PUBG Game में Friend कैसे बनाये ? Friend Request कैसे भेजे

0
pubg game me friend kaise banaye friend request kaise bheje

दोस्तो PUBG Game Me Friend Kaise Banaye, PUBG में Friend Request कैसे भेजे इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से ऑनलाइन गेम उपलब्ध है लेकिन बहुत से लोग pubg game खेलना ही पसंद करते है इस गेम के इतने लोकप्रिय होने का कारण इसके ग्राफ़िक और यूजर इनरेरफस है जिसकी वजह से ये realistic game लगता है, pubg mobile game में 100 प्लेयर्स 1 मैच में होते है और 4 लोगो का एक टीम होता है

और जो फिर जो टीम आखिर तक रहती है वो टीम जीत जाती है, ये गेम के ग्राफ़िक इतने अच्छे है इसलिए सिर्फ बच्चे ही नही बल्कि बड़े लोग भी इस गेम को खेलते है, इसलिए अगर आप online friend बनाना चाहते है तो pubg game में बना सकते है

सिर्फ लड़के ही नही बल्कि लडकिया भी pubg game खेलती है इसलिए अगर आप girl friend बनाना चाहते है तो वो भी इस game में मिल सकती है, और इस पोस्ट में आपको PUBG Game Me Friend Banane Ka Tarika ही बताने वाला हु।

PUBG Game Me Friend Kaise Banaye ? in HIndi

Contents

PUBG में दोस्त कैसे बनाये या दोस्तो को Game में कैसे जोड़े इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है अगर आपका कोई फ्रेंड जो pubg game खेलता है तो उसे आप गेम में आसानी से फ्रेंड बना सकते है और जरूरी नही की जो लोग आपके फ्रेंड हो केवल उन्ही लोगो को pubg game में friend बनाये किसी को भी game में friend request भेज सकते है लेकिन जाएदा रिक्वेस्ट सेंड न करे नही तो फिर आप किसी को भी रिक्वेस्ट नही भेज पाएंगे,

इसमें दोस्त बनाना जाएदा मुश्किल तो नही है और न ही इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के गेम को रन करना होगा बल्कि pubg game से ही अपने दोस्त को रिक्वेस्ट भेज कर उसे अपना फ्रेंड बना सकते है, pubg account बनाने के बाद आपको एक id मिलती है जिससे आप अपने दोस्तो को बताकर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करने के लिए कह सकते है

और pubg game में आपको एक यूजरनाम रखना होता है और सभी प्लेयर्स का यूजरनाम अलग अलग रहता है कोई भी एक जैसा यूजरनाम नही रख सकता और न ही सभी लोगो का एक जैसा यूजरनाम ये गेम सपोर्ट करता है, क्योकि बहुत से लोगो के नाम एक जैसे रहते है

इसलिए यूजरनाम से आप किसी को आसानी से खोज सकते है क्योकि सभी लोगो के यूजरनाम अलग अलग तरह के होते है एक जैसे नही होते है। अलग आप अपने फ्रेंड को यूजरनाम से नही खोज पा रहे है

या उसका यूजरनाम कुछ अलग तरह का है तो उसकी pubg id से उसे कुछ ही सेकंड में खोज सकते है। दोस्त बनाना किसे अच्छा नही लगता है बहुत से लोग चाहते है कि उनकर जायेदा से जाएदा दोस्त हो लेकिन ऑफ़लाइन लोगो के साथ मे दोस्ती करना थोड़ा मुश्किल होता जबकि ऑनलाइन ऐसा नही है ऑनलाइन कुछ ही मिनट में किसी से दोस्ती की जा सकती है,

और उसे दोस्त बना सकते है pubg game बहुत से लोगो को पसंद होता है इसलिए गेम खेलते खेलते उससे बात करके आप उससे दोस्ती कर सकते है इस तरह ऑनलाइन एक नया दोस्त बना सकते है।

PUBG Mobile Game Me Friends Banane Ka Tarika Hindi Me

अगर आप भी pro pubg player को friend कैसे बनाये इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो बिल्कुल सही जगह पर है, आपने आप pubg game खेलते है तो आपने कई बार सुना होगा की वो pubg player pro है तो क्या होता है pro player तो pro ये शब्द ऐसा शब्द है professional शब्द का शार्ट फॉर्म है तो अभी आप समझ गए होंगे कि pro player का मतलब क्या होता है उन लोगो को pro player कहते है जो अच्छा खेलते है इस जिनके पास जाएदा बैज होते है,

इसलिए अगर आप किसी pro player से friendship करना चाहते है तो उसी के तरीके के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु। कुछ लोग ऐसे भी है जो pubg में ( Girlfriend) gf कैसे बनाये ऐसा भी सर्च करते है क्योकि मैंने बताया इस गेम को लड़के ही नही बल्कि लड़किया भी खेलते है, और अगर किसी लड़कीं को आप गेम में फ्रेंड बना लेते है

तो उसे बाद में इम्प्रेस भी कर सकते है हा ये अलग बात है कि वो लड़कीं आपके बारे में क्या सोचती है, लेकिन कोशिस तो कर ही सकते है। pubg game का एक दूसरा वर्शन है जिसका नाम pubg mobile lite है वैसे तो दोनों गेम एक ही है लेकिन जिन लोगो के फ़ोन की ram और इंटरनल स्टोरेज कम है

और उनके मोबाइल में pubg game सपोर्ट नही कर रहा तो वो pubg mobile lite को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है इसका साइज 567 mb का है और ये लगभग सभी मोबाइल में सपोर्ट करता है अगर आपके मोबाइल की ram 2gb और internal storage 16gb या 32gb है तो आप अपने डिवाइस में pubg mobile lite को डाउनलोड कर सकते है। ये pubg mobile का lite version है

PUBG Game Me Friend Search/Find Kaise Kare ( Facebook Friends )

दोस्तो pubg mobile lite का use कर रहे है तो PUBG mobile lite में फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजे इसी के जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में इसके बारे में तो जानेगे ही साथ मे PUBG game me friend banane ka tarika भी पोस्ट में बताने वाला हु इस game में friend बनाना और किसी को unfriend करना जाएदा मुश्किल नही है

कोई भी आसानी से इसमे किसी को भी फ्रेंड बना सकता है और आपको भी आपके फ्रेंड pubg game में रिक्वेस्ट भेज सकते है, लेकिन अगर नए लोगो से फ्रेंडशिप करना चाहते है

या नए दोस्त बनाना चाहते है तो भी pubg game में बना सकते है इसमे आप जिससे भी दोस्ती करना चाहते है उसे रिक्वेस्ट भेज सकते है और जब वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेगा तो आप दोनों दोस्त बन जायेंगे और फिर उस पर्सन को game खेलने के लिए invite कर सकते है यानी साथ मे एक टीम में गेम खेल सकते है ।

How to Send Friend Request On PUBG Mobile/ PUBG Mobile Lite In Hindi

यहां पर में pubg game के दोनों mobile version में friend request कैसे भेजते है इसी का तरीका बता रहा है दोनों ही वर्शन में रिक्वेस्ट भेजने का तरीका एक जैसा ही है लेकिन यहां पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की pubg mobile और lite एक ही गेम में 2 वर्शन है लेकिन अगर आपका फ्रेंड pubg mobile खेलता है

और आप इसके lite version को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके उसे सर्च करेगे तो वो आपको नही मिल मिलेगा क्योकि ये दोनों एक गेम के अलग अलग वर्शन है इसलिए जो लोग pubg lite खेलते है

उन्ही को आप लाइट वर्शन में ऐड कर सकते है और जो लोग pubg mobile खेलते है उन्हें ही Game में add किया जा सकता है। यानी की दोनों गेम वैसे तो एक ही गेम के अलग अलग वर्शन है और एक ही तरह है इसके लाइट वर्शन में थोड़े कम फीचर हो सकते है

क्योंकि गेम का साइज कम है लेकिन फिर भी ये एक ही जैसा है लेकिन आप pubg mobile lite में केवल अपने उन्ही दोस्तो को फ्रेंड बना सकते है जो pubg mobile lite खेलते है न कि mobile और इसमे फ्रेंड बनाना भी बहुत आसान है

Pubg Mobile Lite Me Friend Request Kaise Bheje ?

  • सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में PUBG Mobile Lite गेम नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या आपने इसे अपडेट नहीं किया है तो पहले इसे अपडेट करले
pubg mobile lite me friend kaise banaye
  • अपने मोबाइल में lite को ओपन करे फिर जब ये पूरी तरह से चालू हो जाएगा तब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे यहाँ पर नीचे text icon दिखेगा इसपर क्लिक करदे। यहां से आप इस game के global chat वाले ऑप्शन में पहुंच जाएंगे।
pubg game me friend banane ka tarika
  • Text icon पर क्लिक करने के बाद आपकोबहुत सारे लोगो के मैसेज दिखेगे ये रियल टाइम वाले मैसेज होंगे इनमेसे जिस को भी आप फ्रेंड बनाना चाहते है उसकी profile icon पर क्लिक करदे।
pubg mobile game me friend request kaise bheje
  • फिर उसकी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे वहां पर आपको left side में 2 आइकॉन दिखेगे पहला वाला आइकॉन share वाला होगा और दूसरा अड्डेस frieन्द्व वाला आइकॉन होगा us 2nd add friend वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • इस तरह आपने उस फ्रेंड को रिक्वेस्ट भेज दिया है और जब वो पर्सन आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेगा तब आप दोनों friend बन जायेंगे।
tap on friend option
  • ये तरीका उन लोगो के लिए बताया जो जो pubg game में new friend बनाना चाहते है लेकिन आपका पहले से ऐसा कोई फ्रेंड है जो Game खेलता है उसे अगर सर्च करना चाहते है तो यहां पर friend वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन जैसे facebook friends, game friends आदि दिखेगे, अगर आपने facebook से गेम में लॉगिन किया है तो आपके फेसबुक पर जो फ्रेंड है उनमेसे जो लोग pubg lite गेम खेलते है
search friend in pubg mobile lite
  • वो सभी यहां पर facebook friend में दिखेगे और गेम में आपने जितने फ्रेंड बनाये वो गेम friend में दिखेगे इनमेसे सबसे नीचे add friend वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • Add friend पर क्लिक करने के बाद यहां पर advanced सर्च में आपको अपने उस फ्रेंड का यूजरनाम या pubg id डालनी है जिसे आप गेम में सर्च करना चाहते है और फिर उसका यूजरनाम या आई डी डालने के बाद search ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

फिर आपको अपने फ्रेंड की प्रोफाइल दिख जाएगी जहां से उसे add कर सकते है।

PUBG Mobile Game Me Friend Request Kaise Bheje Or Send Kare

  • अपने मोबाइल में pubg game को ओपन कर ले और फिर ये जब पूरी तरह स्टार्ट हो जाएगा तो आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे यहां पर लेफ्ट साइड में आपको कुछ फ्रेंड दिखेगे ये friend वाला ही ऑप्शन है आपको arrow वाली आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
tap on add friend icon
  • फिर यहां पर आपको अपने pubg mobile के सभी फ्रेंड दिखेंगे और ऊपर की साइड में 3 आइकॉन दिखेगी जिनमेसे 2nd वाली आइकॉन जो add friend वाला है उसपर क्लिक करदे।
pubg game me friend request kaise bheje
  • Add friend वाली आइकॉन पर क्लिक करने के बाद advanced search वाला एक ऑप्शन दिखेगा जहाँ पर आपको अपने उस फ्रेंड क्स यूजरनाम या pubg id डालनी है जिसे आप फ्रेंड बनाना चाहते है, यानी कि अगर आपका कोई दोस्त है game खेलता है तो उससे उसकी id पूछकर उसे यहां पर advanced search में enter player name or character id वाले बॉक्स में डाले और search ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on add icon
  • फिर आपको आपके friend की प्रोफाइल दिख जाएगी और उसके नाम के आगे add friend वाला आइकॉन दिखेगा इसी add friend वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
tap on send icon
  • और आपको enter a message वाला एक ऑप्शन दिखेगा यहां पर आप कोई भी मैसेज लिख सकते है यानी कि अपने बारे में अपने दोस्त को कुछ बता सकते हों जिससे वो आपको पहचान ले और फिर send वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आसानी से pubg mobile और lite version में friend request भेज सकते है।

Conclusion –

PUBG Me Search Kaise Kare ये आपको पता चल ही गया होगा इसमे अपने पुराने दोस्तों को तो खोज ही सकते है साथ मे नए दोस्त भी बना सकते है अगर आप pubg pro player है तो बहुत ही आसानी से फ्रेंड बना सकते है और कोई भी आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेगा game में friend बनाने के बाद दोस्तो के साथ मे एक टीम में गेम खेल सकते है pubg friend request limit कितनी है

यानि कि कितने लोगों को friend request भेज सकते है या pubg game में कितने लोगों को friend बना सकते है इसी के बारे में सोच रहे है तो में बताना चाहूंगा कि की बहुत ही जाएदा लोगो को एक साथ friend रिक्वेस्ट न भेजे

क्योकी अगर आप जाएदा लोगो को pubg game में रिक्वेस्ट भेज देते है और वो जब तक आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या डिलीट नही करेगे तो आपकी रिक्वेस्ट पेंडिंग में रहेगी और नए लोगो को ऐड नही कर पाएंगे यानी कि फ्रेंड रिक्वेस्ट नही भेज पाएंगे।

दोस्तो PUBG Game Me Friend Kaise Banaye In Hindi, PUBG Game में Friend Request कैसे भेजे और सेंड करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने।दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से रेलटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here