Paytm Wallet में Money कैसे Add करे या पैसे कैसे जमा करे

2
paytm wallet me money add kaise kare in hindi

Hello friends Paytm Wallet में Money कैसे Add करे, ये मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हू अगर आप नहीं जानते कि patm क्या है तो  यहाँ पर मैं आपको इसके बारे में Short Information बताता हूं

Paytm Wallet Kya Hai ? 

Contents

ये एक E-wallet है जिसमे आप अपने पैसे रख सकते है और आपके पैसे इसमे Safe & Secure रहते है इसे आप online purse(बटुआ) कह सकते है इसमें आप अपने पैसे debit card, credit card ya net banking  से add कर सकते है

और इसमें पैसे add करके आप उन पैसो से online shopping mobile recharge आदि कर सकते है paytm wallet में money add करने से आपको ये फायदा है कि आप उस money को अपनेonline बहुत से कामो में इस्तेमाल कर सकते है

जैसे- अपने prepaid या postpaid mobile के ऑनलाइन रिचार्ज में, बस टिकेट बुक करने के लिए, एक wallet से दूसरे wallet में paise send करने के लिए, paytm कि वेबसाइट से shopping करने या सामान खरीदने के लिए, किसी भी फिल्म कि टिकेट बुक करने के लिए electricity का बिल कि payment करने के लिए DTH का बिल pay करने के लिए आदि बहुत के कामो में आप paytm wallet का use कर सकते है

Paytm Wallet Ka Kyo Use Kare Ya Kaise Use Kare

अगर आप अभी भी ये सोच रहे है कि इस वाल्लेट को क्यों इस्तेमालाल करे तो आप नीचे दिए 5 point को पढकर समझ जायेगे कि आपको इसे क्यों use करना चाहिए

  • ये आपको 24 घंटे का customers support देता है अगर आपको को कोई problem होती है तो आप कभी भी किसी भी समय इससे contact कर सकते है
  • आप paytm wallet को अपने किसी भी device जैसे computer और mobile  दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है
  • Paytm  में आप अपने Credit card, debit Card & Net banking से पैसे या money add कर सकते है और सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें money add करने का कोई चार्ज नहीं लगता
  • इसमे आपको बहुत से Cashbackऑफर मिलते है and हर week में आपको new promo codeमिलते रहते है जिन्हें use करके आप आसानी से बहुत discount प्राप्त कर सकते है
  • इसकी Android app के साथ IOS application भी है जिससे आप अपने Apple Iphone से भी इसे Use कर सकते है

Paytm Wallet Me Money Kaise Add Kare ?

Friends agar aap bhi apne paise paytm wallet me add karna chahate hai or aapko nahi pata ki issme paise add kaise karte hai ya jama kaise karte hai to to niche bataye instruction follow kare-

Paytm wallet में पैसे कैसे डाले या जमा कैसे करे

सबसे पहले आपके पास paytm account होना चाहिए अगर आपका अकाउंट नहीं है और आपको नहीं पता कि इस पर अकाउंट कैसे बनाते है तो इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है जिसे यहाँ से read कर सकते है

अब अपने अकाउंट में लोगिन करे

add-money-paytm-account

  • अब आपको wallet iconपर क्लिक करना है वाल्लेट में 0 रूपी दिखेगे अब आप जितने पैसे add करना चाहते है वो Enter Amount में डाले और Add money to walletक्लिक करदे

select-payment-method-choose-debit-card

Add money to wallet पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Page ओपन होगा जिसमे आपकोPayment option दिखेगे यहाँ आपको डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्डnet banking etc option दिखेगे

आप जिस भी option का use करके paytm में money add करना चाहते है तो वो option select करे जैसे उदहारण के लिए आपके पास ATM Card है तो आप डेबिट कार्ड पर क्लिक करे और कार्ड नंबर और Expiry date डालकर Pay now  पर क्लिक करदे

इस तरह आप आसानी सेअपने paytm wallet में money add कर सकते है

Friends अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Social networking साईट पर जरुर शेयर कर ओर आपको इस पोस्ट में समझ में न आया हो तो कमेन्ट करके जरुर बताये और आप ऐसी और भी पोस्ट पढ़ना चाहते है तो अभी इस ब्लॉग को Subscribe करे और Latest post update कि informationअपने ईमेल पर प्राप्त करे.

2 COMMENTS

    • agar aap paytm wallet me paise add kar rahe hai to otp code aapke bank ke registered number par aayega. or paytm account bana rahe hai to aap jo number paytm me enter karege uspar otp code aayega..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here