Photo Resize कैसे करे ? फ़ोटो का साइज कम कैसे करे ( Compress Image )

0
photo resize kaise kare in hindi

मोबाइल में पिक्चर क्लिक करना सभी लोगो को अच्छा लगता है लेकिन आप अपने फ़ोन से जो Photo Capture करते है उनका साइज 1 MB से 2MB या इससे भी जाएदा बड़ा साइज का हो सकता है, इसलिए अगर आप Photo Resize कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है,

पहले जायदातर लोग DSLR Camera से Picture Capture करते थे लेकिन अभी मोबाइल में ही 32 MP से 64 MP या इससे जाएदा Megapixel के कैमरा मिल जाते है जिससे कि आप अपने मोबाइल से भी अगर कोई फ़ोटो लेते है तो उसका साइज भी बहुत बड़ा होता है क्योकि वो जाएदा megapixel की होती है, सरल शब्दों में कहा जाए तो एक मेगापिक्सल जो one Millions Pixel के बराबर होता है और जितने अधिक Megapixel की आपकी Photo होती है

उतनी ही अच्छी उसकी क्वालिटी होती है, लेकिन इससे उसका साइज भी बढ़ जाता है, उदहारण के लिये अगर किसी फ़ोटो का साइज 5MB का है तो आप इसी साइज की 100 फ़ोटो को डिवाइस में Store करते है तो इससे आपके मोबाइल की 500 Mb मेमोरी यानी Internal Storage का उपयोग होगा,

और अगर आपके डिवाइस का Internet Storage 32 या 64GB है तो आपके डिवाइस का इंटरनल स्टोरेज भी बहुत जल्दी भर जाएगा और फिर फ़ोन स्लो काम करने लगेगा, इसलिए कई सारे लोग Photo Compress कैसे करे इसके बारे में सर्च करते है।

Photo का Size कैसे कम करे ?

Contents

Mobile में Photo, Video, Document आदि सभी प्रकार के Data Files को Store किया जा सकता है लेकिन जायदातर लोग अपने मोबाइल में सबसे जाएदा फ़ोटो ही स्टोर करते है क्योंकि पिक्चर क्लिक करना और सेल्फी लेना सभी को पसंद होता है, और जब आप अपने मोबाइल में जाएदा Photo को स्टोर करते है तो इससे आपके डिवाइस की मेमोरी भी जाएदा यूज़ होती है, अगर आप चाहते है कि अधिक पिक्चर होने के बाद भी फ़ोन की कम स्टोरेज यूज़ हो तो Photo Resize करके ऐसा कर सकते है,
जब आप किसी पिक्चर को Resize करके उसका साइज कम करते है तो इससे उसके pixel भी कम हो जाते है और कम आकार की बन जाती है, उदहारण के किये एक तस्वीर जो पहले 1MB का था उसको Resize करने पर उसका आकार 100Kb हो जाता है, यह बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे फ़ोन की मेमोरी या स्टोरेज का जाएदा उपयोग नही होता है जिससे कि आपका डिवाइस स्लो भी नही होता है और video, Document, Files आदि डाटा को भी स्टोर कर सकते है।

Photo Resize कैसे करे ? फ़ोटो का साइज कम करने का तरीका

Photo को Resize करने के लिए बहुत से अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिंन उनमेसे कुछ ही अप्प ऐसे है जो सही से काम करते है और इस आर्टिकल में भी आपको ऐसे ही एक अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका उपयोग करके आप अपनी फोटो के साइज को कम कर सकते है, इसमे आपको और भी बहुत सारे फ़ीचर्स Effects, Retouch, Stickers, Text, Border, Draw आदि मिल जाते है जिनका उपयोग करके आप अपनी फ़ोटो की बहेतरीन तरीके से एडिट कर सकते है, photo Resize करने के लिए ऑनलाइन भी कई सारी साइट है

जहां से आप अपनी तस्वीर के आकार को कम कर सकते है लेकिन जिस मेथड के बारे में बताने वाला हु उसका यूज़ करने पर आप अपनी किसी भी Photo Resize कर पाएंगे, यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप अपनी Picture के Pixels को बहुत जाएदा कम कर देते है तो उसकी क्वालिटी अच्छी नही लगती है, यानी कि आपका फ़ोटो बहुत ही जाएदा धुन्दला दिखने लगता है, इसलिए Photo के Size को जाएदा Compress नही करना चाहिये।

Photo Resize कैसे करे ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फ़ोटो का साइज कम करने के लिए Picsart का अप्प डाउनलोड करना है, एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
tap on edit
  • Picsart App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे उसके बाद आपको यहां पर प्लस वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, फिर कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Edit A Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपसे Mobile Gallery से Picture को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, अपनी जिस भी Photo Resize करना है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
tap on tool option
  • उसके बाद आपकी Picture Editor में दिखने लगेंगी, और भी कई सारे ऑप्शन Effect, Draw, Text, Sticker आदि दिखेगे जिनका उपयोग करके अपनी फोटो को और भी जाएदा सुंदर बना सकते है इनमेसे आप Tools वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
tap on resize option
  • उसके बाद यहां पर Crop, Selection, Adjust, Flip / rotate आदि दिखेगे जिनमेसे आपको Resize वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
photo resize karne ka tarika
  • इसके बाद आपको Width and Height सेलेक्ट करने के किये ऑप्शन दिखेगा, इन ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने Photo Resize कर सकते है, जैसे ही आप Width को सेलेक्ट करेगे Height ऑटोमेटिकली सेलेक्ट हो जाएगा,
photo ka size kam kaise kare
  • आप अपनी फोटो के हिसाब से Width को सेकेक्ट करे , जैसे कि यहां पर में Width में 500 सेलेक्ट करता है तो उसकी Height इतना हो जाएगा, जब आप सही से तस्वीर की Width & Height सेलेक्ट करले उसके बाद Resize वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अभी आपका Photo Resize होकर कम आकर का हो जाएगा, इसे अपने मोबाइल गैलरी में सेव करने के लिये Right Arrow पर क्लिक करे उसके बाद Save पर क्लिक करे।

निष्कर्ष –

Photo का Size कम कैसे करते है, बहुत बड़ी साइज की पिक्चर को फ़ोन में स्टोरेज करने पर जाएदा मेमोरी तो यूज़ होती ही है इसी के साथ मोबाइल स्लो भी काम करने लगता है इसलिए Photo को Resize करने से उसका साइज कम हो जाता है और कम आकार की जाएदा पिक्चर को मोबाइल में सेव कर सकते है,

लेकिन इससे Picture की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है यानी कि वो पहले जितनी क्लियर नही रहती है क्योंकि उसके पिक्सेल कम हो जाते है, जितने अधिक मेगापिक्सेल की पिक्चर होती है वो उतनी ही जाएदा क्लियर दिखती है, और High Quality की होती है इसके विपरीत कम मेगापिक्सेल की फ़ोटो जाएदा अच्छी नही लगती है, इसलिए अपनी फोटो का साइज करते टाइम ध्यान रखे कि उसके Pixel को जायेदा कम न करे क्योकि इससे उसकी क्वालिटी पर भी फर्क पड़ता है।

दोस्तो Photo Resize कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here