Rizzle App क्या है ? रिज़्ज़ल अप्प में शार्ट वीडियो कैसे बनाये और पैसे कमाए

0
rizzle app kya hai aur kaise use kare

Rizzle App Kya Hai In Hindi, आज कल लगभग सभी लोग शार्ट वीडियो बनाना और देखना पसंद करते है, क्योकि ये एक मनोरंजन का अच्छा साधन तो है कि बल्कि इसके और भी फायदे है जैसे अगर आपके बनाये गए वीडियो लोगो को पसंद आते है तो वो उनको शेयर भी करते है और यदि उनमेसे कोई भी वीडियो वायरल हो जाता है तो आप इंटरनेट पर फेमस हो सकते है और फिर पैसे भी कमा सकते है।

rizzle App भी एक Short Video बनाने वाला अप्प्स है जिसमे आप web series, मसाला कंटेंट, कॉमेडी, डांस और मैकउप टोटोरिअल आदि सभी कैटेगरी के video बना सकते है, वैसे तो इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए और भी अप्प्स जैसे triller app, रोपोसो, मौज, जोश आदि उपलब्ध है जिनके बारे में भी मैंने पहले से पोस्ट में बताया है

और ये भी एक अच्छा अप्प है जिसका यूज़ करके केवल मनोरंजन ही नही कर सकते है बल्कि पैसे भी कमाए जा सकते है, जिसमें कॉमेडी, डांस आदि सभी प्रकार की कैटगिरी के वीडियो मिल जाते है और दूसरे short video creating अप्प्स के तरह इसमें भी आपको अपना कंटेंट क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है और इस एप्प फ्री है जिसको यूज़ करने के लिये किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

Rizzle App Kya Hai ? What is Rizzle Short Video In Hindi

Contents

ये एक indian short Video Apps है जिसमें यूज़र्स को डांस, फनी, एंटरटेनमेंट आदि सभी कैटेगरी के वीडियो मिल जाते है इस अप्प की खास बात ये है की इसमे आप web series बना सकते है

जिसे कोई भी नाम जैसे health tips, technical channel, makeup tutorial आदि दे सकते है और उसमे उसी केटेगरी से रेलटेड अपनी आवाज में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है ये एक नया फीचर है जो आपको जायदातर Short Video Apps में नही मिलता है और इसमें आपको कॉलेब वाला ऑप्शन भी मिलता है

मतलब की बहुत से लोगो को किसी का वीडियो अच्छा लगता है और वो उसके साथ मे अपना video record करना चाहते है तो इस एप्प के द्वारा ऐसा लार सकते है इसमें आप डुएट वीडियो बना सकते है और यहां पर जिस भी क्रिएटर का कंटेंट अच्छा लगता है

उसे लाइक कर सकते है और उसके द्वारा बनाया गया कंटेंट बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उस क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है और फॉलोइंग ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते है

कि आपने कितने लोगो को फॉलो किया है और जिन लोगो को आपने फॉलो किया है उनके वीडियोस भी फोल्लोविंग ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते है और उन्हें लाइक करने के साथ मे शेयर भी करने का ऑप्शन यहां पर मिल जाता है जिसका यूज़ करके अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया अप्प्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम पर आप rizzle app के वीडियो शेयर कर सकते है।

इसमें videos को सर्च करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है और यहां पर आप अपना शार्ट वीडियो बनाकर भी अपलोड कर सकते है जिसे कोई भी लाइक कर सकता है और यूज़र्स को आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट अच्छा लगता है तो वो शेयर भी करते है

और आपको फॉलो भी करते है, लेकिन इन सभी फीचर को यूज़ करने के लिए आपको rizzle app में अकाउंट बनाना होता है तभी आप किसी के वीडियो को लाइक कर सकते है और उसे फॉलो कर सकते है और अपना कंटेंट क्रिएट कर सकते है या किसी के साथ डुएट कर सकते है। rizzle app में आप गूगल अकॉउंट से रजिस्टर कर सकते है।

इसमें पिक्चर इन पिक्चर मोड भी मिलता है जिसका यूज़ करके आप अपनी सेल्फी या लेटेस्ट स्नेप को इसकी गैलरी में जोड़ सकते है।

इंटरनेट पर शार्ट वीडियो बनाने के लिए हज़ारों की संख्या में अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है rizzle app भी एक अच्छा अप्प्स है जिसमे आप बहुत ही आसानी से अपने वीडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते है।

Rizzle App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस एप्प को अभी तक 1 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है इसका साइज भी सिर्फ 16mb का है, इसलिए ये अप्प आपके मोबाइल की जाएदा स्टोरेज को यूज़ नही करती है।

Rizzle App Ko Use Kaise Kare ? In Hindi

रिज़्ज़ल अप्प में अगर आप केवल वीडियो देखना चाहते है तो बिना इसमे रजिस्टर किये भी ऐसा कर सकते है लेकिन यदि आपको अपने वीडियो rizzle app में अपलोड करना है तो इसमें अकाउंट बनाना होता है और किसी के कंटेंट को लाइक और क्रिएटर को फॉलो करने के लिए भी इसमे एकाउंट बनाना होता है

वैसे rizzle app का यूज़र्स इंटरफ़ेस भी दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स जैसा ही है जो कि यूज़र्स को आसानी से समझ मे आ जाता है इसमें भी होम, सर्च, कैमेरा आइकॉन, प्रोफाइल आइकॉन आदि यही ऑप्शन मिलते है। नोटिफिकेशन वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है जिसमे आपके वीडियो को किसने लाइक किया और कितने लोगों ने फॉलो किया है ये चेक कर सकते है।

Rizzle Account Kaise Banaye ?

रिज़्ज़ल अप्प के लगभग सभी फीचर जैसे सर्च, प्रोफाइल आदि का यूज़ करने के लिए इसमें एकाउंट बनाने की आवश्कयता होती है बिना इसमें अकॉउंट क्रिएट किये इस एप्प को नही यूज़ किया जा सकता, इसमें खाता बनाना जाएदा मुश्किल नही है इसमे आप अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap-on-profile-icon
  • सबसे पहले rizzle app को अपने मोबाइल में ओपन करे फिर यहाँ पर आपको प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
rizzle app me account kaise banaye
  • यहां पर sign in with google वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपके मोबाइल में अगर एक से जाएदा गूगल अकाउंट है तो यहाँ पर आपको अकॉउंट चुनने के लिए कहा जायेगा,
  • और फिर आप सफलतापूर्वक अपने गूगल अकॉउंट से rizzle app में लॉगिन हो जायेगे।

Rizzle App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare

जब आप इस एप्प में अकाउंट बना लेते है तो इसमें वीडियो बना सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

rizzle app me video kaise banaye
  • Rizzle app को ओपन करे यहां पर कैमेरा वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
rizzle app kya hai in hindi
  • फिर यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन जैसे सर्च आइकॉन, गैलरी, कैमेरा आदि दिखेगे, और नीचे की तरफ म्यूजिकज़, प्रमोट, कॉलेब आदि ऑप्शन दिखेगे, गैलरी वाले ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने मोबाइल की गैलरी से पिक्चर अपलोड कर सकते है और म्यूजिक वाले ऑप्शन से अपने वीडियो में गाने को जोड़ सकते है, कॉलेब जैसा कि मैंने बताया कि अगर आप किसी और पर्सन के साथ मे वीडियो बनाना चाहते हौ तो इस ऑप्शन का यूज़ करके ऐसा कर सकते है।
tap on allow option
  • कैमेरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये आपसे आपके कैमेरा और ऑडियो की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे,

फिर आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Rizzle App Se Paise Kaise Kamaye ?

Rizzle app से आप अपने वीडियो को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते है इसके लिए आपको इस एप्प में चैनल क्रिएट करना होता है जैसा कि मैंने बताया कि इस एप्प में वेब सीरीज बनाने का ऑप्शन मिलता है

जिसमे आप किसी भी एक कैटेगरी जैसे डांस, टेक, ब्यूटी टिप्स आदि से रेलटेड एक चैनल बना सकते है और उसी केटेगरी से रेलटेड वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और जितने जाएदा लोग आपके वीडियो कोव्यूज करते है उतने ही आपकी एर्निंग होती है ये एक अच्छा तरीका जिससे पैसे कमा सकते है।

Conclusion –

Rizzle App Se Short Video Banakar Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पता चल ही गया होगा, इस एप्प में बहुत से फीचर जैसे rizzle series, rizzle studio, music, picture in picture mode, fanquest, channal आदि मिलते है, और इस एप्प में आप वीडियो को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते है इसके लिए इसमें चैनल बनाना होता है।

दोस्तो rizzle app kya hai in hindi, rizzle app se paise kaise kamaye इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here