Phone को Reboot / Restart कैसे करे ( Best Method 2023 )

0
phone ko reboot kaise karte hai

जब आप अपने मोबाइल में बहुत सारे Apps को उपयोग कर रहे होते है, या गाने सुन रहे होते है आदि बहुत से कामो को एक साथ करते है तो Mobile Hang होने लगता है, और उसकी स्पीड भी कम हो जाती है, वैसे तो Phone Hang होने के बहुत से कारण हो सकते है, लेकिन जायदातर Multi Tasking के कारण ही डिवाइस हैंग होता है, phone को Reboot / Restart कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हु,

एंड्राइड मोबाइल में कई तरह के फ़ीचर्स मिल जाते है, इसमे यूज़र्स को Screen Recording, Screen Casting, OSIE Vision Effect, Focus Mode आदि फीचर मिलते है, फ़ोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए इस स्क्रीन को दूसरे डिवाइस पर देखने के लिए Screen Recording और Screen Casting feature का यूज़ कर सकते है, और मोबाइल में वीडियो को अच्छी क्वालिटी में देखने के लिए OSIE Vision Effect का यूज़ कगत सकते है,

अगर आप किसी भी एप्प्स को कुछ टाइम के लिए उपयोग नही करना चाहते है तो Focus Mode का यूज़ कर सकते है, इसमे आप उन Apps को Select कर सकते है जिनको उपयोग नही करना चाहते है इससे जब भी आप उस एप्प को ओपन करेंगे वो एप्प ओपन नही होगा।

Phone को Reboot करना क्या होता है ?

Contents

आपने Phone को restart करने के बारे में सुना ही होगा, इसमे आपका फ़ोन बंद होकर ऑटोमटिकॉली चालू हो जाता है, इसमे Power button का यूज़ नही करना होता है, बल्कि बिना power Button दबाये ही फ़ोन चालू हो जाता है, इसे ही Reboot भी कहते है और जब आप किसी Phone को Restart करते है तो वो पहले से बेहतर चलने लगता है और उसकी स्पीड भी बढ जाती है, और जायेदातर लोग जब उनके मोबाइल में कोई समस्या होती है तो वो उसे Restart ही करते है, कीपैड मोबाइल को Restart करना बहुत ही जाएदा सिंपल है, लेकिन Android Phone को Reboot कैसे करते है इसके बारे में कुछ लोगो को जानकारी नही होती है,

वैसे तो सभी सनार्टफ़ोन मे जायदातर ऑप्शन अलग अलग होते है, लेकिन सभी phone को Restart करने का तरीका एक जैसा ही होता है, और यहाँ पर आपको जो मेथड बताने वाला हु वो आपके फ़ोन में भी काम करेगा, जब कभी भी आपका Device Hang हो जाये तो उसको Restart करले, वैसे आप अगर फ़ोन में एक साथ कई सारे एप्प का उपयोग कर रहे होते है और मोबाइल की internal storage और ram कम है, और Processor भी अच्छा नही है तो मोबाइल की Speed Slow हो जाती है।

phone ko reboot restart kaise kare

Phone को Reboot / Restart कैसे करे ( Best Method 2023 )

जैसा कि मैने बताया कि Phone को Reboot करना बहुत ही सरल है, और कुछ ही सेकंड में फ़ोन को रीस्टार्ट कगत सकते है, इसके लिए आपको कंप्यूटर के उपयोग नही करना होता है और न ही मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होता है बल्कि फ़ोन में Restart वाला ऑप्शन मिल जाता है और फोन को रिसेट करने से जाएदा आसान इसे रीस्टार्ट करना है क्योकि आप Power button से मोबाइल को बंद करते है उसी तरह इसे Restart भी कर सकते है,

और इसके लिए आपको किसी भी दूसरे एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है, बल्कि सभी फोन में Restart वाला ऑप्शन मिल जाता है, कीपैड मोबाइल में यह ऑप्शन नही होता है, लेकिन एंड्रॉइड मोबाइल में Reboot वाला ऑप्शन यूज़र्स को मिल जाता है, कभी कभी मोबाइल में कोई एप्प अचानक से चलना बंद होती है, या फ़िर App ओपन नही होती है, या फिर कैमेरा ओपन नही होता और Picture क्लिक नही होती है, तो फिर आप Phone को Restart कर सकते है, इससे डिवाइस पहले जैसा ही काम करने लगता है और उसकी Speed बीबी बढ़ जाती है।

Phone को Reboot कैसे करते है ?

  • अपने मोबाइल में Power Button को थोड़ी देर के लिए होल्ड करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे।
  • यहां पर आपको Power Off और Restart / Reboot वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे आपको Restart वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपका फोन बंद हो जाएगा, और फिर ऑटोमटिकॉली चालू हो जाएगा।

Reboot / Restart और Reset में क्या अंतर है

कई सारे लोगो का सवाल होता है कि अगर हम फ़ोन को Reboot करेगे तो हमारे मोबाइल का डाटा डिलीट तो नही हो जाएगा, जब आप फ़ोन को बंद करके चालू करते है तब आपके मोबाइल का डाटा डिलीट नही होता है, इसी तरह phone को Restart करने से सिर्फ डिवाइस बंद होकर चालू होता है, इससे आपके डाटा पर को भी फर्क नही पड़ता है, और आपके Phone का सारा डाटा Audio, Video, Document, App आदि पहले जैसा ही रहता ह, यानी डिलीट नही होता है, जबकि Mobile को Reset करने से Phone का सारा डाटा Photo, Video, Audio, Contact, Document आदि जो भी आपके मोबाइल में स्टोर है डिलीट हो जाता है,

जब मोबाइल में कोई एप्प सही से काम नही कर रहा होता है, तो Mobile को Reboot कर सकते है, इसके विपरीत अगर मोबाइल की इंटरनल Storage भर चुकी है, यानी कि आपने अपने मोबाइल ने बहुत सारी फाइल्स को स्टोर कर लिया है, और सभी डाटा को एक साथ डिलीट करना चाहते है तो उसे Reset कर सकते है, इससे डिवाइस का सारा डाटा डिलीट हो जाता है और उसकी स्पीड भी बढ जाती है, आपका डिवाइस नया जैसा लगने लगता है, अगर आप नहीं चाहते है कि फ़ोन को रिसेट करने से डाटा डिलीट हो तो उसका बैकअप ले सकते है।

निष्कर्ष –

Phone को Reboot कैसे करे, वैसे तो जैसा कि बताया कि सभी डिवाइस का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही होता है, सभी मे ऑप्शन अलग अलग नाम के होते है, लेकिन यहां पर आपको जो तरीका बताया है वो लगभग सभी डिवाइस में एक जैसा ही है, और अगर आपकी मोबाइल की स्क्रीन कम नही कर रही है और Phone को Restart करना चाहते है तो Power Button के साथ मे Volume key का उपयोग कर सकते है यानी कि जिस तरह से आप Mobile को Hard Reset करते है तो उसे Restart भी कर सकते है, इससे फ़ोन में स्टोर डाटा पर कोई भी फर्क नही पड़ता है, और न ही डिवाइस में स्टोर डाटा ऑडियो, वीडियो, फ़ोटो, कांटेक्ट आदि डिलीट होते है।

दोस्तो phone को Restart / Reboot कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और नयी जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here