Sathio App क्या है ? साथियो अप्प्स से पैसे कैसे कमाए तरीका हिंदी में

0
sathio app kya hai aur isse paise kaise kamaye

Sathio App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर डेली नई नई शार्ट वीडियो अप्प्स लॉच होते रहते है लेकिन उनमेसे कुछ ही शार्ट वीडियो अप्प्स ऐसे होते है जो सही से काम करते है, और जिनमे शार्ट वीडियो बनाना आसान होता है ऐसे ही एक अप्प जिसका नाम Sathio App है उसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, शार्ट वीडियो प्लेटफार्म की लोकप्रियता बढ़ने के कई कारण है

जिनमेसे मुख्य कारण फेमस होना और पैसे कमाना है फेमस होना कौन नही चाहता, सभी लोग चाहते है की वो जाएदा से जाएदा लोकप्रिय हो और जाएदा से जाएदा लोग उन्हें पसन्द करे इसके लिए वो कई तरीकों का यूज़ करते है इसके लिए कई सारे तरीको का यूज़ करते है
और सोशल मीडिया पर अपना जाएदा से जाएदा टाइम स्पेंड करते है

लेकिन सोशल मीडिया पर अपना जाएदा से जाएदा टाइम स्पेंड करके भी वो अपने जाएदा फॉलोवर्स गेन नही कर पाते और सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक ट्विटर आदि पर फॉलोवर्स बढ़ाना इतना आसान नही है लेकिन शार्ट वीडियो प्लेटफार्म एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके जल्दी से जल्दी लाखो की संख्या में फॉलोवर्स बढ़ाये जा सकते है शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर कोई वीडियो अपलोड करते है

और वो वायरल हो जाता है तो आप अपने एक वीडियो से ही लाखो फॉलोवर्स बड़ा सकते है, कई लोग जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तुलना में शार्ट वीडियो प्लेटफार्म का जाएदा यूज़ करते है क्योकि इनपर कोई भी आसानी से फेमस हो सकता है

और सोशल मीडिया की तुलना शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर थोड़े ही समय मे फेमस हुआ जा सकता है, इसपर फॉलोवर्स बढ़ाना भी आसान होता है, क्योकि आपको सिर्फ ऐसा कंटेंट बनाना होता है जो दूसरों से अलग हो और सभी लोगो को पसन्द आये, और ऐसे 2 से 4 वीडियो बनाकर ही फेमस हो सकते है।

Sathio App Kya Hai ? Indian Short Video Apps In Hindi

Contents

साथियो अप्प एक इंडियन शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसमे शार्ट वीडियो बनाये और रिकॉर्ड किये जा सकते है, वैसे तो इंटरनेट कई तरह के शार्ट वीडियो अप्प्स उपलब्ध है लेकिन जैसा कि मैने बताया की उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक अप्प्स जिसका नाम साथियो है ये भी एक नया शार्ट वीडियो अप्प्स है जिसका नाम आपने कई न कई सुना ही होगा, बल्कि सच बात तो ये है की ये नाम दोस्त के सिमिलर ही होते है

जैसे की मित्रो, साथियो आदि, इस एप्प में यूज़र्स को बहुत सी केटेगरी जैसे Comedy, Gaming, DIY, Food, Sports, Memes आदि के वीडियोस मिल जाते है जिन्हें देखकर अपना मनोरंजन कर सकते है और यूज़र्स को इसमे वीडियो बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और भी के कई सारे ऑप्शन है जो कि इस एप्प में मिल जाते है जैसे कि इसमें आपको Mutiple video pause वाला ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम उसे कितनी भी बार pause कर सकते है

यानी आप एक वीडियो में कितनी भी बार पॉज करके रिकॉर्डिंग क्रिएट कर सकते है, अपने पसंदीदा म्यूजिक और साउंड को वीडियो मे जोड़ सकते है जो कि फ्री है यनि की इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नही देना होता है,इसके अलावा sathio app में आप अपने वीडियोस को एडिट, मर्ज, ट्रिम भी कर सकते है, दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही Sathio App में स्क्रॉल करके वीडियो को वाच कर सकते है

और इस अप्प को फ्री में यूज़ किया जा सकता है यानि कोई भी पर्सन अपने टैलेंट को जाएदा से जायेदा लोगो के साथ मे शेयर करना चाहता है तो इस एप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है आपके अंदर कोई भी टैलेंट है जैसे कि सिंगिंग या डांसिंग आदि जिसे जाएदा से जाएदा लोगो तक पहुँचाना चाहते है तो साथियो अप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, इस एप्प में रजिस्टर करके अपने टैलेंट का 15 सेकंड का वीडियो बनाकर और उसे एडिट करके पब्लिश कर सकते है

और आपके द्वारा बनाया गया वीडियो अच्छा है और लोगो को आपका टैलेंट अच्छा लगता है तो जाएदा से जाएदा लोग आपके बनाये वीडियो को व्यू करेगे और उसपर जाएदा से जाएदा लाइक और कमेंट करेगे और अगर आपका कंटेंट बहुत अच्छा है तो जाएदा से जाएदा लोग आपको फॉलो भी करेगे, और इस तरह कुछ ही समय मे इस एप्प से फेमस हुआ जा सकता है, अपने वीडियो में स्पेशल इफेक्ट्स को जोड़कर और फ़िल्टर और म्यूजिक को ऐड करके एक बहुत ही अच्छा कंटेंट क्रिएट कर सकते है और उसे अपने फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते है।

Sathio App Ko Download Kaise Kare ?

साथियो अप्प को एंड्राइड यूज़र्स गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.0 है इस एप्प का साइज भी बहुत कम केवल 57 mb है जिसे कोई भी आसानी से अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकता है।

Sathio App Ko Kaise Use Kare ?

वैसे तो बिना अकाउंट बनाये भी इस एप्प को यूज़ किया जा सकता है इसमे आप वीडियो देख सकते है लेकिन अगर किसी वीडियो को लाइक करना चाहते है या कमेंट करना चाहते है या किसी को फॉलो करना है और वीडियो को लाइक करना चाहते है तो इसके लिए sathio app में अकाउंट बनाना होता है।

select language in sathio app
  • साथियो अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर इसमे आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर कुछ लैंग्वेज जैसे हिंदी, बंगाली, मराठी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, उर्दू आदि भाषाए शो होगी इनमेसे जिस भी भाषा में कंटेंट देखना चाहते है उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है, आपको जो भी भाषा अच्छी लगती है और समझ आती है उसे सेलेक्ट कर सकते है, जैसे अगर हिंदी भाषा मे कंटेंट देखना चाहते है तो हिंदी को सेलेक्ट कर सकते है।
  • भाषा को सेलेक्ट करने के बाद वो वीडियो चलने लगेगा, और कुछ ऑप्शन भी शो करेगे।
sathio app ko kaise use kare

1. Like Icon

इस ऑप्शन का यूज़ करके वीडियो को लाइक कर सकते है।

2. Double Mic icon

इस आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने फ्रेंड के साथ मे डुएट वीडियो बना सकते है और गिफ्ट भी कर सकते है ।

3. Comment icon

इस आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो पर कमेंट कर सकते है

4. Profile icon

इसपर क्लिक करके आप किसी भी पर्सन ही प्रोफाइल चेक कर सकते है और अगर आपको उस पर्सन के द्वारा बनाये गए वीडियो अच्छे लगते है तो उसे फॉलो भी कर सकते है।

Sathio Account Kaise Banaye ?

साथियो अप्प में अकाउंट बनाना बहुत सिंपल है इसमे अपने गूगल अकाउंट, फ़ोन नंबर और फेसबुक अकाउंट किसी भी तरीके से अकॉउंट बना सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें

  • Sathio App को ओपन करने के बाद में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
select with phone option
  • प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद में With Google, With Phone और With Facebook ये कुछ ऑप्शन शो करेगे अगर आप गूगल अकॉउंट से इस एप्प में लॉगिन करना चाहते है तो with google वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है अगर फेसबुक अकाउंट से साथियो अप्प में लॉगिन करना चाहते है तो with facebook वाले ऑप्शन चुन सकते है अग आप सोशल मीडिया अकाउंट का यूज़ न करते हुए अपने मोबाइल नंबर से इसमें लॉगिन करना चाहते है तो with phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
sathio app me account kaise banaye
  • अगर गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट ऑप्शन चुनते है तो आपसे आपके गूगल या फेसबुक अकॉउंट से इसमे लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा और with phone वाले ऑप्शन को चुना है तो आपसे अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, ध्यान रहे यहाँ पर आपको अपना वही मोबाइल नंबर एंटर करना है जो चालू हो क्योकि उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
  • उसके बाद आपने जो फ़ोन नंबर एंटर किया है उसपर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को वेरिफिकेशन कोड वाले बॉक्स में डाले, आपने जो नंबर एंटर किया है उस नंबर का सिम कार्ड आपके मोबाइल में ही है तो वो नंबर ऑटोमेटिकली वेरीफाई हो जाएगा।
tap on edit profile option
  • अभी आप सफलतापूर्वक साथियो अप्प में लॉगिन हो जायेगे और यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल शो करने लगेगी, यहाँ पर edit profile वाले ऑप्शन का यूज़ करके आप अपना नाम और प्रोफाइल फ़ोटो को चेंजकर सकते है और भी कई सारे बदलाव अपनी प्रोफइल में करना चाहते है तो इस ऑप्शन के द्वारा ऐसा कर सकते है।

Sathio App Me Video Kaise Banaye ? Record Kare

साथियो अप्प में अकाउंट बनाने के बाद बहुत ही सरलता से इसमें वीडियो रेकॉर्ड भी कर सकते है दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह इसमे भी यूज़र्स को सेंटर में वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।

tap on video icon
  • सबसे पहले साथियो अप्प को ओपन करे, उसके बाद यहाँ पर सेंटर में video icon शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे,वीडियो आइकॉन पर क्लिक करने के बाद में ये अप्प आपसे कुछ परमिशन जैसे कैमेरा, ऑडियो,मीडिया आदि की परमिशन लेगा, allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
record video
  • सभी अप्प परमिशन दिनकर बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा,और कुछ ऑप्शन यहाँ पर शो करेगे, जैसे turn, flash, timer, speed,beauty, filter, effect आदि इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके कैमरा को turn कर सकते है,फ़्लैश ऑन कर सकते है, स्पीड को कम या जाएदा कर सकते है, ब्यूटी इफेक्ट्स के साथ मे फ़िल्टर और इफेक्ट्स को जोड़ना आदि कई सारे काम कर सकते है, और भी कई सारे ऑप्शन जैसे ऐड म्यूजिक, duration और फ़ोटो आदि इसमे मिल जाते है,
  • यहाँ पर आपको सेंटर में राउंड वाला आइकॉन शो करेगा इसपर क्लिक करके आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है, गैलरी आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अगर आप अपने फ़ोन गैलरी में से किसी वीडियो को इस एप्प में अपलोड़ करना चाहते है टी गैलरी आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को सेलेक्ट करके उसे अपलोड कर सकते है।

इस तरह आसानी से इस एप्प में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Sathio App Ko Kaise Chalaye ?

साथियो अप्प में आसानी से कोई भी पर्सन यूज़ कर सकता है इसे दूसरी शार्ट वीडियो अप्प्स की तरह ही फीचर मिल जाते है जिन्हें यूज़ करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें ।

indian short video apps in hindi
  • साथियो अप्प को ओपन करने के बाद यहाँ पर कुछ ऑप्शन करेंगे, होम पर सभी ट्रेडिंग वीडियो शो करेगे और स्क्रॉल करके नए वीडियो भी देख सकते है, 2nd वाले आइकॉन पर क्लिक करके आप वीडियो को सर्च कर सकते है और अपने फ्रेंड्स को सर्च कर सकते है जो साथियो अप्प को यूज़ करते है सिर्फ अपने फ्रेंड का नाम लिखकर उसे फाइंड कर सकते है,
  • नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में पता कर सकते है कि आपके वीडियो को किसने लाइक किया या कमेंट किया या कोई आपको फॉलो करता है तो उसकी नोटिफिकेशन भी यहाँ पर नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में शो होती है, प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल चेक कर सकते है यहाँ पर फॉलोवर्स और फॉलविंग चेक कर सकते है,और आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो भी यहाँ पर शो करते है।

Sathio App Se Paise Kaise Kamaye ?

साथियो अप्प में रजिस्टर करने यानि कि अकाउंट बनाने पर यूज़र्स को 1000 coins मिलते है और आप इसमें वीडियो अपलोड करके भी कॉइन कमा सकते है, साथियो कॉइन क्या होता है ये सवाल आपके मन मे भी होगा,इस एप्प में आपको पैसे कमाने के लिए ये कॉइन वाला ऑप्शन मिलता जितने जाएदा कॉइन कमाते है उतनी जाएदा मनी अर्न कर सकते है 1 साथियो कॉइन 1 पैसे के बराबर होता है और जब आपके अकाउंट पफ 25000 कॉइन हो जाते है तो उन कॉइन को रिडीम कर सकते है, जाएदा से जाएदा कॉइन अर्न करना चाहते है तो इसके लिए आप जाएदा से जाएदा वीडियो इस एप्प में अपलोड कर सकते है और आपका वीडियो जब लोकप्रिय हो जाता है तो जाएदा से जाएदा कॉइन कमा सकते है इसके अलावा और भी कई तरीके है जिससे sathio app से पैसे कमा सकते है।

साथियो अप्प में फॉलोवर्स को बढ़ाकर शार्ट वीडियो प्लेटफार्म, ब्रांड प्रमोशन आदि कई तरीको से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके अकॉउंट पर जाएदा से जाएदा और एक्टिव फॉलोवर्स होना जरूरी है।

Sathio Coins Kya Hai ? Redeem Kaise Kare

साथियो कॉइन जैसा कि बताया कि 1 कॉइन 1 पैसे के equal होता है और जब आपके sathio app account में 25000 या इससे जाएदा कॉइन हो जाते है यो उन्हें रिडीम किया जा सकता है इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

tap on profile and setting icon
  • सबसे पहले साथियो अप्प को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे,प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अपने प्रोफाइल मशो करेगी सेटिंग वाली आइकॉन पर क्लिक करदे।
sathio app se paise kaise kamaye
  • सेटिंग में जाने के बाद कई सारे ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे my wallet वाले ऑप्शन पर क्लीक करे, फिर यहाँ पर आपको अपने कोइन्स शो करेगे और नीचे redeem coin वाला ऑप्शन शो करेगा जिसपर क्लिक करके अपने कॉइन को रिडीम कर सकते है।

Conclusion –

Sathio App Se Paise Kaise Kamate Hai, वैसे तो सभी शॉट वीडियो अप्प्स से पैसे कमाए जा सकते है लेकिन उसके लिए आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स भी अधिक संख्या में होना जरूरी होता है और सभी अप्प्स में ऐसा कोई ऑप्शन नही मिलता है जिससे की आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है लेकिन इस एप्प ले द्वारा ऐसा किया जा सकता है।

दोस्तो Sathio App Kya Hai or Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे के सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया और भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here