Paytm Visa Debit Card क्या है ? रुपए कार्ड को अपग्रेड कैसे करे

0
paytm visa debit card kya hai upgrade kaise kare

Paytm Visa Debit Card Kya Hai In Hindi, पेटीएम अपने यूजर्स के लिए नए नए सर्विसेज प्रदान करते रहता है जैसे की प्रोमो कोड,पोस्टपेड सर्विस, ऑनलाइन शॉपिंग, बीमा, गेम्स आदि ऐसी और भी कई सारी सर्विसेज है जो इस वॉलेट में यूज़र्स को मिल जाती है, और आप मेसे जायदातर लोग जानते ही होंगे की इस वॉलेट में यूजर्स को paytm bank वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके घर बैठे पेटीएम बैंक खाता खोल सकते है

और ये बिल्कुल फ्री होता है जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही लगता है सिर्फ आपको कुछ जानकारी जैसे आधार, पेन कार्ड आदि की डिटेल यहाँ पर शेयर करनी होती है और जब भी आप किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करते है तो आपसे आधार और पेनकार्ड की कॉपी या स्कैन करने के लिए कहा जाता है इसी तरह Paytm Bank Account Open Karna Hai उसके लिए भी केवल आपको आधार और पेन का यूज़ करना होता है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है

और जब आप पेटीएम बैंक में एकाउंट ओपन कर लेते है तो आपको डेबिट कार्ड भी मिलता है ये एक वर्चुअल कार्ड होता है जिसका यूज़ आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांसक्शन में कर सकते है और अगर आप ऑफलाइन इसका यूज़ करना चाहते है तो Paytm Physical Debit Card के लिए अप्लाई भी कर सकते है इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है उसके बाद दूसरी बैंक के एटीएम कार्ड की तरह पेटम बैंक के कार्ड से भी पैसे निकाल सकते है।

Paytm Visa Debit Card Kya Hai ? In Hindi

Contents

पेटीएम बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जो Paytm RuPay Card होता है जिसका इस्तेमाल इंटरनेशनल ट्रांसक्शन करने में नही किया जा सकता है लेकिन इसको आप इंडिया में कही भी यूज़ कर सकते है और इससे पेमेंट करने पर यूज़र्स को कैशबैक ऑफर्स भी मिलते है paytm RuPay Debit card का यूज़ आप इंडिया के 2 लाख से जाएदा एटीएम पर कर सकते है और इससे money withdraw कर सकते है, इस डेबिट कार्ड में यूज़र्स को QR Code भी मिलता है

जिसका इस्तेमाल करके मनी रिसीव कर सकते है, ये सभी फीचर जिनके बारे में बताया वो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते है कि आप रुपए कार्ड को वीसा में अपग्रेड कर सकते है,

Paytm Visa Debit Card को इंटरनेशनली यूज़ किया जा सकता है यानि इस का इस्तेमाल करके आप इंटरनेशनल ट्रांसक्शन भी कर सकते है, इसमें भी यूजर्स को बहुत सारे कैशबैक ऑफर्स मिलते है, इसमें wide acceptance मिलता है यानी इस कार्ड को कही पर भी यूज़ किया जा सकता है और आप अपने किसी भी एटीएम में इसका उपयोग करके Money Withdraw कर सकते है।

Paytm Visa Debit Card Upgrade Kaise Kare ?

पेटीएम बैंक में रुपए कार्ड को वीसा में अपग्रेड करने का ऑप्शन यूज़र्स को मिल रहा है इसकी खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा और फ्री में ही अपने एक कार्ड को दूसरे में अपग्रेड कर पाएंगे, और ये बहुत ही सिंपल तरीका है जिसके लिए फिरसे कोई भी kyc process नही करनी होगी

और इस कार्ड का यूज़ जैसा कि मैंने बताया की वर्ल्ड वाइड किया जा सकता है और कोई भी पर्सन जिसका पेमेंट बैंक में अकाउंट है तो अपने कार्ड को अपग्रेड कर सकते है, और इसका यूज़ करके आप किसी भी शॉप पर पेमेंट कर सकते है और किसी को भी पैसे भेज सकते है और भी ऐसे कई सारे फीचर है जो इसमे यूज़र्स को मिल जाते है।

Paytm Rupey Card Ko Visa Debit Card Me Kaise Upgrade Kare ?

जैसा कि मैंने बताया की पेटीएम रुपए डेबिट कार्ड को वीसा में अपग्रेड करने के लिए जाएदा कुछ नही करना होगा और कोई भी जिसका पेमेंट बैंक में खाता है वो अपने अकॉउंट से ऐसा कर सकता है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm app को ओपन करे, अगर आपने इसे अपडेट नही किया है तो पहले इस एप्प को अपडेट करले क्योकि ये फीचर नए अपडेट में ही मिल रहा है पेटीएम अप्प को अपडेट करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको bank वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on get visa card now
  • Paytm bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको सेविंग अकाउंट का बैलेंस शो करेगा, और भी कही सारे ऑप्शन जैसे fixed deposit account आदि यहाँ पर शो करेगा, आपको यहां पर upgrade to Paytm Visa Debit card वाला ऑप्शन शो होगा जिसके नीचे Get visa card Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
paytm visa debit card full information in hindi
  • यहाँ पर आपको Paytm Visa Debit Card के फायदों के बारे में बताया जाएगा, जैसे कि इसे इंटरनैशनली यूज़ किया जा सकता है और इनकी wide acceptance है इसके अलावा इसमें बहुत से कैशबैक आफर भी यूजर्स को मिल जाते है, और इस कार्ड से contactless payment कर सकते है, और इसे किसी भी दुकान पर किसी भी भुगतान में उपयोग कर सकते है, इसके और भी फीचर के बारे में जानना चाहते है तो know more वाले ऑप्शन क्लिक करदे,

और यहाँ पर नीचे आपको To upgrade to visa digital debit card we need to block your existing Card permanently वाला लिखा शो करेगा जिसका मतलब है कि आप वीसा डिजिटल डेबिट कार्ड में अपग्रेड करने पर आपका जो पहले वाला कार्ड है वो परमानेंटली ब्लॉक हो जाएगा, आपको यहाँ पर I Agree the term and Condition वाले बॉक्स पर टिक कर देना है और फिर proceed to upgrade वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

enter passcode
  • इसके बाद आपसे पासकोड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, पासकोड एंटर करने के बाद कुछ समय तक प्रोसेसिंग चलेगा।
  • उसके बाद आपका रुपए कार्ड वीसा में बदल जायेगा, और उसपर रुपए की जगह पर visa लिखा शो करेगा।
  • इस तरह कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप Paytm Visa Debit Card में अपग्रेड कर सकते है।

Conclusion –

Kya Paytm Rupay Debit Card Ko Visa Card Me Upgrade Karna Necessary Hai तो ऐसा नही है अगर अपने कार्ड को अपग्रेड नही भी करते है तो इससे कोई भी प्रॉब्लम नही है लेकिन अपग्रेड करने पर बहुत से बेनिफिट्स यूज़र्स को मिल जाते है, जैसे इससे उसका लुक और भी अच्छा लगने लगता है और उसका नंबर भी चेंज हो जाता है और इसका इस्तेमाल करके इंटरनल ट्रांसक्शन भी कर सकते है जैसे कि आप कोई इंटरनेशनल भुगतान करना चाहते है तो इस कार्ड के माध्यम से ऐसा कर सकते है।

दोस्तो paytm Visa Debit Card Kya Hai Or Kaise Upgrade Kare इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी पेटीएम से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here