Prisma App क्या है ? प्रिस्मा ऐप्प से Photo Editing कैसे करते है

0
prisma app kya hai or isse photo edit kaise kare

आज मैं आपको Prisma App से फोटो एडिट कैसे करे ये बताने वाला हू फ्रिएंड्स आपने प्रिस्मा का नाम तो सुना ही होगा इसे millions की संख्या में डाउनलोड किया गया है ये एप इतना पोपुलर क्यों है और इस से आप फोटो एडिटिंग कैसे कर सकते है ये मैं आपको इस पोस्ट पोस्ट में बताऊंगा, अगर अपने किसी फोटो को आर्ट मे बदलना चाहते है, और आप मैन्युअली एडीटिंग ऐप्प में ड्रॉइंग और पेंटिंग नही करना चाहते तो इस प्रिसमा ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इससे Photo को Enhance भी कर सकते है और फ़ोटो में बहुत से अच्छे इफ़ेक्ट को जोड़ सकते है।

Prisma app  क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

प्रिस्मा एप एक पोपुलर New “Art Filter” Online Photo Editing एप्प है जिसमे आपको photo edit करने के बहुत से फिल्टर मिलते है जिनकी मदद से आप  अपनी फोटो को पेंटिंग की तरह बना सकते है,

इंटरनेट पर फ़ोटो को आर्ट में बदलने के लिए कई सारे एप्प्स है, लेकिन Prisma App एक बहुत ही पॉपुलर Photo Art Application है जिसमें यूजर्स को 500+ Filters, Editing Tools और Backgrounds मिल जाते है, इस ऐप्प से Photo को Cartoon में भी बदल सकते है, Cartoon Effect से फ़ोटो का सुंदर कार्टून बना सकते है, और इसमे बहुत सारे Editing Tools भी मिल जाते है, जिनसे की आप पिक्चर को एडिट भी कर सकते है

Prisma App को 50 Millions से जाएदा लोगो ने डाउनलोड लिया है, और इसमे पिक्चर को एडिट करने के लिए या आर्ट में बदलने के लिए Prisma Account नही बनाना होता है, बिना अकाउंट को क्रिएट किये भी प्रिसमा ऐप्प का उपयोग कर सकते है और गूगल और फेसबुक अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है।

Prisma App से Photo Edit कैसे करे

जैसा कि मैने बताया कि इसमे आपको दुसरे एडिटिंग ऐप्प की तरह मैन्युअली पिक्चर को एडिट करने के लिए Paint Brush, Background Remover Brush आदि का उपयोग नही करना होता है, एक क्लिक में अपनी पिक्चर को इस ऐप्प एडिटर से एडिट कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Prisma App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • इसके बाद आपको बताया जाएगा, कि इस ऐप्प से Photo को Painting में बदल सकते है और Next पर क्लिक करना है।
  • और फिर Prisma App के बारे में बताया जाएगा, दुबारा से Next पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Google Account से Login करने के लिए कहा जायेगा, अगर अपने अकाउंट में लॉगिन नही करना चाहते है तो Skip पर क्लिक करे।
  • यह ऐप्प Storage & Camera की परमिशन लेगा, Allow Access पर क्लिक करके परमिशन देना है।
  • इसके बाद आपको अपने Mobile Gallery के सारे Photo इस Prisma App में दिखने लगेंगे, इनमेसे अपनी जिस भी फ़ोटो को पेंटिंग इफ़ेक्ट में बदलना चाहते है, उसपर क्लिक करे।
  • आपकीं पिक्चर फुल साइज में दिखेगी, और इस ऐप्प के एडिटर में कुछ विकल्प भी दिखेगें।
  • सबसे पहले आपको यहाँ पर Effect ऐड करना है, इसमें आपको बहुत से इफ़ेक्ट दिखेगें, इनपर क्लिक क्लिक करके देख सकते है, जो भी इफ़ेक्ट आपके Photo के साथ मे अच्छा लग रहा है, उस Effect को चुन सकते है।
  • इसके बाद यहां पर कुछ ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
  • Hd ऑप्शन से अपने फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते है।
  • इस ऑप्शन का उपयोग करके आप Photo के सिर्फ बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है।
  • Frame में आपको कुछ Frame मिल जाती है, और इन Frame को Prisma App Edited Photo में लगा सकते है।
  • Gallery – गैलरी आइकॉन पर क्लिक करके आप किसी दुसरी फ़ोटो को चुन सकते है।
  • इस Icon पर क्लिक करने पर Highlights, Sharpen, Shadow आदि विकल्प भी दिखते है, इनसे अपनी पिक्चर को बहुत ही अच्छा बना सकते है।

अभी अपनी प्रिस्मा ऐप्प से एडिट फ़ोटो को गैलरी में सेव करने के लिए Save पर क्लिक करे।

Prisma App के फीचर्स –

  1. इस ऐप्प में 500+ Filters मिलते है, जिनसे अपनी पिक्चर को ब्यूटीफुल बना सकते है।
  2. एनिमेटेड बैकग्राउंड को ऐड कर सकते है।
  3. Photo को Cartoon बनाने के लिए इसका उपयोग कर सकते है, इसमे 700 से जाएदा Style मिल जाते है।
  4. अपनी पिक्चर को आर्ट बनाने के लिए Multiple Feature इसमें मिल जाते है।

Prisma Photo Editing App Useful Tricks In Hindi

1.Prisma app की एक प्रॉब्लम Prisma is over capacity की है जिसमे अगर आप इस एप में कोई painting effect डालते है वो जायदा टाइम लेता है इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए आप कुछ simple tricks use कर सकते है

1. अपने मोबाइल में Multitasking न करे मतलब आप जब प्रिस्मा एप को ओपन करे तो देख ले की आपके मोबाइल में Background  में कोई app open है या नहीं और अगर कोई एप ओपन है तो उसे हटा दे मतलब इस एप्प को और किसी other app को एक साथ ओपन न करे

2.आप High Speed Internet का Use करे जैसे 4G, WIFI,  3G अगर आप 2G कनेक्शन में इसे USE  करेगे तो ये Slow चलेगा

3..prisma में हम जब भी कोई photo edit करते है तो उसके नीचे इस एप का watermark दिखता है इस watermark को हटाने के लिए लिए प्रिस्मा एप में setting पर क्लिक करे और अब add watermark को off करदे

4. अगर आप एक साथ बहुत सी photos को इसकी मदद से edit करना चाहते है और आप चाहते है की आपकी photo automatic save या download हो जाये तो प्रिस्मा एप setting पर क्लिक करे और save artwork automatically पर क्लिक करदे

FAQs –

मोबाइल से फ्री आर्ट बनाने के लिए आपको इस ऐप्प में Photo को सेलेक्ट करने के बाद आर्ट वाली स्टाइल को सिलेक्ट करना होता है।

फ़ोटो में इफ़ेक्ट को जोड़ने के लिए 700 से जाएदा स्टाइल मिल जाती है जिनमेसे किसी भी स्टाइल को जोड़ सकते है।

Prisma App से Photo Edit कैसे करे इस जानकारी को साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here