PDF File Edit कैसे करे ( ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर 2024 )

0
pdf file edit kaise kare

जब भी आपके पास कोई डॉक्यूमेंट होता है, वो Txt, Doc, Pdf आदि किसी भी Format में हो सकता है तो उसे Edit करने की आवश्यकता भी पड़ती है, यानी कि उसमे कोई और टेक्स्ट लिखना चाहते है या उसमे Text को हटाना चाहते है, या टेक्स्ट को बदलना चाहते है, इसको एडिट करने के बहुत से कारण हो सकते है, वैसे तो Text Document को किसी भी Text Editor App के द्वारा एडिट किया जा सकता है, या आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Notepad में इसको एडिट कर सकते है, लेकिन PDF File Edit करना इतना आसान नही होता, इसके लिए आपको PDF Viewer & Editor App और Software का यूज़ करना होता है,

क्योकि जब आप पीडीएफ बना लेते है, या किसी टेक्स्ट या इमेज को Pdf में Convert कर देते है तो उसे दुबारा से Edit नही कर सकते है और न ही उसमे किसी भी प्रकार का कोई बदलाव कर सकते है, इसलिए इसको एडिट करने के लिए एप्प और सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होता है, आपने देखा होगा कि बहुत सारे फाइल्स पीडीएफ फॉरमेट में होते है, जैसे कोई भी रिजल्ट, टाइम टेबल, एडमिट कार्ड, ऑनलाइन फॉर्म आदि जिनको रीड करने के हमे Adobe Reader का यूज़ करना होता है।

PDF File Edit कैसे करे ( मोबाइल और कंप्यूटर में पीडीएफ डॉक्यूमेंट एडिट करे )

Contents

किसी भी डॉक्युमेंट को अलग अलग फॉरमेट में सेव किया जा सकता है, जब भी हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड करके कोई फ़ाइल बनाते है तो वो वर्ड फाइल होती है जो कि Doc Format में होती है, इसी तरह PDF File भी पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉरमेट होता है, जो कि सभी डिवाइस में एक जैसा दिखता है, इसी लिए जायदातर लोग अपने किसी भी स्कैन किये गए फोटोज, और डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए पीडीएफ का यूज़ करते है लेकिन बाद में जब पीडीएफ फ़ाइल बनाते समय कोई गलटी हो जाती है तो उसे Edit करने यानी कि उसमे Text Remove करना या Text Add करना होता है तो फिर इसके लिए ऑप्शन नही रहता है,

इसलिए अगर PDF File Edit करना चाहते है तो यहां पर आपको Application के बारे में तो बताऊंगा, इसी के साथ मे अगर आप किसी भी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में इनस्टॉल नही करना चाहते है तो आपको Online PDF Edit करने की साइट के बारे में भी बताऊंगा, जिससे कि आप पीडीएफ में वर्ड को ऐड और रिमूव करने के साथ ही Word Highlight, Signature, और handwriting भी कर पायेंगे, और पूरी तरह से डॉक्यूमेंट में बदलाव करके उसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते है

Mobile से PDF File Edit कैसे करे

  • अपने मोबाइल में PDFelement नाम का एप्प डाउनलोड करे, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप्प को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और फिर Term & Condition वाला पेज दिखेगा, जिनको Read करने के बाद में Agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
pdf file ko edit karne ka tarika
  • इसके बाद आपको इस एप्प में Pdf File Edit कैसे करना है इसके बारे में बताया जाएगा, Skip वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on configure option
  • अभी इस App का होमपेज ओपन हो जाएगा, और यहाँ पर आपको Edited File को किस फोल्डर में सेव करना चाहते है उसे सेलेक्ट करने के लिये कहा जायेगा, Configure वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
tap on use this folder
  • इसके बाद यहां नया Folder बनाने के लिए कहा जायेगा, Create New Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आप Folder name में कुछ भी नाम लिख सकते है और Ok पर क्लिक करे, इसके बाद Use This Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और फिर एप्प फोल्डर को एक्सेस करने की परमिशन लेगा, Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।

अभी आपको इस एप्प के सभी फीचर का यूज़ करने के लिए पूरी तरह PDF File Edit करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना होगा, जिसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

Create PDFelement App Account

tap on sign up option
  • इस एप्प में होम पर आपको मेनू वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे और कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर आपको एक फॉर्म दिखेगा, जिसको भरना है।
pdf file edit kaise karte hai
  1. Enter Your Email वाले ऑप्शन में आपको अपना Email Id लिखना है, यह ईमेल आपके डिवाइस में होना चाहिए, क्योकि इसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
  2. Create Your Password – यहां पर आप कोई भी पासवर्ड लिख सकते है, ऐसा पासवर्ड लिखे जो आपको याद रहे।
  3. Confirm Your Password – आपने जो भी पासवर्ड लिखा है उसे यहां पर दुबारा लिखकर कन्फर्म करे।
  4. Nickname – इसमें आप अपना नाम लिख सकते है, ये ऑप्शन Optional है इसको Blank भी रहने दे सकते है।
  5. First name – यहां पर अपना नाम लिखे।
  6. Last Name – यहां पर अपना Surname लिखे।
  7. सारे ऑप्शन को सही से भरने के बाद Create Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, उस कोड को Verification Code वाले बॉक्स में एंटर करने के बाद Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका सफलतापूर्वक PDFelement App में Account बन जायेगा, और Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल और पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करले।
tap on open the document option
  • अभी Pdf File Edit करने के लिए यहां होम पर 3 लाइन ( Menu ) पर क्लिक करे, और Open Document वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद आप अपनी जिस भी PDf Edit करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है।
pdf file ko edit kaise kare in hindi
  • यहां पर आपको Document के नीचे Edit Icon पर क्लिक करे।
pdf file edit karne ka tarika step by step jane
  • फिर आपको PDF File को Edit करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहां पर सबसे पहले आपको 2nd Number पर File Icon दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
mobile se pdf file edit kaise kare
  • इसके बाद PDF Document में Box दिखने लगेंगे, इनपर क्लिक करने पर, Copy, Delete, Font आदि ऑप्शन दिखेगे, अगर आप किसी Text को Copy करना चाहते है Copy वाले ऑप्शन को चुन सकते है और अगर Document में लिखे हुए टेक्स्ट को रिमूव करना चाहते है तो डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है, और Text की Font को बदलने के लिए Font वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फॉन्ट को सेलेक्ट कर सकते है।
pdf file edit in hindi
  • अगर आपको PDF File में कोई Text लिखना है तो यहां पर जिस भी जगह पर डॉक्यूमेंट में वर्ड को लिखना चाहते है उस बॉक्स में लिखे Word पर क्लिक करे और फिर आप कीबोर्ड से कुछ भी लिख और टाइप कर सकते है।
  • इस तरीके से आप अपनी Pdf File को Edit कर सकते है अभी अगर फ़ाइल में और भी बदलाव करना चाहते है तो यहां पर दिए गए ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।
pdf file edit online
  1. यह Highlight वाला ऑप्शन है, जिससे कि आप Text Highlight कर सकते है और उसे Underline भी कर सकते है।
  2. Pencil वाले ऑप्शन से आप कुछ भी डॉक्यूमेंट पर लिख पेंसिल से लिख सकते है यानी Draw कर सकते है।
  3. इस ऑप्शन में आपको Arrow, Line, Round Shape मिल जाती है जिनको डॉक्यूमेंट में यूज़ कर सकते है।
  4. Message वाले ऑप्शन में आप डॉक्यूमेंट में कोई मैसेज लिख सकते है, इससे डॉक्यूमेंट में मैसेज आइकॉन दिखने लगेगा, और जो इसपर क्लिक करने पर मैसेज दिखेगा।
  5. Signature वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना Signature कर सकते है और उसे pdf में ऐड कर सकते है।
how to pdf file edit in hindi

इन सभी ऑप्शन का यूज़ करने के बाद जब आप अपनी Pdf File पूरी तरह से Edit करले तब इसे Save करने के Save वाले Icon पर क्लिक करे, इसके बाद आपकी फ़ाइल उसी फोल्डर में दिखने लगेगी, जिसे आपने सेलेक्ट किया।

Computer में PDF File Edit करने का तरीका

कंप्यूटर में पीडीएफ को एडिट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग कर सकते है, और MS word लगभग सभी कंप्यूटर में रहता है, इसलिए आपको दूसरे किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने Pc में नही इनस्टॉल करना होगा।

  • अपने कंप्यूटर में जिस भी पीडीएफ फाइल को एडिट करना चाहते है उसपर Mouse से Right Click करे, और Open With वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Choose Another Apps में MS Word को सेलेक्ट करना है, और Ok पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी यह PDF File माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में दिखने लगेगी, और उसे edit करने के लिए भी ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिस तरह से आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट के Font Style Change, Color Change, Font Size को बदलते है और Text को Add और Remove करते है उसी तरह ही इस पीडीएफ में भी बदलाव कर सकते है।
  • इसके बाद इसको सेव करने के लिए File वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Save As वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां पर Format में Word Document select होगा जिसकी जगह पर आपको Pdf को सेलेक्ट करना है और इसके बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Online PDF Edit कैसे करे ( Without App )

इंटरनेट पर ऑनलाइन PDF File Edit करने के लिए भी साइट उपलब्ध है और इनका यूज़ करने के लिए आपको इनमें रजिस्टर नही करना होता है।

  • सबसे पहले आपको इंटरनेट पर pdfpro.co लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको यह सर्च ने पहले नंबर पर साइट दिखेगी, उसपर क्लिक करे।
  • फिर यहां पर Click Here To Upload Your File वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब अपने डिवाइस मेसे जो Pdf File Edit करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे, आपकी फ़ाइल अपलोड होने के बाद यहां पर दिखने लगेगी, Edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहाँ पर select, Text, Erase, Check, Image, Signature आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, इन ऑप्शन का यूज़ करके फ़ाइल को एडिट कर सकते है, अगर कुछ लिखना चाहते है तो Text वाले ऑप्शन से लिख सकते है और टेक्स्ट को रिमूव या डिलीट करने के लिए Erase वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, यहां पर आपको Image वाला ऑप्शन दिखता है जिससे कि आप अपने डिवाइस की किसी भी Image को Select कर सकते है और उसे PDF file में add कर सकते है,
  • इसके अलावा यहां पर Font Style, Font Size और Font Color को बदलने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, जिनका उपयोग करके टेक्स्ट की साइज को कम और जाएदा कर सकते है, और Text का color भी बदल सकते है,

पीडीएफ को एडिट करने के बाद उसे सेव करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और इस मेथड का यूज़ करने के लिए आपको डिवाइस में किसी भी एप्प को इनस्टॉल नही करना होता है।

क्या PDF File Edit कर सकते है?

PDF एक ऐसा फ़ाइल फॉरमेट है जो Txt, Doc आदि से अलग होता है, Text और Word Files को Edit करना सरल होता है, कंप्यूटर में Notepad का यूज़ करके Text को एडिट कर सकते है, और Word files को एडिट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग कर सकते है, लेकिन Pdf को एक बार सेव करने के बाद उसमे Changes करना थोड़ा कठिन होता है लेकिन अभी इंटरनेट पर बहुत सारे Apps, Software आदि उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप किसी भी Pdf Edit कर सकते है, यानी कि उसमे Text या इमेज को रिमूव भी कर सकते है, और नया टेक्स्ट भी ऐड कर सकते है,

इसके अलावा लिखे हुए वर्ड को हाईलाइट भी कर सकते है, जब आप किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करते है तो वो PDF Format में ही सेव होती है, लेकिन जब आप एक बार यह फ़ाइल बन जाती है तो उसे एडिट करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही रहता है, लेकिन अगर आपको Pdf में दूसरी डॉक्यूमेंट को भी ऐड करना है, या आपको उस डॉक्यूमेंट में कुछ बदलाव करने है तो आपको Pdf File Edit करने के लिए अपने डिवाइस में एप्प का उपयोग करना होता है।

निष्कर्ष –

PDF File Edit कैसे करे, कोई भी Scan Image या Document पीडीएफ में होती है, क्योकि इससे वो सभी मे एक समान दिखती है, वैसे तो फ़ाइल को सेव करने के लिए बहुत सारे फॉरमेट होते है लेकिन आप जब कंप्यूटर में आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई भी फ़ाइल बनाकर उसे Doc Format में सेव करते है तो वो कंप्यूटर में तो उसी तरह दिखती है लेकिन जब कोई उस फ़ाइल को दूसरे डिवाइस यानी कि मोबाइल से देखता है तो वो मोबाइल में अलग दिखती है, यानी कि फ़ाइल में Font, और Layout computer की तरह नही दिखते है, जबकि Pdf फ़ाइल को किसी भी डिवाइस में ओपन करने पर इसके फॉन्ट एक समान ही दिखते है, यहाँ पर आपको PDF file को Edit करने के 3 Methods के बारे में बताया है जिनमेसे किसी भी मेथड का यूज़ कर सकते है और अपने डॉक्यूमेंट को कुछ ही मिनट में एडिट कर सकते है, और उसे फ़ोन डिवाइस में सेव कर सकते है।

दोस्तो PDF File Edit कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here