Phone को Unreachable कैसे करे ( 5 तरीके 2023 )

0
phone unreachable kaise karte hai

अगर आप किसी भी पर्सन से कॉल पर बात नही करना चाहते है, और अपने मोबाइल को बंद भी नही करना चाहते है, या Flight Mode ऑप्शन का उपयोग भी नही करना चाहते है तो अपने मोबाइल को Not Reachable भी कर सकते है, Phone को Unreachable कैसे करे इसका तरीका सीखेंगे,

आपने देखा होगा कि कभी कभी जब आप किसी को कॉल करते है, तो नेटवर्क की समस्या होने पर कॉल कनेक्ट नही होता है, और Not Reachable बोला जाता है, जिसका मतलब होता है कि आप जिस पर्सन को कॉल कर रहे है उसके फोन में नेटवर्क नही आ रहा है, वैसे तो नेटवर्क नही आने के बहुत से कारण हो सकते है,

लेकिन क्या ऐसा संभव है कि आपके Phone में Network भी आ रहे हो और दूसरा पर्सन कॉल करता है तो उसको आपका फोन Unreachable बताए, तो इसके लिए आपको Network Setting में बदलाव करना होता है और अपने मोबाइल नंबर को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करके भी ऐसा कर सकते है, लेकिन आप जिस नंबर पर कॉल फारवर्ड कर रहे है वो नंबर चालू नही होना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े

Phone को Unreachable कैसे करे ( 5 तरीके 2023 )

Contents

स्मार्टफोन में यूज़र्स को नेटवर्क सेटिंग में बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है, आपका डिवाइस अगर 2 सिम सपोर्ट करता है तो आप 1 सिम को सेटिंग में जाकर डिसेबल भी कर सकते है यानी कि सिम आपके डिवाइस में रहती है लेकिन वो डिसेबल हो जाती है, जिससे कोई भी आपके सिम के नंबर पर कॉल करेगा तो उसे आपका डिवाइस बंद बताएगा, और इसी तरह ही Phone को Unreachable भी किया जा सकता है, इसके लिए आपको 5 तरीको के बारे में बताऊंगा,

जैसे नेटवर्क सेटिंग में बदलाव, एप्प्स का उपयोग करना, एयरप्लेन मोड आदि अगर आप एक बार अपने फोन को Unreachable कर लेते है तो दुबारा दे उसमे नेटवर्क भी ला सकेंगे इसके लिए सिर्फ आपको नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करना होगा।

mobile number unreachable kaise kare

1. Network Setting में बदलाव करके Phone Unreachable करे

सभी फोन में नेटवर्क सेटिंग वाला ऑप्शन मिल जाता है, अगर आपकी सिम में Auto Network सेलेक्ट है और डिवाइस में Manually Network सेलेक्ट करने वाला ऑप्शन है तो आप फोन में मेनुअल्ली किसी भी ऐसे नेटवर्क को चुन सकते है, जिसे चुनने के बाद सिम में कम नेटवर्क आ रहे है ऐसे नेटवर्क को चुने जिसमे 1 या 2 सिंग्नल बता रहे है इससे जब भी कोई आपको कॉल करेगा, तो आपका डिवाइस Unreachable बताएगा, इस तरीके का यूज़ करने के लिए आपको ऐप्प का यूज़ नही करना होता है ,सिर्फ Mobile Network में बदलाव करना होगा।

  • अपने डिवाइस की सेटिंग में जाने के बाद Mobile Network पर क्लिक करना है, इसके बाद जिस भी Sim के नेटवर्क को Unreachable करना चाहते है उसपर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ पर नेटवर्क में आपको auto की जगह पर Manually सेलेक्ट कर देना है।

2. Mobile APN Setting बदले

अपने मोबाइल में APN Setting को बदलकर भी Phone को Unreachable कर सकते है, APN जिसका पूरा नाम Access Point Names होता है, इसमे बदलाव कर सकते है, ध्यान रखे कि आप अपने मोबाइल की Default APN को न बदले, आपको New APN को Create करना होगा और उसे सेट कर देना है, यह phone Not Reachable कराने का सबसे सरल तरीका है।

  1. अपनी Mobile Setting को ओपन करने के बाद Mobile Network में जाये।
  2. इसके बाद अपनी उस सिम पर क्लिक करे, जिसे Not Reachable करना है, और फिर यहाँ पर Access Points name का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  3. Access Point Names में यहाँ पर आपको + पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद आपको Name, APN आदि ऑप्शन में कुछ भी लिख देना है, इसके बाद इसे save करदे।
  5. आपने जो New APN Create की है उसे ही सेट कर देना है।

Important – इस नई एपीएन को सेट करने पर डाटा यूज़ करने में समस्या हो सकती है, इसलिए आप इस APN Setting को Reset करने के लिए आपके डिवाइस में जो पहले से Default APN है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर देना है।

3. Call Forwarding करके Phone Unreachable करे

कॉल फॉरवर्ड करने के बारे अधिकतर लोग जानते है और सिर्फ चालू नंबर पर ही अपने नंबर की कॉल फॉरवर्ड करते है, लेकिन आप किसी बंद नंबर पर भी Call Forwading कर सकते है, इससे कोई भी आपके फोन पर कॉल करता है तो उसका कॉल ऑटोमेटिकली फॉरवर्ड हो जाता है, और कनेक्ट नही होता है, आपके पास टेलीफोन कनेक्शन है लेकिन उसका उपयोग नही करते है, तो आप अपने इसी बंद नंबर पर अपने मोबाइल की कॉल को फॉरवर्ड कर सकते है, और फिर आपका Number Unreachable बताएगा, इससे आपके मोबाइल में नेटवर्क नही है, ऐसा ही सभी को लगेगा।

4. Apps का उपयोग करके Mobile को Not Reachable करे

Phone Unreachable करने के लिए कुछ ऐप्प का यूज़ कर सकते है, वैसे तो बहुत सारे Mobile Signal App इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही ऐप्प काम करते है, Phone Signal App से आप अपने डिवाइस के नेटवर्क को बंद कर सकते है, इसमें आप Sim Network के साथ ही Wifi Signal को भी बंद कर सकते है, वैसे Wifi Signal की Visibility को set करने वाला ऑप्शन इसकी ऐप्प में ही मिल जाता है।

5. Phone को Flight / Aeroplane Mode पर करे

अपने मोबाइल को यूज़ करना चाहते है और किसी की कॉल रिसीव न हो तो इसके लिए Aeroplane Mode का यूज़ कर सकते है, इस ऑप्शन का यूज़ करने पर आपके डिवाइस के सारे सिम कार्ड बंद हो जाते है, और कोई भी आपके नंबर पर कॉल करता है तो कॉल भी रिसीव नही होता है, जिस तरह जब आप अपना फोन बंद कर लेते है और कोई भी आपके नंबर पर कॉल करता है तो उसे आपका नंबर बंद है ऐसा बताया है और Aeroplane Mode का यूज़ करने पर भी Unreachable ही बताया जाता है।

  • अपने फ़ोन में Notification bar को देखे, यहाँ पर Flight Mode या Aeroplane Mode नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • अभी आपको Status Bar में Sim के Signal की जगह पर एरोप्लेन मोड वाला आइकॉन दिखने लगेगा, इसके बाद जब भी कोई आपका नंबर डायल करके कॉल करेगा, तो उसे आपका नंबर बंद बताएगा।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Phone Unreachable कैसे करे इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here