Snapchat Deleted Photo कैसे निकाले ( 2 नए तरीके 2024 )

2
snapchat deleted photo recover kaise karte hai

स्नैपचैट फ़ोटो क्लिक करने के लिये उपयोग किया जाने लोकप्रिय एप्प है, वैसे तो यह एक Social Networking Platform है, लेकिन अधिकतर लोग इस एप्प का जाएदा उपयोग Photo Capture करने में करने में करते है, Snapchat Deleted Photo Kaise Nikale इसके बारे में सर्च कर रहे है, तो यहां पर स्नैपचैट की डिलीट फ़ोटो देखने तरीका ही बताने वाला हु, स्नैपचैट से कैप्चर किये फ़ोटो Snap कहलाते है,

और इस एप्प में बहुत सारे अच्छे फिल्टर्स मिल जाते है जिनसे की बेहतरीन स्नैप क्लिक कर सकते है, कभी कभी गलटी से Snapchat से Snap Delete भी हो जाते है, लेकिन इनको रिकवर किया जा सकता है और इसके लिये आपको थर्ड पार्टी एप्प या साइट का उपयोग भी नही करना होता, बल्कि स्नैपचैट में ही इसके लिये ऑप्शन मिल जाता है।

Snapchat Deleted Photo कैसे निकाले ( 2 नए तरीके )

Contents

Snapchat Deleted Photo को Recover करने के लिए Cache Files और My Data वाले दोनो तरीको के बारे बताने वाला हु, जिनमेसे किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते है, Android Mobile में Cache Memory रहती है, जिसमे Apps के फ़ाइल भी रहती है, अगर आपके मोबाइल का कोई भी डाटा फ़ोटो, वीडियो डॉक्यूमेंट आदि डिलीट हो जाते है तो उनको वापस ला सकते है,आपने देखा होगा कि जब आप किसी App Management में किसी App को देखते है

तो वहाँ पर Cache Clear करने के लिए भी ऑप्शन रहता है, यह Cache File होती है जो आपके डिवाइस में Android Folder में Store होती है, Snapchat Deleted Photo को Recover करने के लिए इस तरीके का उपयोग किया जा सकता है, और इससे आप अपने स्नैपचैट अकाउंट से डिलीट हुई फ़ोटो को वापस ला सकते है, और इसके लिए आपको किसी दूसरे File Manager App का उपयोग भी नही करना बल्कि अपने मोबाइल के ही फ़ाइल मैनेजर एप्प को उपयोग कर सकते है।

1. File Manager से Snapchat Deleted Photo कैसे निकाले

  • अपने Phone में File Manager App को ओपन करे, इसके बाद आपको Photo, Video, Audio आदि बहुत सारे कैटेगरी दिखने लगेंगे, और नीचे Phone Storage और SD Card वाले ऑप्शन दिखेगे।
  • इनमेसे जिस भी Storage में आपका डाटा Store होता है, उसपर क्लिक करे, वैसे तो सभी लोगो के मोबाइल में Phone Storage में ही डाटा स्टोर होता है और बहुत से लोग SD Card को Device में यूज़ नही करते है , इसलिए Phone Storage वाले ऑप्शन पर क्लिक कर।
  • इसके बाद यहा पर बहुत से Folder दिखने लगेंगे, आपको Android वाले Folder पर क्लिक करना है,
  • फिर यहा पर com.snapchat.Android नाम का Folder दिखेगा, इस Folder पर क्लिक करे
  • इसके बाद यहां पर Cache Folder पर क्लिक करे।
  • अभी आपको received_image_snap नाम का Folder दिखेगा, इस फोल्डर पर क्लिक करके अपने सारे snapchat Deleted Photo को देख सकते है और उनको रिकवर भी कर सकते है।

2. Snapchat Deleted Photo वापस कैसे लाये

snapchat deleted photo kaise dekhe
  • स्नैपचैट को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on my data option
  • यहां पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको My Data वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
snapchat deleted photo recover karne ka tarika
  • फिर आपसे दुबारा अपने अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा, अपना स्नैपचैट यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करने के बाद Log in वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपको My Data में बताया जाएगा कि आपके Snapchat Data में क्या क्या रहता है, आपको यहाँ पर Confirm Email Address वाले ऑप्शन में दुबारा अपना Email Address लिखना है, और इसके बाद Submit Request पर क्लिक करे।
  • आपके Snapchat Account का जितना भी डाटा है उसकी फ़ाइल बनना स्टार्ट हो जाएगा, और जब ये फ़ाइल पूरी तरह से बम जाएगी तो स्नैपचैट के द्वारा आपको 24 Hours तक एक डाटा को डाउनलोड करने के लिए लिंक मिलेगा, जिसमे आपकी Deleted Photo भी होगी।
  • इसके बाद अपने Email address को Gmail में Open करे, यहाँ पर Snapchat App की तरफ से Mail आया होगा, उस मेल को ओपन करे, यहाँ पर Click Here to access Data लिखा दिखेगा, आपको Click Here वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर स्नैपचैट App ओपन हो जाएगा और Your Data Is Ready वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, My Data नाम की Zip Fils दिखेगी, इसपर क्लिक करके इस फ़ाइल को अपने डिवाइस में डाउनलोड करले।

अभी आपने अपने अकाउंट के डाटा को डाउनलोड कसिर लिया, लेकिन अपनी Snapchat Deleted Photo को देखने के लिए आपको इस Zip File को Extrat करना होगा।

Open My Data File ( Extract Zip File )

  • अपने मोबाइल में File Manager को ओपन करने के बाद Download Folder वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको Snapchat my Data की Zip File दिखेगी, इसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद Extract All वाले बटन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Extract to Download और select Folder यह 2 ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे आपको Extract To Download पर क्लिक कर देना है, इसके बाद अगर आप फ़ाइल का नाम बदलना चाहते है तो उसका नाम भी बदल सकते है, फिर Right Mark Icon पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपकी आपकी My Data की Zip Extract हो जाएगी और Folder में दिखने लगेगी।
  • इस My Data Folder को ओपन करने के बाद Index.html पर क्लिक करके अपना सारा डाटा देख सकते है और इसमे Snapchat Deleted Photo भी होगी, जिनको आप Restore कर सकते है।

क्या Snapchat Deleted Photo देख सकते है ?

Snapchat की Delete की हुई फ़ोटो को देखने के लिए एप्प में कोई ऑप्शन भी है जिससे कि आप अपनी Delete की हुई Snap को देख सके, लेकिन इसमे आपको My Data वाला ऑप्शन मिलता है, जिसमें अपनी सभी Memories, Chat, पिक्चर्स आदि को देख सकते है, और इसमे आपको डिलीट की फ़ोटो भी दिख जाती है, यानी कि My Data को Download करके आप अपनी Snapchat Deleted Photo को देख सकते है,

इसके लिए आपको कोई भी फॉर्म को नही भरना होता है सिर्फ आपको अपना ईमेल वेरीफाई करना होता है, ध्यान रखे कि आप अपना Snapchat Data तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपका Email स्नैपचैट में ऐड होता है, क्योकि आपका जो ईमेल स्नैपचैट में रहता है, उसी पर इसके डाटा फ़ाइल को डाउनलोड करने का लिंक आता है, इसलिए Snapchat App में चेक करले की आपका Email जुड़ा हुआ है या नही, और अगर स्नैपचैट एप्प में ईमेल नही जुड़ा तो आपको पहले इस एप्प में अपना ईमेल ऐड करना होगा।

निष्कर्ष –

Snapchat की Deleted Photo कैसे निकाले, अगर आप स्नैपचैट एप्प के फोटो का बैकअप लेते है, यानी कि अपनी मोबाइल गैलरी में Snaps को Save करते है तो उनको आसानी से रिकवर कर सकते है क्योकि मोबाइल गैलरी से जब किसी फ़ोटो को डिलीट किया जाता है तो वो Permanently Delete नही होती है बल्कि Trash Folder या Recently Delete में रहती है जिसे की आप कभी भी देख सकते है।

दोस्तो Snapchat Deleted Photo Kaise Recover Kare इसके बारे मे जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे और ऐसी सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here