Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करे ? फोन से मेमोरी कार्ड में कॉपी करे

0
phone se memory card me data copy kaise kare in hindi

मोबाइल में एप्प्स, फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि बहुत सारा डाटा रहता है, और ये सभी फ़ाइल आपके डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज में स्टोर होती है, वैसे तो लगभग सभी लोगो के पास जाएदा स्टोरेज वाला डिवाइस होता है, लेकिन कुछ Files का साइज भी बहुत बड़ा होता है, जिससे कि वो फ़ोन की जाएदा मेमोरी का उपयोग करती है, इसलिए यहां पर Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु, अगर आप भी अपने मोबाइल से बहुत सारे क्लिक करते है, तो फोटोज के कारण भी फ़ोन का Internal Storage भी भरने लगता है,

क्योकि एक पिक्चर का साइज ही 1MB से 4MB तक का होता है, जितने जाएदा High Resolution की picture होती है उसका साइज उतना ही अधिक होता है, वैसे तो आपको जो फ़ोटो अच्छी लगे उन्हें डिवाइस में रख सकते है, और जो फोटो जाएदा अच्छी नही है उसको डिलीट कर सकते है, इससे भी स्टोरेज का जाएदा उपयोग नही होता है, और Memory Card में Data Copy कर सकते है, और इंटरनेट पर भी File को Store करने के लिए बहुत सारे Cloud Storage Platform है जिससे की आप Online किसी भी फ़ाइल को सेव कर सकते है, और उसे कभी भी देख सकते है, इसका एक फायदा यह भी होता है, कि जब आप किसी फ़ाइल को Online Store करते है तो उसे आप किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है।

Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करे

Contents

जायदातर Android Smartphone अपने फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए Memory Card का यूज़ करते है, लेकिन जब भी आप इंटरनेट से कोई भी App, Songs आदि को डाउनलोड करते है तो वो आपके Phone Storage में ही डाउनलोड होते है, जिससे कि Mobile ने SD Card होने के बाद भी उसकी Internal Storage भरने के लगती है, इसलिए कई लोग Mobile से Memory Card में Data Copy कैसे करते है इसके बारे के सर्च करने लगते है,

Android Phone में यूज़र्स बहुत सारी एप्प्स को इनस्टॉल कर लेते है, और जब आप Application का यूज़ करते है तो उसमे डाटा भी स्टोर होता रहता है, जिससे कि एप्लीकेशन कस साइज भी बढ़ जाता है, और 100 Mb की एप्प का साइज 500 Mb या इससे जाएदा भी हो जाता है, जिससे की सिर्फ Apps से मोबाइल की अधिक Storage भर जाती है, इसके अलावा दूसरी फ़ाइल जैसे Photos, Video, Document आदि भी मोबाइल में होती है, और उनमेसे जायदातर Large File होती है, जिनका साइज भी अधिक होता है।

Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करे ? फोन से मेमोरी कार्ड में कॉपी करे

अगर आप अपने फ़ोन की App, Photo, Video, Document आदि Files को Memory Card में Copy करना चाहते है तो इसके लिए इंटटनेट पर बहुत सारे एप्प उपलब्ध है, लेकिन इस आर्टिकल में बिना किसी एप्प के Phone से Memory Card में Data Copy करने का तरीका बताने वाला हु, जिससे की आप Photo, Video आदि Files जे साथ App Data को भी Memory Card में Transfer कर सकते है, अगर आप अपने Phone को Reset करना चाहते है तो अपने डाटा का Backup लेने के लिये Memory Card का यूज़ कर सकते है, और Phone को Format करने से पहले Memory Card में Data Copy कर सकते है,

इससे जब फ़ोन को रिसेट के बाद आपके फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, लेकिन वो डाटा Sd Card में होगा, इसलिए यह अच्छा तरीका है क्योकि इससे आपको हर बार Phone को Reset करने के पहले Backup नही लेना होता है, बल्कि बिना बैकअप लिए ही मोबाइल को रिसेट कर सकते है, और फ़ोन की internal Storage को भी कम कर सकते है, और इससे फ़ोन भी Fast चलने लगता है, मोबाइल slow speed भी बढ़कर Fast हो जाती है।

Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में File Manager को ओपन करे, File Manager को ओपन करने के बाद यहां पर आपको Phone Storage नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल की सभी Files दिखने लगेगी, इन सभी फ़ाइल को एक साथ सेलेक्ट करके भी Memory Card के कॉपी कर सकते है, और यहां पर फोल्डर को भी सेलेक्ट कर सकते है
phone se memory card me copy kaise kare
  • किसी भी फोल्डर पर क्लिक होल्ड करे, इससे वो Folder सेलेक्ट हो जाएगा, और फिर Select all वाली आइकॉन पर क्लिक करे, इससे सभी फोल्डर और फाइल्स सेलेक्ट हो जाएगी, और फिर Copy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
phone se memory card me data copy karne ka tarika
  • इसके बाद Phone Storage और Sd Card ये दोनों ऑप्शन दिखेगे, जिसमेसे Sd Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Copy To Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपका Phone Storage का डाटा Memory Card में कॉपी होना स्टार्ट हो जाएगा, इसमे कुछ मिनट लग सकते है, ये आपकी फाइल्स पर डिपेंड करता है, अगर आपका जाएदा डाटा है तो उसे कॉपी होने में भी अधिक टाइम लगेगा।

App Data को Memory Card में Transfer कैसे करे ?

बहुत से मोबाइल में App को Sd Card में ट्रांसफर करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इससे डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज का कम उपयोग होता है।

  • अपने मोबाइल की Setting में जाये, इसके बाद यहां पर Apps वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जिस भी एप्प को Memory Card में Transfer करना चाहते है, उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Move To SD Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करे, अगर आपके फ़ोन की internal Storage 64 GB है और इसे बढ़ाना चाहते है तो मेमोरी कार्ड का यूज़ कर सकते है इससे आप photo, Video आदि को SD Card में Store कर सकते है, इससे डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज कम यूज़ होता है, जिससे कि फोन भी फ़ास्ट काम करता है, क्योकि जब आपकी डिवाइस की स्टोरेज जाएदा भर जाती है तो उसकी Speed भी Slow हो जाती है, जिससे कि किसी App को ओपन करने पर वो बहुत Slowly ओपन होता है, इसलिए Phone से Memory Card के Data Copy करके फ़ोन की Storage को कम कर सकते है इसी के साथ mobile की Speed भी बढ़ा सकते है, और इसके लिए आपको किसी भी दूसरी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में नही इनस्टॉल करना होता है।

दोस्तो Phone से Memory Card में Data Copy कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नए पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here