किसी भी Photo से Dance Video कैसे बनाये ( फेस डांस वीडियो ऐप्प 2023 )

0
photo se dance video kaise banaye

अपनी फोटो से डांस वाला वीडियो बनाना चाहते है, यानी कि आप खुद से डांस नही करना चाहते है और आपके पास अपनी फुल साइज वाली फोटोज है तो Photo से Dance Video कैसे बनाये इसके बारे में जानेंगे, आज कल बहुत सारे एडिटिंग ऐप्प उपलब्ध है जिनसे अलग अलग प्रकार की एडिटिंग कर सकते है, आपने बहुत सारे जादुई इफ़ेक्ट वाले वीडियो देखें होंगे, और Reels या Shorts बनाते समय भी कई सारे इफ़ेक्ट का यूज़ करके आकर्षक वीडियो बना सकते है,

इसी तरह ही अभी आप किसी भी Photo से Dance Video भी बना सकते है, इसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशनल एडिटर में अपने वीडियो और फोटो को एडिट नही करना होता है बल्कि मोबाइल एप्लीकेशन का यूज़ करना होता है।

किसी भी Photo से Dance Video कैसे बनाये ( फेस डांस वीडियो ऐप्प )

Contents

अपनी किसी भी फोटो से डांस वीडियो बनाने के लिए Funny Dance और Funny Dance With Your Face App का यूज़ कर सकते है, ये Photo Animator Apps जिसके द्वारा एनीमेशन वीडियो बनाये जा सकते है।

अपनी Photo से Dance Video बनाने के साथ ही Dance Speed को कम और जाएदा कर सकते है, ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते है, Picture से बात करा सकते है, किसी भी Song को इस वीडियो में जोड़ सकते है,

बहुत सी Shorts में Funny Video दिखते है, उनमेसे कुछ फोटो से बनाये वीडियो भी होते है जो की बहुत ही Funny दिखते है, इस तरह के एनीमेशन गाने से नही बल्कि वौइस् से भी बना सकते है, अगर आप देखना चाहते कि आप डांस करते हुए कैसे दिखते है तो यह अच्छा तरीका है क्योकि आपको न ही डांस सीखना होगा और न ही अपना कोई वीडियो रिकॉर्ड करना होगा सिर्फ अपनी नयी या पुरानी फोटो का उपयोग करना होगा,

और एनीमेशन को सोशल ऐप्प पर भी साझा करके अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है, इस तरह के Photo से बने Dance Video को Reels या Shorts पर अपलोड करते है, तो इनपर व्यूज भी आते है और बहुत सारे लोग लाइक भी करते है।

photo se dance video banane ka tarika

Photo से Dance Video कैसे बनाये

  • अपने फोन में Face Dance AI Animator App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है, और फिर इस ऐप्प को ओपन करना है
  • और Next पर क्लिक करेंगे तो Homepage पर आपको बहुत सारे Template दिखने लगेंगे, यहाँ All, Trending, Song, FaceDance आदि टेम्पलेट दिख जाएगी।
  • FaceDance पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी तरह का Dance Video बनाना चाहते है उस टेम्पलेट को सेलेक्ट कर सकते है।
  • टेम्पलेट को सेलेक्ट करने के बाद Add Photo पर क्लिक करना है, फिर आपसे फ्रंट कैमरा से सेल्फी लेने के लिए कहा जायेगा, और अगर आप अपनी मोबाइल से किसी भी पहले से क्लिक सेल्फी को सेलेक्ट करना चाहते है तो यहाँ पर Gallery Icon पर क्लिक कर सकते है।
  • फिर जिस भी Photo से Dance Video बनाना है अपनी उस पिक्चर पर क्लिक करदे, और Add to Gallery पर क्लिक करदे।
  • और इसके बाद आपका फोटो अपलोड हो जाएगा, Lets dance पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपका डांस वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा, इसे फोन में सेव करने के लिए Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Photo से Dance Video बनाने वाला ऐप्प 2023

इस ऐप्प के अलावा Funny Dance With Face वाला ऐप्प भी है, जिससे आप Funny Animation और Funny Video बना सकते है, इस ऐप्प में भी सिर्फ आपको पिक्चर या सेल्फी को सेलेक्ट करना होता है।

  • अपने फोन में Funny Dance With Face App को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना है।
  • इसके बाद ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और Start पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Gallery पर क्लिक करना है।
  • अभी मोबाइल गैलरी से Dance Video बनाने के लिए अपनी Photo को चुन सकते है, यहाँ पर आप Selfie या Front Camera वाली Photo को ही सिलेक्ट करे, फिर Flip, Rotate ऑप्शन से पिक्चर एडजस्ट कर सकते है, इसके बाद Done पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर आपको Crop Your Face Only लिखा दिखेगा, जिसमे आपको Ok पर क्लिक करना है।
  • अभी Crop Selection करना होगा, ध्यान रखे कि आपको अपनी फोटो सिर्फ Face Crop सिलेक्शन करना है, और इसके बाद Done पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपकी Photo से Dance Video बन जाएगा, इसमे Style, Speed, Brightness आदि को एडजस्ट करने के लिए भी ऑप्शन दिख जाएंगे, डांस की स्पीड को कितना रखना चाहते है इसे सिलेक्ट कर सकते है, और ब्राइटनेस को भी कम और जाएदा कर सकते है, Frame वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर कई सारे Frame दिखते है, जिनको Add कर सकते है।
  • इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके आप बहुत ही अच्छा फोटो से डांस वीडियो बना सकते है, और इसके बाद आपको Right Icon पर क्लिक कर देना है।

अभी आपका Photo Dance Video बनना स्टार्ट हो जाएगा, इसके बाद इस वीडियो को आप अपने फोन गैलरी और ऐप्प में देख सकते है और इसे सोशल ऐप्प में स्टोरीज और शार्ट में भी अपलोड कर सकते है।

FAQs –

1.Photo से Funny Video कैसे बनाये ?

अपनी किसी भी फोटो से फनी वीडियो बनाने के लिए इन Funny Dance Video App का यूज़ कर सकते है, इनमे आपको बहुत सारे फन डांस स्टाइल मिलते है, इस ऐप्प से आप सिर्फ अपनी ही Photo से ही नही बल्कि किसी की फोटो से फनी डांस वीडियो बना सकते है, और इनको सोशल मीडिया पर पोस्ट और स्टोरीज आदि में साझा भी कर सकते है।

2. क्या फेस डांस वीडियो बनाने के लिए एडिटिंग ऐप्प यूज़ करना होता है ?

नही, इसके लिए किसी भी फोटो एडिटर का यूज़ नही करना होगा, इन ऐप्प में आपको सिर्फ अपनी पिक्चर को सेलेक्ट करके ऑटोमेटिकली डांस वीडियो में बदल पाएंगे, अगर आप किसी एडिटिंग ऐप्प से यह Dance Video बनाते है तो इसमे बहुत अधिक समय लगता है, और वो जाएदा सही भी नही लगता है, इसी तरह ही आप 3d Face Video भी बना सकते है, इसके लिए दूसरी ऐप्प का यूज़ करना होता है, और अलग अलग बैकग्राउंड मिल जाते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Photo से Dance Video कैसे बनाये इसका तरीका सीख गए होंगे, इस तरह के डांस वीडियो को अपनी रील्स पर अपलोड करके लाइक और फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ा सकते है, इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ मे सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here