PUBG जैसा गेम कौनसा है ? 5 Best PUBG Similar Games 2020

0
5 best pubg similar game 2020

PUBG Jaisa Game Ka Naam , 5 Best Games Similar To PUBG 2020 , जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत मे pubg game पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो अभी बहुत से यूज़र्स जो इस गेम को खेलते थे तो इसके जैसे गेम को खोज रहे है तो यहां पर इस पोस्ट में pubg की तरह ही action based battle game के बारे में बताने वाला हु।, आज कल सभी लोगो को ऑनलाइन गेम खेलना अच्छा लगता है, जिन्हें वो अपने फ्रेंड के साथ मे खेलना चाहते है

यानी कि online multiplayer game खेलकर बहुत से लोग अपना मनोरंजन करते है, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से ऑनलाइन गेम उपलब्ध है लेकिन जायदातर लोग pubg game को ही खेलते थे और आपने बहुत से लोगो के मोबाइल में pubg mobile game देखा ही होगा

लेकिन अभी ये pubg game और इसके साथ ही 118 चीनी अप्प को भारत मे बैन कर दिया गया है, लेकिन अगर आपको pubg game खेलना बहुत जाएदा पसंद था तो आप इसके जैसे game को खेल सकते है, इंटरनेट पर pubg game जैसे बहुत सारे games है लेकिन यहां पर में आपको उन्ही गेम के बारे में बताने वाला हु जो बहुत जाएदा लोकप्रिय है।

Pubg Jaisa Game Konsa Hai ?

Contents

Pubg जैसे गेम का नाम, pubg alternative game list ऐसा लिखकर बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि pubg game से पहले भी tiktok जो कि चीनी अप्प था और जिसके यूज़र्स की संख्या भी लाखों में थी

उसे भी इंडिया में बैन किया जा चुका है और tiktok ban होने के बाद बहुत से indian short video app भी इंटरनेट पर लांच हुए और बहुत से शार्ट वीडियो अप्प लॉन्च हो रहे है और बहुत से लोग उन अप्प्स को पसंद भी कर रहे है, इंस्टाग्राम ने भी reels नाम से अपना एक अप्प लॉंच किया है

इंस्टग्राम अप्प में रील वाला ऑप्शन आपको मिल ही जाता है जहां पर आप अपने शार्ट वीडियो वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है इसी तरह ही pubg ban होने के बाद इसके भी बहुत से alternative game आने वाले है

और FAU-G जो कि एक इंडियन बैटल गेम है वो भी लांच होने वाला है, तो आपको भी अगर pubg गेम खेलना पसंद था या उसके ग्राफिक अच्छे लगते है तो उसी के जैसे और भी गेम इंटरनेट पर उपलब्ध है।जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ मे खेल सकते है।

5 Best Games Similar To PUBG 2020

Pubg ये नाम लगभग सभी लोगों ने सुना होगा, ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो इस game के बारे में न जानते हो जो लोग इस गेम को खेलते भी नही थे वो भी इसका नाम जानते थे लेकिन क्या एक गेम इतना लोकप्रिय हो सकता है जिसे सभी लोग जाने तो हा ऐसा संभव है,

क्योकि pubg game के ग्राफ़िक की वजह से एक बिल्कुल रियल जैसा लगता था यानी कि इसे realistic game भी कह सकते है। pubg game की लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण इसके ग्राफ़िक एयर यूज़र् इंटरफ़ेस है जो कि लगभग सभी लोगो को आसानी से समझ आ जाता है

इसलिए इस game को हर उम्र के व्यक्ति खेल सकते है, लेकिन pubg ban हो चुका है और प्लेस्टोर से भी हट चुका है तो आप अगर pubg जैसे गेम खोज रहे है तो में आपको यहां पर बताने वाला हु, pubg जैसा कोई game है ऐसा भी बहुत से लोग सर्च तो करते है

तो यहां पर बताना चाहूंगा कि इसके जैसे बहुत से गेम इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहां पर में आपको 5 best pubg alternative game के बारे में बताने वाला हु, जिनका यूजर इंटरफ़ेस इस game जैसा ही है और इन गेम को खेलकर भी आपको ऐसा ही लगेगा जैसे आप pubg mobile ही खेल रहे है।

Top 5 PUBG Alternative Games 2020 – Battle Royale Games For Android

1. Garena Free-Fire

Pubg के बाद अगर कोई battle royale game है जिसे लोग खेलना पसंद है तो वो है freefire आपने इसका भी सुना होगा, freefire जिसके यूज़र्स की संख्या भी लाखों में है, Garena Freefire एक ultimate survival shooter game है जिसे garena इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है ये गेम भी pubg game की तरह ही है इसमें एक गेम में 50 प्लेयर होते है और एक टीम में 4 जाएदा से जाएदा 4 प्लेयर हो सकते है

और इसमें भी सभी प्लेयर को एक आईलैंड पर उतार दिया जाता है और फिर वो आइलैंड छोटा होता जाता है इसमें भी आपको सामान खोजना रहता है और कुछ व्हीकल जैसे कार,बाइक भी इसमें मिलती है और जो आखिर तक गेम में रहता है वो टीम जीत जाती है, इसमें एक गेम 10 मिनट का रहता है, garena freefire एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है

जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मे खेल सकते है, pubg game की तरह ही freefire का user interface है जो कि यूज़र्स को आसानी से समझ मे आ जाता है इसके ग्राफिक भी अच्छे है और सबसे अच्छी बात freefire की ये है कि ये pubg से थोड़ा तेज चलता है

यानि कि इसमें जो करैक्टर होते है उनको बहुत जल्दी एक जगह से दूसरी जगह पर चले जाते है और इसको कोई भी आसानी से समझ सकता है और हर उम्र के व्यक्ति इस गेम को खेल सकते है। freefire को pubg का best alternative कह सकते है।

2.Call of Duty Mobile

Pubg game खेलने वालों के लिये call of duty Mobile एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योकि इसके ग्राफिक pubg की तरह ही है, call of duty के एक गेम में 100 प्लेयर खेल सकते है और एक टीम में 5 प्लेयर होते है, pubg lover के लिए call of duty game एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मेऑनलाइन खेल सकते है, pubg से पहले सबसे पॉपुलर बैटल गेम call of duty ही था

जिसे बहुत से लोग खेलते थे, call of duty के effects and graphics realistic लगते है, ये एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम हज जिसे आप अपने दोस्तो ले साथ मे खेल सकते है अगर आप pubg alternative games सर्च कर रहे है तो cod इसका एक बेस्ट alternative है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है call of duty को 100 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

3. Ark – Survival Envolved

अगर आप survival game को खोज रहे है तो ark survival envolved गेम भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इस गेम में 80 से जाएदा अलग अलग तरह के डाइनासोर होते है इन डाइनासोर से बचने के लिये survive करना होता है इसके ग्राफिक भी अच्छे है जो रियल लगते है वैसे ये गेम पूरी तरह pubg की तरह तो नही है लेकिन अगर आपको survival game खेलना अच्छा लगता है तो इसको ट्राय कर सकते है, ark survival envolved को अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.0 है।

4.Pixel’s Unknown Battle ground

Pubg game की तरह ही pixel’s unknown battle ground है जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है ये एक बैटल गेम है जिसे आप अपने दोस्तो के साथ मे खेल सकते है, अगर आपने minecraft गेम खेलना तो pixel’s unknown battle ground भी आपको पसंद आएगा इसमी character block का बना हुआ रहता है

और इस गेम में प्लेयर को एक जगह पर उतार दिया जाता है ये एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मे खेल सकते है pixels unknown battle ground game को 50 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.0 है।

5. FAU-G

FAU-G एक indian battle ground game है जिसके ओनर सेलिब्रिटी अक्षय कुमार है, इस गेम के गग्राफिक और यूजर इंटरफ़ेस भी pubg game की तरह ही है इसकी सबसे अच्छी बात के है कि एक इंडियन गेम है FAU-G game अभी लांच नही हुआ है

लेकिन इसका पोस्टर रिलीस हो चुका है और ये game जल्दी ही इंटरनेट पर लांच हो जाएगा, तो जो लोग pubg जैसे indian game को खेलना चाहते है उनके लिए ये game एक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, FAU-G game में भी वो सारे ग्राफिक और इफेक्ट्स मिल सकते है जो pubg में मिलते है।।

Conclusion –

PUBG जैसा कोई और गेम है ये आपको पता चल ही गया होगा यहाँ पर मैंने आपको 5 गेम के बारे में बताया है जो कि pubg game से similar है और ये सभी online multiplayer game है जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ मे भी खेल सकते है और भी बहुत सारे बैटल गेम है लेकिन ये सबसे लोकप्रिय गेम है जिनके बारे में पोस्ट में बताया है ।

दोस्तो indian pubg similar game 2020, pubg जैसे गेम कौनसे है इसके बारे में आप जान ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मेडिया पर भी शाझा करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here