Phone में Number Save कैसे करे ? मोबाइल में नया संपर्क कैसे बनाये

0
phone me number save kaise kare in hindi

स्मार्टफोन का यूज़ बढ़ने के साथ ही अभी बहुत ही कम लोग कीपैड मोबाइल या फ़ीचर फोन का उपयोग करते है, क्योकि Smartphone से आप कॉल करने के अलावा और बहुत सारे काम जैसे कि फ़ोटो कैप्चर, वीडियो रिकॉर्ड आदि कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि Android Mobile में Number Save कैसे करे, इसी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाला हु, कीपैड मोबाइल में नया संपर्क जोड़ना बहुत आसान होता है, क्योकी इसमे आप Dialer मे कोई भी नंबर एंटर करते है, वहां पर आपको Phone Number Save करने वाला ऑप्शन भी दिखने लगता है,

और Contacts में जाकर भी अपने फ़ोन में नया संपर्क जोड़ सकते है, लेकिन जायदातर लोग जो पहली बार Smartphone का यूज़ करते है उन्हें इसका यूजर इंफेरफस समझने में समय लगता है, वैसे तो एंड्राइड फ़ोन में भी Contacts वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिसमें आपको अपने मोबाइल के सारे Contacts दिखते है और यहां पर आपको नया संपर्क जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है।

Phone में Contact Number Save कैसे करे ?

Contents

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि सभी लोगो के नंबर अलग होते है, और अगर आपके बहुत सारे दोस्त है तो उन सभी के Numbers आप याद नही रख सकते, इसलिये सभी फोन में यूज़र्स को Contacts वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप अपने फ़ोन में किसी के भी नाम में साथ उसका number save कर सकते है, इससे आपको अपने सभी दोस्तों या किसी का भी Number याद नही रखना होता है, और कभी भी अपने दोस्त को कॉल कर सकते है,

कई सारे Android Phone में आप Contacts को सेव करके उसमे नाम के साथ में फ़ोटो भी ऐड कर सकते है, और आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों के मोबाइल में जब किसी का कॉल आता है तो उसकी फोटो भी दिखती है इसी तरह आप भी अपने फ़ोन में किसी भी नंबर के साथ मे फ़ोटो भी लगा सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको Phone में Number Save करने के बारे में बताने वाला हु,

वैसे तो सभी डिवाइस का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग होता है, इसलिए उसमे Call Setting, Contacts आदि ऑप्शन भी अलग अलग होते है, लेकिन यहां पर आपको Android Smartphone में Number Save करने का तरीका बताने वाला हु, वो लगभग सभी डिवाइस में काम करता है, और इसके लिए आपको किसी भी एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है बल्कि मोबाइल में संपर्क बनाने वाला ऑप्शन मिल जाता है।

Phone में Number Save कैसे करे ? मोबाइल में नया संपर्क कैसे बनाये

वैसे तो Android Phone के लिए इंटरनेट पर कई सारे Contacts App उपलब्ध है, लेकिन जायदातर मोबाइल में यूज़र्स को Contacts वाला ऑप्शन या App Pre Installed मिलता है, इसलिए अगर आपके मोबाइल में Contact वाला ऑप्शन है तो आपको इंटरनेट से किसी भी एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड नही करना होगा बल्कि अपने मोबाइल कांटेक्ट में ही Number Save कर सकते है, और यहां पर आपको 1 नही बल्कि 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, जिनमेसे किसी भी मेथड का यूज़ करके अपने फ़ोन में नया संपर्क बना सकते है।

Mobile Number Save कैसे करे ?

phone me contact number save- kaise karte hai
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Dialer को ओपन करना है इसके बाद जिस भी Number को Save करना चाहते है, उसको Dialer में एंटर करे, जब आप नंबर एंटर कर लेंगे तब आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Create New Contact वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद संपर्क बनाने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा।
mobile me number save karne ka tarika
  1. First Name – यहां पर आप अपने दोस्त या जिस किसी का भी Number Save कर रहे है उसका नाम लिखना है।
  2. Last Name – यहां पर आपको अपने दोस्त का Surname लिखना है।
  3. Phone – यहां पर आपको आपके दोस्त का नंबर दिखेगा, यहां से आप Number को Edit और Change भी कर सकते है।
  4. Label – यहां पर Mobile सेलेक्ट होगा, जिसकी जगह पर Home और Work भी सेलेक्ट कर सकते है।
  5. Save – सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Phone Contacts में Number Save कैसे करे ?

अगर आप Mobile Dialer का यूज़ नही करना चाहते है तो आप Contacts App से भी अपने फ़ोन में number Save कर सकते है, इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on create new contact option
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Contacts वाली आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद आपको अपने डिवाइस के सभी संपर्क दिखने लगेंगे, और यहां पर आपको Create New Contact वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
phone me number save kaise kare
  1. First Name – आप जिस भी पर्सन का Number Save करना चाहते है उसका नाम यहां पर लिखना है।
  2. Last Name – यहां पर उस पर्सन का उपनाम यानी कि Surname लिखना है।
  3. Add Photo – अगर आप अपने Phone Contact के साथ मे फ़ोटो दिखाना चाहते है तो यहां पर add photo वाले ऑप्शन पट क्लिक करके अपनी मोबाइल गैलरी से किसी भी फ़ोटो को सेलेक्ट कर सकते है
  4. Phone – यहां पर आपको जिस भी Number को Save करना चाहते है उस नंबर को यहां पर लिखना है।
  5. Label – इसमें आप Mobile या Home और Work कुछ भी सिलेक्ट कर सकते है।
  6. Email – यहां पर आप जिसका Number Save कर रहे है उसकी Email Id भी Add कर सकते है, और लगभग सभी लोगो की ईमेल आईडी होती है,वैसे तो इस ऑप्शन को भरना अनिवार्य नही है, इसलिए अगर आप यहा पर Email नही लिखना चाहते है तो इस ऑप्शन को खाली ही रहने दे।
  7. Save – इसके बाद Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Phone में Number Save कैसे करे, एंड्राइड मोबाइल में आप अपने Phone और Sim Card में नंबर को सेव कर सकते है इसके अलावा आप जीमेल में कांटेक्ट को सेव कर सकते है, इसका एक फायदा यह होता है कि अगर आप अपना मोबाइल रिसेट या फॉरमेट करते है तब भी आपके मोबाइल के Contacts Delete नही होते है, इसी तरह फ़ोन में नया संपर्क जोड़ते समय और भी कई सारे ऑप्शन Email, Location, Website, Calendar आदि ऑप्शन भी मिल जाते है, जिनके द्वारा आप किसी के नंबर के साथ मे उसकी ईमेल आईडी को भी डिवाइस में सेव कर सकते है, इससे आप उसे कभी भी ईमेल भेज सकते है।

दोस्तो Mobile में Number Save कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here