अपनी Photo में पंख कैसे लगाए ? Photo Wings वाले कैसे बनाये

0
photo wings wale kaisebanaye

Photo पर पंख कैसे लगाए , photo wings वाले कैसे बनाये अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है यहां पर में इसी के बारे में बताने वाला हु। दोस्तो आपने इंटरनेट पर बहुत सी सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर बहुत से लोगो के ऐसे photo देखे होंगे जिनमें उनके पंख लगे रहते है

इसलिए बहुत से लोग इसी के बारे में जानना चाहते है कि क्या हम भी अपनी photo में पंख लगा सकते है तो आप ऐसा कर सकते है photo wings वाले बनाने के लिए आपको जरूरी नही है कि आप कोई अच्छा pictute capture करे यानी कि आप DSLR Camera से picture click करे आप आप normal किसी भी फ़ोटो में पंख जोड़ सकते है।

अपनी photo में पंख कैसे लगाए ? पूरी जानकारी

Contents


बहुत से लोग अभी सोच रहे होंगे कि photo wings वाले बनाने से क्या फायदा होगा तो में आपको बताना चाहूंगा कि इससे जाएदा कुछ तो नही होता लेकिन इससे आपकी picture जो आपने अगर सही तरह से कैप्चर की है और उसमें आप पंख लगाते है तो पहले से अच्छी लगती है यानी की आपकी पिक्चर जो पहले जाएदा अच्छी नही लग रही थी तो photo wings add होने के बाद और जाएदा अच्छी लगने लगती है और इससे फर्क नही पड़ता है कि आप girls है या boy है

कोई भी अपनी photo में पंख जोड़ सकता है और बहुत से colors के पंख और अलग अलग style में मिलते है जो देखने मे भी अच्छी लगते है और इससे आपकी photo पहले से और जाएदा अच्छा हो जाता है।

आप अगर सोशल मीडिया साइट का इस्तेमाल करते है तो आपको पता ही होगा आपके भी अपने कुछ दोस्तों के picture में पंख लगे हुए देखे होंगे और इससे उनकी picture पहले से जाएदा अच्छी लग रही होंगी इसलिए एक तरह से कहा जाए तो ये एक trend बन गया है और बहुत से लोग अपनी photo में पंख कैसे लगाये इसी के बारे में सर्च करते रहते है।।

ये कोई जाएदा मुश्किल काम तो नही है लेकिन अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो यहां पर में इसी के बारे में बताउंगा

Photo Wings वाले कैसे बनाये ? In Hindi

अगर आप भी अपनी फोटो में पंख लगाना चाहते है तो इसके लिए बहुत से एप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहां पर में आपको एक ही एप्प के बारे में बताने वाला हु क्योकि कुछ ही एप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है

इस एप्प का इस्तेमाल करके अपनी photo wings लगाने के साथ मे और भी बहुत सारे effects जैसे लाइन, spiral, shapes आदि effects भी जोड़ सकते है जो कि देखने मे बहुत लुहावने लगते है। और कोई भी आपकी picture देखता है

तो आपकी picture की तरफ attract हो जाता है यानी आपकी जो picture पहले इतनी अच्छी नही लग रही थी उसमें इन effects को जोड़कर उसे आप और अच्छा बना सकते है।

और इसमे आपको अलग अलग तरह ले wings colors और style मिलती है जिन्हें लड़के और लड़की सभी लोग उपयोग कर सकते है लेकिन यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये है कि आप अपनी जिस photo में wings, line, spiral आदि effect जोड़ रहे वो back कैमरा से ली गयी हो तो अच्छा है

क्योंकि सेल्फी वाली pic में आप ऐसे effects जोड़ेगे तो वो सही नही लगेंगे इसलिए अपनी पूरी फ़ोटो में ही इस तरह के effects को जोड़े और अगर आप अपनी फोटो को सुंदर कैसे बनाये इसके बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में मैंने पहले से अपनी एक पोस्ट में बताया है

Photo पर पंख लगाने वाला App Download करे

अपनी photo wings लगाने के लिए यहां पर में आपको picsshot app के बारे में बताने वाला हु इसमे आपको wings, spiral के अलावा और भी बहुत सारे effects मिलते है और इसका इस्तेमाल करके आपको अपनी picture को resize करने के भी जरूरत नही है क्योकि instagram, snapchat, tik tok, whatsapp etc में pic upload करने के लिए उसे क्रॉप करना होता लेकिन इससे आप बिना crop किये भी picture अपलोड कर सकते है

  • picshot app को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहां से भी इसे डाउनलोड कर सकते है। इसे अभी तक 5 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है इससे आप इस एप्प के लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है।
  • Picshot app को download और install करने के बाद open करे फिर यहां पर आपको spiral, edit आदि ऑप्शन शो होंगें आपको 1st वाले ऑप्शन spiral पैट क्लिक कर देना है।।
  • और फिर आपको अपने phone मेसे उस फ़ोटो को सेलेक्ट करना है जिसमे आप spiral, wings add करना चाहते है
  • फिर आपको अपनी picture picshot editor में show होने लगेगा और यहां पर spiral वाले ऑप्शन मे आपको तरह तरह के बहुत से लाइन दिखेगे जिनपर क्लिक करके उन्हें आप अपनी image में जोड़ सकते है।
  • यहां पर आपको wings वाला ऑप्शन show होगा उसपर क्लिक करदे और फिर यहां पर आपको सभी तरह के अलग अलग रंग में और अलग अलग स्टाइल में पंख दिखेगे इनपर क्लीक करके देख सकते है और इनको छोटा और बड़ा भी कर सकते है और लेफ्ट और राइट में भी कर सकते है और जो भी पंख आपकी photo से मैच हो रहा है और अच्छा लग रहा उसे select करले
  • फिर आप अगर background में कोई changes करना चाहते है या motion ओर blur आदि ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहते है तो कर सकते है और फिर जब आप अपनी फोटो को सही स एडिट करले तब apply ऑप्शन पर क्लिक करदे।

ओर फिर save तो gallery वाला एक ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करदे now आपकी photo wings वाली successfully आपकी mobile gallery में save हो जाएगी।

दोस्तो photo में पँख कैसे लगाये, photo पर पंख लगाने वाला एप्प डाउनलोड कैसे करे ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको कैसे लगे कमेंट करके जरुर बताये और ये इंटरनेट से जुड़ी जानकारी आपके लिए useful रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी और इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here