Rediffmail क्या है ? Rediffmail ID कैसे बनाये सिर्फ 1 मिनट में

0
rediffmail kya hai rediffmail id kaise banaye

दोस्तो Rediffmail क्या है, Rediffmail पर Account को कैसे बनाये ये आज हम इस article में जानेंगे आज कल सभी लोग internet का इस्तेमाल करते है तो आप भी अगर internet user है तो आपने mail providers का नाम तो सुना ही होगा mail provider हमे email की service provide करते है वैसे तो बहुत से mail provider है

लेकिन उनमेसे best email provider gmail, yahoo, microsoft है rediffmail भी एक अच्छा mail provider है लेकिन ये इतना लोकप्रिय नही है और इसके बारे में जायदातर लोग नही जानते है

लेकिन बहुत से लोगो को और जायदातर student को rediffmail id की जरूरत पड़ती है अगर आप भी student है तो आप कोई form fill करते है और उसमें आपसे rediff id मांगी जाती है और आप rediff क्या होता है नही जानते है तो सही जगह पर है।

Redffmail क्या है ? Rediffmail की जानकारी हिंदी में

Contents

Rediff एक indian news, entertainment और shopping web portal है जो 1996 में अजीत बालकृष्ण के द्वारा बनाया गया था rediff में आप news read कर सकते और इससे online shopping भी कर सकते है

लेकिन rediff की जो सबसे popular service है वो rediffmail है और इसकी App को अभी तक 1 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी rating 3.0 है rediffmail में unlimited storage मिलती है। इसको आप अपने android mobile, iphone, pc, tablet आदि किसी भी device में इस्तेमाल कर सकते है।

Rediffmail पर Account कैसे बनाये पूरी जानकारी

अब अगर आप भी rediff id कैसे बनाये यही जानना चाहते है तो मैं बताना चाहूंगा कि इसपर एकाउंट बनाना बहुत ही सरल है आप कुछ ही मिनट में rediffmail account बना सकते है यहां पर में mobile से rediff id बनाने का तरीका बता रहा हु लेकिन अगर आप pc या laptop से भी इसमे account बनाते है तो भी same step को folllow करके बना सकते है।

Rediff ID कैसे बनाये सिर्फ 1 मिनट में

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में rediffmail नाम का एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
tap-on-accept-option
  • इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद open करे फिर आपको एक पेज term and condition वाला दिखेगा acccept पर क्लिक करदे।
create-now-rediffmail-id
  • फिर create now वाले option पर क्लिक करदे। create now पर क्लिक करने के बाद एक form open हो जाएगा जिसको fill करने के नीचे बताये instruction को फॉलो करें
rediffmail-par-id-kaise-banaye-puri-janakari

1.Full name में आपको अपना पूरा नाम लिखना है।

2. Choose a rediffmail id – यहां पर आपको id choose करना है और ऐसी id डाले जो पहले से registred न हो मतलब अपने नाम के साथ number का इस्तेमाल करे जैसे – manishlodhi12

3. Enter password में password डाले और ऐसा password enter करे जो 6 से 12 character का हो।

4. Re-Type Password – आपने जो password enter किया है उसे यहां पर दुबारा डालकर confirm करे।

5. Mobile number में अपना 10 digit का number डाले।

6. Alternative email id में अपनी दूसरी email id डालना है यहां पर आप gmail id, yahoo id आदि कोई भी mail id डाल सकते है ये option इसलिए जरूरी है क्योकि अगर आप rediffmail का password भूल जाते है तो आपसे ये alternative id मांगी जाती है।

rediffmail-account-banane-ka-tarika

7. City वाले option पर क्लिक करे फिर आपको कुछ city के उनमेसे अपनी city(शहर) को select करे अगर यहाँ पर आपको अपनी city का नाम show नही कर रहा है तो other पर क्लिक करे और box में अपनी city का name type करे।

8. फिर जो code image में दिखे उसे box में type करे ये captcha code होता है।

सभी option को सही से fill करने के बाद create my account पर क्लिक करदे।

  • फिर आपने जो number enter किया था उसपर एल otp code आएगा वो verification code वाले boxके डाले और verify पर क्लिक करदे।
tap-on-sign-in-option-in-rediffmail

Congratulations you have successfully registered for id ये मैसेज दिखेगा इसका मतलब है कि आपकी rediffmail id successfully बन चुकी है फिर sign in पर क्लिक करदे।

enter-rediff-email-id-password-and-sign-in

अब email id में अपने जो redifmail create की है वो enter करे और password वाले optoion वही password डाले और sign in वाले option पर क्लिक करदे।

now-rediffmail-account-successfully-created

Now आप successfully rediffmail में login हो जायेगे और आपको एक welcome वाला mail भी यहां पर दिखेगा।

इस तरह आप आसानी से कुछ ही मिनट में rediffmail id बना सकते है और इसमें आपको write, inbox, कैलेंडर आदि option भी मिलते है

दोस्तो rediffmail क्या है, और इसमे account कैसे बनाये, rediffmail को use कैसे करे ये आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अच्छी लगी और आपके लिए useful रही तो इसे अपने other friends के साथ social media site पर भी share करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here