Android Mobile Phone में Pre-installed System Apps क्या होती है

3
Android mobie phone me pre-installed app kya hoti hai full-detail in hindi

Hello friends  Android mobile phone me pre-installed system apps kya hai Android mobile phone में pre-installed system apps  क्या होती है ये मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा दोस्तों अगर आप android फ़ोन यूजर है तो आप जानते ही होंगे की ये सबसे अच्छा operating system है जो सभी लोगो को आसानी से समझ में आ जाता है और इसमें आपको बहुत से features भी मिलते है अब मैं main point पर आता हूं की आपके smartphone में क्या होते है। तो चलिये जानते है।

Android मोबाइल फ़ोन मे pre-installed system apps क्या होते है – पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

आप अगर android user है भले ही आप कोई भी company जैसे सेमसंग, माइक्रोमैक्स, लावा, इंटेक्स आदि का फ़ोन इस्तेमाल कररहे हो लेकिन उस सभी में एक बात same होती है वो ये की सभी कंपनी के सभी मोबाइल में pre-installed apps आते है pre-installed apps मतलब जो पहले से आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो। और इनको आप uninstall और delete नहीं कर सकते है ये आपके mobile system के साथ जुड़े रहते है इसलिये इन्हें system apps भी बोलते है

आप अपने मोबाइल से pre-installed app को delete नहीं कर  सकते और अगर आप इन्हें uninstall करने का try करते है तो इनके सामने uninstall ऑप्शन ही नहीं दीखता मतलब आप प्ले स्टोर से कही से भी कोई एप डाउनलोड करते है तो सेटिंग में उसको uninstall करने का ऑप्शन दीखता है

लेकिन प्रे-इंस्टाल एप में uninstall option नहीं दिखता ओर सेटिंग में जाने पर force stop  और disable  का ऑप्शन ही दीखता है जिसे आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है

अपने Phone में हमे पहले से कोंन से system apps मिलते है।

  • आपको अपने फ़ोन में कोई भी system apps मिल सकते है
  • जैसे किसी फ़ोन में पहले से news apps installed आते है।
  • कुछ में इससे apps installed आते है जो internet लार popular है और जिन्हें लोग ज्यादा download करते है जैसे Max player, Hotstar, sabtv etc
  • कुछ ने games भी पहले से installed रहते है जैसे temple run, temple run oz, racing moto, death racing etc

Pre-installed या System apps को delete uninstall किया जा सकता है नहीं

बहुत से लोग सोच रहे होंगे की इन apps को delete या uninstall कर सकते है या नहीं करते है तो मैं आपको बताना चंहूंगा की yes आप इनको आसानी से delete कर सकते है लेकिन इनको डिलीट करने के लिए आपका phone rooted होना जरुरी है अगर आपका फ़ोन रुट नहीं है और आपको नहीं पता की phone को root कैसे करते है तो आप ये पोस्ट read कर सकते है

दोस्तों अब आप जान गए होंगे की preinstalled apps क्या होती है

फ्रेंड्स अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ में आया हो तो कमेंट करके जरूर बताये।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here