Hello friends आज मैं आपको Prisma app क्या है और Prisma App से फोटो एडिट कैसे करे,prisma app kya hai or isse photo editing ya photo editing kaise kare ये बताने वाला हू फ्रिएंड्स आपने प्रिस्मा का नाम तो सुना ही होगा ये एप कुछ दिन पहले ही गूगल प्ले स्टोर पर आई है और इसे millions की संख्या में डाउनलोड किया गया है ये एप इतना पोपुलर क्यों है और इस से आप फोटो एडिटिंग कैसे कर सकते है ये मैं आपको इस पोस्ट पोस्ट में बताऊंगा
Prisma app क्या है Prisma App kya hai, What is Prisma App in hindi
Contents
फ्रिएंड्स अगर आप नहीं जानते की प्रिस्मा एप क्या है तो मैं आपकोfबताना चाहूँगा ये एक पोपुलर New “Art Filter” Online Photo Editing एप है जिसमे आपको photo edit करने के बहुत से फिल्टर मिलते है जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को पेंटिंग की तरह बना सकते है फ्रिएंड्स आपने pokemon go game का नाम तो सुना ही होगा pokemon go game के बाद सबसे जायदा डाउनलोड Prisma app को मिले है वो भी 1 month(महीने) में. 1 महीने में इतने डाउनलोड फेसबुक और व्हाट्सएप को भी नहीं मिले थे
- Insurance kya hai ? Types of insurance bima in hindi
- Fast Charging Apps se Mobile Phone Quickly Charge kaise kare – 5 Apps
Prisma app itna popular kyo hai ( Prisma App इतना पोपुलर क्यों है)
इस एप के इतने पोपुलर होने के कारण इसमें दिए गए filter है इसमें 33 Filter Available है जिनका use करके आप अपनी फोटो को एक artificial painting की तरह बना सकते है पहले ये सिर्फ ipone or apple के लिए उपलब्ध था लेकिन अब कुछ दिन पहले ये गूगल प्ले स्टोर पर release किया गया जिसे बहुत सी संख्या में android mobile users ने डाउनलोड किया और इसके अभी तक Verified 10 Million (1 Carore) Download है इससे प्रिस्मा एप की popularity का अंदाज़ा लगाया जा सकता है अगर आपने अभी तक इस एप को डाउनलोड नहीं किया है तो अभी इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे प्रिस्मा डाउनलोड पर क्लिक करे
Prisma se photo edit karne ke liye Requirements in hindi
- इसे use करने के लिए आपका एंड्रोइड फोन Android Version 4.1 Or IPhone 8.0 IO इतना या इससे जायदा होना चाहिए
- इस एप को use करने के लिए आपके पास Android या IOS मोबाइल होना जरुरी है
- ये इन्टरनेट से चलता है इसलिए इसको को चलाने के लिए आपको अपने फोन में नेट ऑन रखना होगा
Prisma App Se Photo Editing Kaise kare ( prisma app से Photo Edit कैसे करते है)
- सबसे पहले अपने मोबाइल में नेट ऑन कर ले
2.अब प्रिस्मा एप को ओपन करे अगर आपने प्रिस्मा डाउनलोड नहीं किया है तो यहाँ क्लिक करे
3.अब photo edit करने के लिए आपके पास 2 option होंगे 1 या तो आप फोटो खीच कर एडिट कर सकते है 2 आप अपनी उस फोटो को एडिट करना चाहते है जो पहले से मोबाइल में है तो आप Gallery ओपन करे और जिस फोटो को एडिट करना चाहते है वो सेलेक्ट करे
4.अब आप अपने हिसाब से फोटो को क्रॉप कर सकते है और फिर Next पर क्लिक करदे
5.अब आपको 33 filters ya styles दिखेगे अब अब आपको जो भी फिल्टर पसंद आये वो सेलेक्ट करे
6. अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Creating artwork … लिखा दिखेगा जिसका मतलब है कि आपकी फोटो पर फिल्टर अप्लाय हो रहा है या आपकी फोटो एडिट हो रही है फोटो एडिट होने में लगने वाला टाइम आपकी इन्टरनेट स्पीड पर depend करेगा आपकी मोबाइल कि internet speed fast होगी तो फोटो जल्दी एडिट हो जायेगा और अगरआपकी मोबाइल कि internet speed slow है तो फोटो एडिट करने में थोडा टाइम लगेगा
7. जब आपका फोटो एडिट हो जायेगा या filter apply हो जायेगा तो आप इसे सेव और शेयर कर सकते है अपनी एडिट हुई फोटो के नीचे आपको सेव और शेयर के २ आप्शन दिखेगे आप उन्हें उसे करके अपनी फोटो को सेव और शेयर कर सकते है
इस तरह फ्रिएंड्स आप आसानी से प्रिस्मा एप कि मदद से फोटो एडिटिंग कर सकते है
Prisma Photo Editing App Ki Useful Tricks In Hindi
1.Prisma app की एक प्रॉब्लम Prisma is over capacity की है जिसमे अगर आप इस एप में कोई painting effect डालते है वो prisma is over capacity दिखाता है या जायदा टाइम लेता है इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए आप कुछ simple tricks use कर सकते है
1. अपने मोबाइल में multitasking न करे मतलब आप जब प्रिस्मा एप को ओपन करे तो देख ले की आपके मोबाइल में Background में कोई app open है या नहीं और अगर कोई एप ओपन है तो उसे हटा दे मतलब प्रिस्मा एप और किसी other app को एक साथ ओपन न करे
2.आप high speed internet का use करे जैसे 4G, WIFI, 3G अगर आप 2G कनेक्शन में इसे USE करेगे तो ये Slow चलेगा
3..prisma में हम जब भी कोई photo edit करते है तो उसके नीचे इस एप का watermark दिखता है इस watermark को हटाने के लिए लिए प्रिस्मा एप में setting पर क्लिक करे और अब add watermark को off करदे
4. अगर आप एक साथ बहुत सी photos को इसकी मदद से edit करना चाहते है और आप चाहते है की आपकी photo automatic save या download हो जाये तो प्रिस्मा एप setting पर क्लिक करे और save artwork automatically पर क्लिक करदे
- Prepaid Postpaid network kya hai & in dono sim me Difference kya hota hai
- BHIM App vs PhonePe App क्या है ? और कोनसा सबसे best है ?
फ्रिएंड्स अगर आपको prisma app kya hai or isse photo editing kaise karte hai की ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोचेल नेत्वोर्किंग साईट पर जरुर शेयर करे और आप एससी और भी पोस्ट पड़ना चाहते है तो ब्लॉग को subscribe करना न भूले….