Photo Date Kaise Likhe ? फोटो पर डेट लिखने वाला ऐप्प 2023

0
photo par date kaise likhe in hindi

अपनी किसी भी Photo Date Kaise Likhe इसी के बारे में सर्च कर रहे है, तो यहाँ पर फ़ोटो पर तारीख लिखने का तरीका ही बताने वाला हु, जब आप किसी भी Exam के लिए फॉर्म भरते है तो जायदातर फॉर्म में पासपोर्ट साइज फ़ोटो डेट लिखा हुआ फॉर्म सबमिट करते टाइम अपलोड करना होता है, लेकिन बहुत से लोग नही जानते है कि Photo पर Date कैसे लिखते है,

तो इसके लिए आप कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस का यूज़ कर सकते है, और एडिटिंग ऐप्प का यूज़ करना होता है, लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारे Image Editor है तो उनमेसे किस एडिटिंग ऐप्प का यूज़ करे, और किस फॉन्ट से टेक्स्ट को लिखना चाहिए और Text का बैकग्राउंड कौनसे कलर का होना चाहिए इन सभी के बारे में बताऊंगा।

Photo Date Kaise Likhe ( फोटो पर डेट लिखने वाला ऐप्प 2023 )

Contents

मोबाइल के कैमरा से कोई Photo Click करते है तो उस Picture की डिटेल्स में Time और डेट भी दिखता है जिससे कि आपको पता चल जाता है कि आपकी फ़ोटो कितनी पुरानी है, यहाँ पर Photo Date Kaise Dale इसके बारे में पता होना भी जरूरी है, क्योकि अगर आप इंटरनेट से किसी भी फ़ोटो को डाउनलोड करते है तो उसमे Picture की डेट नही दिखती है, और कभी कभीं हम जब गैलरी के पिक्चर को व्यवस्थित करते है,

यानी कि अलग अलग फोल्डर में अलग अलग कैटेगरी की इमेज की सेव करना चाहते है, तो नई और पुरानी तस्वीरो को भी देखते है, लेकिन किसी इमेज को देखकर वह कितनी पुरानी है इसका पता नही कर सकते इसलिए Photo पर Date और Time लिखा होगा, तो उसको आसानी से किसी भी कैटेगरी के फोल्डर में स्टोर कर पाएंगे, और उसे फाइंड भी आसानी से कर सकते है।

Photo Date कैसे लिखे तरीका

अगर आपके मोबाइल में फोटो को Edit करने वाला ऑप्शन है तो आपको Photo पर Date लिखने के लिए ऐप्प यूज़ नही करने होंगे, और बिना किसी ऐप्प के ही पिक्चर पर कोई भी टेक्स्ट लिख सकते है और उसका कलर भी अपने पसंद का चुन सकते है।

  • मोबाइल में Photos / Gallery App पर क्लिक करे, फिर आपको सारे फ़ोटो दिखने, इनमेसे जिस पर Picture पर Date लिखना चाहते है, उसपर क्लिक करे,
  • इसके बाद Send, Favorite, Edit, Delete, More विकल्प दिखेगे, जिनमेसे Edit वाले विकल्प पर क्लिक करे।
tap o text option
  • फिर Picture को एडिट करने के लिए कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनमेसे Text वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
photo par date kaise likhe
  • इसके बाद Enter Text लिखा दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करके यहा पर आप Picture पर जो भी Date लिखना चाहते है, उसको यहाँ पर Enter Text में लिखे, और Right मार्क पर क्लिक करे।
select color
  • जब आप अपना डेट लिख लेंगे, तो यह फोटो में दिखने लगेगा, यहां पर आपको Red, Orange, Yellow, Green, Blue, Purple आदि कलर भी दिखेगे, जिनपर क्लिक करके Photo Date का Color भी बदल सकते है,
photo par date kaise likhte hai
  • यहाँ पर Date पर क्लिक करके Arrow Icon से इसे बड़ा भी कर सकते है, और अगर आप Text Background भी भरना चाहते है तो आपको Fill वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और इसे Text Bold करने के लिए Bold ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपकी Photo Date स्क्रीनशॉट की तरह दिखने लगेगा, इसे मोबाइल में सेव करने के लिए Right Icon पर क्लिक करदे, और इसके बाद Save पर क्लिक करे।

Passport Size Photo पर Date कैसे लिखने का तरीका क्या है ?

अगर किसी Exam Form, Admit Card आदि के पासपोर्ट साइज Photo Date लिखना चाहते है तो आसानी से अपनी किसी भी पिक्चर पर कोई भी तारीख और नाम भी लिख सकते है, पासपोर्ट साइज फ़ोटो बनाने का तरीका मैंने पहले से अपनी पोस्ट शेयर किया है उस पोस्ट को यहां से पढ़ सकते है।

  • Passport Picture पर नाम लिखने के लिए अपने Phone में Picsart App को ओपन करे, इसके बाद Edit A Photo पर क्लिक करे।
  • अपने डिवाइस की किसी भी फ़ोटो को ओपन करले, इसके बाद Picsart Editor में Tools पर क्लिक करने के बाद Resize ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • और Resize Image में Width और Height में 51 Select करे, इसके बाद Resize पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका फ़ोटो पासपोर्ट साइज का हो चुका है, इसके बाद Draw वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और इस पूरी पिक्चर पर White Color से Draw करदे।
  • इसके बार Picsart Editor में कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे Add Photo पर क्लिक करे, और उस Picture को सिलेक्ट करे जिसपर Date को लिखना चाहते है, यहाँ पर भी अपनी किसी भी Passport Size Photo को सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर यहाँ पर फ़ोटो को कितना दिखाना चाहते है और डेट कितनी जगह पर लिखना चाहते है उसके हिसाब से Picture को Adjust कर सकते है।
  • इसके बाद Text पर क्लिक करे, और यहाँ पर Photo Date और Name लिख सकते है, और Font में Average Sans Font को Select कर सकते है, Color वाले ऑप्शन से कलर को सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसमे सिर्फ आपको फॉन्ट और कलर को सिलेक्ट करना होता है और अपने फोटो के नीचे डेट वाला टेक्स्ट लिखना है, इसके बाद Right Side में Arrow पर क्लिक करे और Save पर क्लिक करदे।

Photo Par Date Likhne Wala Apps 2022

अपनी पिक्चर पर तारीख लिखने के लिए बहुत सारे ऐप्प है लेकिन यहां पर 2 ऐसे ऐप्प के बारे में बता रहा हु, जिनमे सिर्फ बहुत सारे Background और Text Font मिलते है।

Pixellab – Picture Editor

यह Photo पर Date लिखने वाला सबसे अच्छा ऐप्प है, Pixellab से साधारण टेक्स्ट की नही बल्कि 3d Text भी लिख सकते है, और फ़ोटो में बैकग्राउंड को Change और Remove भी कर सकते है, और इसमे 100+ फॉन्ट मिल जाती है जिनमेसे किसी भी फ़ॉन्ट्स को यूज़ कर सकते है

Add Text – Text On Photo Editor

अपनी किसी भी फ़ोटो में डेट लिखने के लिए इस एप्प का यूज़ कर सकते है, इसमे 800+ Text Font मिलती है, और 3D Text Tool मिलते है, इसमे Background, Crop, effects, Resize, Flip / Rotate आदि टूल भी है जिनके की फ़ोटो को अच्छा बना सकते है और उसे JPG, या PNG फॉरमेट में सेव कर सकते है।

दोस्तो Photo Date कैसे लिखे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी ही पिक्चर एडिटिंग से रिलेटेड पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here