Photo Details कैसे निकाले ( फोटो की डिटेल्स पता करने के 4 तरीके 2023 )

0

अगर आप किसी फोटो की डिटेल पता करना चाहते है, या आपके पास कोई ऐसा पिक्चर है जिससे संबंधित पिक्चर को देखना चाहते है तो Photo Details कैसे निकाले, इसके बारे में जानकारी बताऊंगा, अगर आपके पास कोई Famous Place, Background, Object का Photo है और उसकी जानकारी पता करना चाहते है, लगभग सभी लोग अपनी Query को लिखकर इंटरनेट पर सर्च करते है, लेकिन क्या सिर्फ सर्च इंजन में टेक्स्ट में ही सर्च कर सकते है ऐसा नही है अभी सर्च इंजन में यूज़र्स को इमेज के द्वारा सर्च करने वाले ऑप्शन भी मिल जाते है

यानि आप आप किसी फोटो को अपलोड करके भी सर्च कर सकते है, बहुत से सर्च इंजन Visual Search करने वाला ऑप्शन प्रदान करते है, आपके मोबाइल कैमरा से कोई भी फोटो कब कैप्चर किया गया है, उसकी डेट और टाइम को भी देखा जा सकता है, ये भी पिक्चर की डिटेल्स ही होती है, और लगभग सभी मोबाइल में गैलरी में डिटेल्स वाला ऑप्शन मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़े –

Photo Details कैसे निकाले ( फोटो की डिटेल्स कैसे पता करे 2023

Contents

किसी भी फोटो की डिटेल्स निकालने के लिए गूगल लेंस में उसको सर्च कर सकते है, फिर इसमे आपको उस फोटो का नाम और उससे Similar Images दिखने लगती है, Photo Details निकालने के लिये Google Images Search, Bing Visual Search आदि किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है, इनमे आप मोबाइल या कंप्यूटर से किसी भी फोटो को सिलेक्ट करके या पिक्चर का URL अपलोड करके भी उसकी डिटेल निकाल सकते है।

अगर आपने इंटरनेट पर किसी भी क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म पर अपनी इमेज को अपलोड किया है है तो अपनी पिक्चर को डाउनलोड किये बिना भी उसके URL से भी उस फोटो की Details निकाल सकते है, जायदातर एंड्राइड फोन में यूज़र्स को गूगल लेंस वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इससे आप कैमरा से भी सर्च कर सकते है, और किसी भी वर्ड को ट्रांसलेट भी कर सकते है, इसमे Scan & Translate करने के लिए मिलने वाला ऑप्शन बहुत ही बहेतरीन है,

और इसका उपयोग Photo को Identify करने के लिए भी कर सकते है, आप अपने गैलरी से किसी भी पिक्चर को सेलेक्ट करके उसकी जानकारी पता लगा सकते है, इसका उपयोग किसी प्रोडक्ट को खोजने के लिए भी कर सकते है, इससे आप ड्रेस, वॉच आदि किसी भी ऑब्जेक्ट को सर्च करके उससे संबंधित दूसरी इमेज को देख सकते है।

यहाँ पर आपको Photo Details निकालने के 4 तरीको के बारे में बताने हु, जिनमेसे किसी भी मेथड से पिक्चर को खोजकर डिटेल्स पता कर सकते है।

1. Google Lens से Photo Details कैसे निकाले

गूगल लेंस से कुछ ही सेकंड में किसी भी फोटो की डिटेल्स निकाल सकते है, यह जायदातर फोन में ऑप्शन रहता है, इससे आप किसी भी इमेज को सर्च करके उसकी जानकारी पता कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन करे और Google Lens लिखकर सर्च करे,
  • इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद यहां पर आपको फोन गैलरी की सारी पिक्चर दिखेगी, जिस भी Photo की Details निकालना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
  • इसके बाद अगर आपकी फोटो में बहुत सारे ऑब्जेक्ट है तो जिस ऑब्जेक्ट के बारे में पता करना है, उसे सिलेक्ट करे।
  • फिर आपको Photo की सारी जानकारी दिखने लगेगी, और उससे संबंधित कुछ फोटोज भी दिखेगी।

2. Google Images Search से Photo Details कैसे निकाले

गूगल इमेज सर्च के द्वारा किसी भी पिक्चर की डिटेल्स पता कर सकते है, यह इमेज के बारे में पता करने का सबसे पॉपुलर तरीका है और इसे सभी लोग यूज़ करते है, अगर आप मोबाइल से Google Images Search का यूज़ करना चाहते है तो आपके ब्राउज़र में डेस्कटॉप साइट व्यू वाला ऑप्शन चाहिए।

  • अपने फोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे, जो डेस्कटॉप साइट को सपोर्ट करता है, इसके बाद ब्राउज़र में मेनू पर क्लिक करने के बाद Desktop Site वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल करदे।
  • डेस्कटॉप साइट को इनेबल करने के बाद Google Images Search लिखकर सर्च करे, इसके बाद यह साइट दिखने लगेगी, जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • फिर यहाँ पर Camera Icon पर क्लिक करना है, इसके बाद Upload a File और Paste Image Link यह 2 ऑप्शन दिखेगे।
photo details kaise nikale in hindi
  1. Upload a File पर क्लिक करके आप अपने फोन स्टोरेज या SD Card Storage से उस Photo को Select कर सकते है जिसकी Details पता करना चाहते है।
  2. Paste Image Link -अगर आपने अपनी फोटो को किसी साइट पर अपलोड किया है तो उस साइट से Image का URL Copy करके उसका लिंक यहाँ पर लिख सकते है।
  3. इसके बाद आपको अपनी फोटो का नाम और उससे रिलेटेड बहुत सारी सिमिलर इमेज दिखने लगेगी।

3. Bing Visual Search से Photo को सर्च कैसे करे

  • सबसे पहले Bing Visual Search को ओपन करे, इसके बाद Try Visual search में आपको Take Photo और Find An Image नाम के ऑप्शन दिखने लगेंगे।
  • अगर आप कोई फ़ोटो कैप्चर करके उसके बारे में जानकारी पता करना चाहते है तो यहाँ पर Take वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पिक्चर को क्लिक करके सर्च कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको Gallery वाला आइकॉन भी दिख जाता है, अगर आपके डिवाइस में कोई इमेज है, जिससे रिलेटेड इमेजेज को देखना चाहते है तो गैलरी आइकॉन पर क्लिक करके फोटो को सिलेक्ट कर सकते है।
  • Bing Visual Search से आप Flowers, Technology, Fashion आदि से रिलेटेड Photo Search और फाइंड कर सकते है।

4. Mobile से फोटो का Date & Time कैसे पता करे

अगर आपके डिवाइस में कोई पिक्चर है और आप जानना चाहते है कि वो फोटो कितने समय और किस डेट को कैप्चर किया है तो आसानी से पता कर सकते है, इसके लिये आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी नही है और बिना नेट कनेक्शन के भी Picture का डेट और टाइम देख पाएंगे।

  • अपने फोन की गैलरी को ओपन करे, अगर आपके डिवाइस में Gallery App नही है तो आप किसी भी गैलरी ऐप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।
  • गैलरी ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे, अभी आपको अपने डिवाइस के सारे Photos दिखने लगेंगे, जिस भी Photo Details निकालना चाहते है उस पिक्चर पर क्लिक करे।
tap on more option in phone gallery
  • और फिर पिक्चर के नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे More वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Details पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको फ़ोटो की पूरी डिटेल दिखने लगेगी, यहाँ पर Time में आप पिक्चर का डेट और टाइम भी देख सकते है।
  • और इसके अलावा Name, Dimensions और Size वाले ऑप्शन भी दिख जाते है।

FAQs –

1. बिना किसी साइट के फोटो की डिटेल्स कैसे निकाले ?

एंड्राइड फोन से जब कोई पिक्चर क्लिक करते है तो आपने कब फोटो क्लिक की है, इसकी जानकारी भी ऑटोमेटिकली मोबाइल में सेव हो जाती है, जिसे Photo की Details में देख सकते है।

2. किसी Photo को Find कैसे करे ?

अगर किसी भी फ़ोटो को खोजना चाहते है तो इसके लिए गूगल इमेज सर्च, बिंग विसुअल सर्च कस उपयोग कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Photo Details कैसे निकाले इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here