Phone Contact का Backup कैसे बनाते है ( VCF File में )

0
phone contact ka backup kaise lete hai

आपके किस दोस्त ने आपको कॉल किया, या आप किसी के नंबर पर कॉल करते है तो Phone Contact में उसका नाम सर्च करते होंगे, मोबाइल के संपर्क बहुत ही महत्वपूर्ण डाटा होता है, और अगर आपका फ़ोन कभी गुम जाता है या उसे रिसेट करने पर आपके डिवाइस का सारा डाटा डिलीट हो जाता है तो, इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट के अलावा कांटेक्ट भी डिलीट हो जाते है इसलिए कई सारे लोग जीमेल में कांटेक्ट को सेव करते है

लेकिन अगर आप चाहे तो अपने सभी कांटेक्ट का Vcf File में बैकअप बनाकर भी उसे अपने मोबाइल के Sd Card या दूसरे डिवाइस कंप्यूटर, पेनड्राइव आदि में स्टोर करके रख सकते है, इसके कई सारे फ़ायदे है, आप अपने सभी दोस्तों, फैमिली मेंबर, रिलेटिव के नंबर को एक ही फ़ाइल मे बैकअप बना सकते है और रिस्टोर भी कर सकते है,

इसके अलावा आप दूसरे डिवाइस में भी सभी कांटेक्ट को एक साथ साझा कर सकते है, सबसे अच्छी बात इसके लिये आपको अपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट नही करना होता है, बल्कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी Phone Contact का backup बना सकते है, इस बैकअप फ़ाइल में आपके मोबाइल ने जितने भी नंबर सेव है, वो सभी स्टोर हो जाते है, जिन्हें आप शेयर भी कर सकते है।

Mobile Contact का Backup कैसे लेते है

Contents

फ़ोन नंबर को सेव कैसे करते है, इसके बारे में सभी मोबाइल यूज़र्स जानते ही है, लेकिन Phone Contact को Import & Export करने के बारे में जायदातर लोगो को जानकारी नही होती है, सिम कार्ड से फोने स्टोरेज और sd Card में कांटेक्ट को आसानी से ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है इसके लिए किसी भी मोबाइल अप्प का उपयोग नही करना होता है और लगभग सभी स्मार्टफोन में कॉल सेटिंग, या सिस्टम अप्प में यूज़र्स को यह ऑप्शन मिल जाता है,

इसका यूज़ करके आप आप अपने phone contact का backup बनाने के साथ उसे sd card में सेव तो कर ही सकते है और उसे रिस्टोर भी कर सकते है, इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी आवयकता नही होती है,

और आप अपने कांटेक्ट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में आसानी से सेंड करते है, कभी कभी मोबाइल स्लो हो जाता है इसके कई कारण बहुत जाएदा अप्पस को इनस्टॉल करना, बैकग्राउंड ने अप्प्स को रन करना आदि हो जाते है,

इसलिए कई सारे लोग अपने मोबाइल की स्पीड को फ़ास्ट बनाने के लिए भी डिवाइस को रिसेट कर देते है, इससे डिवाइस का सारा डाटा अप्प, वीडियो, इमेज, डॉक्यूमेंट आदि डिलीट हो जाती है और मोबाइल भी नया जैसा लगने लगता है इससे Phone Contact भी डिलीट हो जाते है, इसलिए आप चाहे तो इनका अलग से बैकअप बना सकते है

Phone Contact का Backup कैसे बनाये ( Vcf File )

मोबाइल के contact number का बैकअप बनाने के लिए कई सारे अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में आपको किसी भी अप्प के बारे में नही बताने वाला हु बल्कि बिना किसी अप्प के एंड्राइड फोन के Phone Contact का बैकअप लेने का तरीका बताने वाला हु, वैसे तो Google Contact के द्वारा भी आप अपने जीमेल अकाउंट में फोन नंबर को सेव कर सकते है उन्हें एडिट भी कर सकते है और डुप्लीकेट नंबर को मर्ज करने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है, इसी के साथ आप अपने सभी संपर्क को साझा भी कर सकते है, लेकिन यहां पर में आपको मोबाइल के संपर्क को Vcf Fille में सेव करने के बारे में बताने वाला हु जिसे Vcard भी कहते है इसका फुल फॉर्म Virtual Contact File होता है जिसमे आप अपने सभी दोस्तो के नंबर को स्टोर कर सकते है।

Phone contact का बैकअप बनाने से अगर कभी आपका फोन गुम जाता है या आपका मोबाइल खराब हो जाने पर या सिम कार्ड भी खराब हो जाता है तो भी दूसरे डिवाइस में फ़ोन कांटेक्ट के बैकअप को रिस्टोर कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ अपने कंप्यूटर, पेनड्राइव में phone number की Vcf को सेव करना होता है, और इस फ़ाइल का साइज बहुत कम 100KB से 200KB होता है जिससे इसको आप कही पर भी स्टोर करके रख सकते है आप अपने JioPhone में भी इस मेथड से contact को सेव कर सकते है इसके लिये मोबाइल में इंटरनेट इनेबल होना आवश्यक नही है।

Phone Contact का Backup कैसे बनाये –

  • अपने मोबाइल में सेटिंग में जाये और इसके बाद आपको Sound & Vibration, Backup, Apps आदि ऑप्शन मेसे Apps या App Management वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद System Apps वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, और contacts वाले अप्प पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको Import / Export वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
  • फिर Export Contacts To Storage वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, अभी आपको कांटेक्ट सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर select All वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सभी कांटेक्ट को सेकेक्ट कर सकते है, और Done पर क्लिक करे।

अभी आपके सभी Phone Contact की .vcf बन जाएगी और मोबाइल स्टोरेज या Sd Card में सेव हो जाएगी, जिसे आप File manager में जाकर Backup ऑप्शन में जाकर संपर्क वाले Folder में देख सकते है और इस फ़ाइल को अपने दूसरे डिवाइस पर साझा भी कर सकते है।

निष्कर्ष –

Phone Contact का Backup कैसे बनाये, इसके बारे में जान ही गए होंगे, जैसा कि मैंने बताया कि इस तरिके को इस्तेमाल करने के लिये आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नही होगी और बिना इंटरनेट Phone Contact का बैकअप बना सकते है, और उसे कंप्यूटर, पेनड्राइव आदि में स्टोर कर सकते है, इससे अगर कभी आपका फ़ोन का Data Delete भी हो जाता है तो भी आपके डिवाइस के संपर्क को इस मेथड से रिकवर और रिस्टोर कर सकते है,

लगभग सभी मोबाइल में Import & Export contact वाला ऑप्शन दिया होता है इसके अलावा कीपैड मोबाइल में भी इस मेथड से फ़ोन नंबर को एक फ़ाइल को स्टोर कर सकते है और कभी भी अपने नंबर को दूसरे डिवाइस में सेव कर सकते है, किसी के भी मोबाइल में कांटेक्ट सबसे महत्वपूर्ण डाटा होता है इसलिए मोबाइल डेटा को सिक्योर करने के लिए भी यह एक अच्छा मेथड है जिसके लिये किसी भी अप्प का उपयोग नही करना होता है।

दोस्तो Phone Contact का backup कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here