WhatsApp Group Message का Privately Reply कैसे करे

0
whatsapp group ke messages ka privately reply kaise kare

WhatsApp Group Message का Privately Reply कैसे करे। दोस्तो whatsapp एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है जिसे आज कल सभी लोग जानते है बहुत ही कम लोगो ऐसे होंगे जो इसको नहीं जानते होंगे या जिनका whatsapp account नहीं होगा

लगभग सभी लोग इस मैसेंजर का इस्तेमाल करते है क्योकि इसमें हमें बहुत सारे फीचर मिलते है जिनका इस्तेमाल करके हम बहुत से काम कर सकते है। और whatsapp ने अपने new update में एक नया फीचर जोड़ा है जो की whatsapp group user के लिए काफी फायदेमंद होगा।

आप मेसे बहुत से लोग किसी न किसी whatsapp group में join होंगे ही तो कभी कभी हमारे friend या कोई हमे group में कोई messages भेजता है तो हम उस message का reply whatsapp group में नही करना चाहते है

बल्कि उस message का reply उस person को जिसने message भेजा है उसे private में देना चाहते है तो अब आप ऐसा कर सकते है। और इसके लिए आपको किसी भी एप्प का इस्तेमाल नहीं करना होगा

WhatsApp New Private Reply Feature क्या है और कैसे यूज़ करे ?

Contents

WhatsApp अपने app को बेहतर बनाने के लिए उसमे नए नए फीचर जोड़ता रहता है जैसे Video Calling, pin chat feature आदि और कुछ महीने पहले ही व्हाट्सएप्प ने अपना sticker वाला फ़ीचर्स दिया जिसका इस्तेमाल करके अब आप चैट करके समय स्टीकर का भी यूज़ कर सकते है और अपने खुदके स्टीकर बनकर भी इसमे जोड़ सकते है.

ये वाला feature लोगो को बहुत पसंद आया और इसी तरह अब whatsapp ने ग्रुप यूजर के लिए private reply वाला फीचर अपनी अप्प में जोड़ दिया है। जिसका इस्तेमाल करके आप whatsapp group में किसी के chat का reply private में भी कर सकते है।

सरल शब्दो में बताया जाए है तो whatsapp group में आप किसी के message का reply करते है तो वो सभी लोगो यानी group के all member को दिखता है लेकिन अब आप group में जिसके message का reply कर रहे है सिर्फ उसी को वो reply दिखाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है।

WhatsApp Group के Messages का Privately Reply कैसे करे पूरी जानकारी

  • सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप्प अप्प को update करना होगा क्योकि ये वाला फीचर सिर्फ new version में मिलेगा
whatsapp-group-message-ka-reply-privately-kaise-kare

अब इसको update करने के बाद open करे और फिर जिस भी group के message का privately reply करना चाहते है उस group में जाये।

फिर अपने friend या जिस भी person के message का reply करना चाहते है उसके message पर hold करे। फिर यहां पर right side में menu वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे। और फिर reply privately वाला option select करे।

type-a-message-and-send
  • अब आप उस person के inbox में पहुंच जाएंगे फिर जो भी reply करना चाहते है वो लिखे और send icon पर क्लिक करदे।

Now अब आपका reply सिर्फ वही person देख पायेगा और group के किसी भी member को वो show नही होगा।

दोस्तो Whatsapp Group Chat का Reply Privately कैसे करे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ social media site पर share जरूर करे और ऐसी और भी post daily read करने के लिए हमारी साइट पर visit करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here