए, तभी आप पेटीएम यूपीआई आईडी बना पाते है, और दूसरी यूपीआई ऐप्प में भी अकाउंट बनाने का तरीका एक ही जैसा होता है, और इसमे Daily Transaction की लिमिट भी रहती है,

यानि कि 1 दिन में सिर्फ 5 ट्रांसक्शन किये जा सकते है, Paytm से किसी के भी Mobile Number , UPI ID या Bank Account में Money Send करने के लिए UPI Pin को को एंटर करना होता है, तभी आप पेमेंट कर सकते है,

लेकिन पेटीएम यूपीआई पिन भूल चुके है या याद नही है, तो इसे बदलने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, इसके लिए आपको दुबारा से Account नही Create करना होता है, अगर आपने Paytm Bank Account को Linked किया हुआ है तो आपको सिर्फ अपना 4 डिजिट का Passcode एंटर करना होता है और अपना UPI PIN Change कर सकते है, इसके बाद आप किसी भी प्रकार का भुगतान तुरंत कर सकते है।

Paytm UPI PIN Kaise Change Kare ?

tap on upi and payment settings option
  • अपने फ़ोन में Paytm App को ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में Photo Icon पर क्लिक करे और नीचे स्क्रोल करने पर UPI & Payment Settings पर क्लिक करे।
tap on change pin option
  • इसके बाद आपको यहाँ पर Linked Bank Account दिखेगे, जिस भी बैंक अकाउंट की Paytm UPI PIN Change करना चाहते है उसके नीचे Change Pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
paytm upi pin change karne ka tarika
  • फिर यहां पर I Remember My Old UPI PIN पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना पुराना यूपीआई पिन डाले, और Check Mark आइकॉन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको नया यूपीआई पिन एंटर करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आप कोई भी ऐसा पिन लिख सकते है जो आपको याद रहे, और Check Mark पर क्लिक करने के बाद दुबारा वही पिन लिखलर कन्फर्म करदे।

अभी आपका Paytm का UPI PIN Change हो जाएगा, इसके बाद कोई भी रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर आदि ट्रांसक्शन यूपीआई के द्वारा कर सकते है।

Paytm UPI PIN Kaise Reset Kare ? और बदले

अगर आप अपना पुराना Paytm UPI PIN भूल गए है, और पिन Reset करना चाहते है, तो इसके लिए भी आपको पेटीएम ऐप्प में विकल्प में मिल जाता है।

  • Paytm ऐप्प को ओपन करने के बाद Payment Settings में जाये।
  • इसके बाद अपने बैंक अकाउंट के नीचे Change Pin पर क्लिक करे।
paytm upi pin kaise change kare
  • फिर यहाँ पर Last 6 Digit Of Debit Card वाले ऑप्शन में आपको अपने एटीएम कार्ड के Last वाले 6 अंक को लिखना है, और Expiry / Validity Date में आपको अपने कार्ड की Expiry Date लिखना है, और Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से Registered Number पर एक OTP Code आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद आपको New Pin बनाने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा।
  • फिर आप कोई भी नया यूपीआई पिन लिखकर Check Mark पर क्लिक करके Confirm कर सकते है।

FAQ –

Paytm UPI PIN Change करने का तरीका क्या है ?

  1. पेटीएम ऐप्प को ओपन करना है।
  2. UPI Payment & Settings विकल्प को चुनना है।
  3. Bank Account में Change Pin पर क्लिक करे।
    4.अपनी डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और वैधता तिथि डालने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  4. अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म कराकर नया UPI PIN Set & Change कर सकते है।

एक दिन में पेटीएम से कितनी बार UPI transaction कर सकते है ?

पेटीएम से एक दिन में 20 Transaction कर सकते है और 1 घण्टे में 5 ट्रांसक्शन कर सकते है।

क्या Paytm से UPI Payment करने पर Charge लगता है ?

नही पेटीएम से पेमेंट करने या किसी को मनी ट्रांसफर पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगता है।

Paytm Bank का UPI PIN Change कैसे करे ?

अगर आपने Paytm Bank से UPI ID बनाई है तो इसके यूपीआई पिन को बदलने का तरीका बहुत ही सरल है, जब आप payment Settings वाले ऑप्शन में Change pin पर क्लिक करके अपना 4 Digit का पिन एंटर करके पुराने पिन को रिसेट कर सकते है।

निष्कर्ष –

Paytm UPI PIN Change Kaise Kare, ऐसा नही है की सिर्फ जब आप पेटीएम से किसी को भुगतान करते है या कोई भी ट्रांसक्शन करते है तभी यूपीआई पिन एंटर करने के लिए कहा जाता है, बल्कि जब आप अपने बैंक अकाउंट के बैलंस को चेक करना चाहते है, तो भी आपसे पिन पूछा जाता है, यह UPI PIN एक ऐसा पासवर्ड होता है, जो आपसे किसी भी प्रकार का भुगतान करने से पहले पूछा जाता है,

सरल भाषा में कहा जाए तो आपसे किसी भी ट्रांसक्शन को कन्फर्म करने के लिए पिन पूछा जाता है, और इसके बाद आपका Transaction सफलतापूर्वक हो जाता है, दूसरी पेमेंट ऐप्प में इसी प्रकार से ही भुगतान किया जाता है, और आप अपनी Paytm UPI id से किसी की Phonepe Id, Google Pay ID पर भी Money Send कर सकते है, और अपनी यूपीआई आईडी Money Receive भी कर सकते है।

दोस्तो Paytm UPI PIN Kaise Change Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here