Instagram पर Friend Request कैसे भेजें ? Send Follow Request on instagram

0
instagram par friend request kaise bheje

Instagram पर यूज़र्स को Friend बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप ऑनलाइन नए दोस्त बना सकते है, Instagram पर Friend Request कैसे भेजे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, सोशल मीडिया का यूज़ करके नए दोस्त बनाना बहुत आसान है,

आपको जिसको भी Friend बनाना है उसे Friend Request send कर सकते है और जब वो पर्सन आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है तो आप दोनों Friend बन जाते है, फिर आप एक दूसरे से चैट कर सकते है या Voice और Video Call पर बात भी कर सकते है,

जैसा कि आपको पता होगा कि ऑनलाइन फ्रेंड बनाने के लिये Social media का यूज़ कई सारे लोग करते है और Facebook और Instagram लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिनके लाखो की संख्या में यूज़र्स है, और इन सोशल मीडिया साइट पर यूज़र्स को Instant Chat, Voice Call और Video Call आदि फ़ीचर्स भी मिल जाते है।

Instagram पर Follow Request कैसे भेजे ?

Contents

Instagram पर आपको Followers और Following वाले ऑप्शन मिल जाते है, जब भी आप इंस्टाग्राम पर किसी की प्रोफाइल पर विजिट करते है तो वहाँ पर आपको Follow वाला ऑप्शन दिखता है, जिसपर क्लिक करके आप उस पर्सन को Follow कर सकते है, इसके लिये उसका Public Account होता चाहिए,

Instagram पर Public और Private Account करने में लिए ऑप्शन रहता है, जब आप पब्लिक अकाउंट को सेलेक्ट करते है तो इससे आपके अकाउंट की फ़ोटो, वीडियो, Reels Video आदि को सभी लोग देख सकते है,

इसके विपरीत Private Account select करने पर सिर्फ आपके Followers को ही आपकी पोस्ट दिखती है, इसी तरह अगर किसी ने अपना instagram Account private किया है और आप उसकी प्रोफाइल पर विजिट करते है तो वहाँ पर आपको private Account लिखा दिखता है, और फ़ोटो और वीडियो भी नही Show करते है, और Follow ऑप्शन पर क्लिक करके पर Follow Reauest send होती है, और जब वो पर्सन आपकी Follow Request को Accept कर लेता है तब आप उसके Followers में दिखते है।

instagram par friend request kaise send kare

Instagram पर Friend Request कैसे भेजे ? Send Follow Request On Instagram

अगर आप Instagram पर Friend कैसे बनाये इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है जैसा कि आप जानते होंगे कि Facebook की तरह Instagram पर Friend Request send करने के लिए ऑप्शन नही मिलता है, फेसबुक पर आपको नए दोस्त बनाने के लिए Add Friend वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसपर क्लिक करके आप किसी को भी Facebook पर Friend Request भेज सकते है और जिसे आपने रिक्वेस्ट भेजी है वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है तो आप एक दूसरे के Facebook Friend बन जाते है,
लेकिन Instagram पर जब आप किसी की प्रोफाइल पर विजिट करते है तो सिर्फ आपको Follow वाला ऑप्शन दिखता है,

वैसे तो Follow वाला ऑप्शन Facebook पर भी दिखता है लेकिन इसके साथ ही Add Friend वाला ऑप्शन भी यूज़र्स को दिखता है, लेकिन Instagram पर सिर्फ आपको Follow वाला ऑप्शन ही देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा नही है कि इसपर फ्रेंड नही बना सकते है, बल्कि इंस्टाग्राम पर जब आप किसी को Follow करते है और वो पर्सन भी आपको Follow Back करता है तो आप एक दूसरे के Friend बन जाते है, यानी कि Friend Request ऑप्शन के बिना ही Instagram पर Friend बना सकते है, यह फेसबुक की तरह है लेकिन इसमे सिर्फ Add Friend की जगह पर आपको जिससे भी दोस्ती करनी है उसे Follow करना होता है।

Instagram पर Friend Request कैसे भेजे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करना है इसके बाद Search वाले Icon पर क्लिक करे।
  • फिर सर्च बॉक्स में अपने जिस भी दोस्त को Friend Request भेजना चाहते है, उसका Username लिखे, यानी की आप जिस भी यूजर को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते है उसका यूजरनाम सर्च बॉक्स में लिखना है इसके बाद आपको उसकी प्रोफाइल आइकॉन और नाम दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
  • फिर आपके फ्रेंड की प्रोफाइल पर पहुँच जायेगे, यहां पर आपको उसकी Photo, Video आदि पोस्ट्स दिखेगी, आपको Follow वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
    अभी आपने सफलतापूर्वक Instagram पर Friend Request भेज दिया है।

Note – जब आप किसी पर्सन जिसका अकाउंट प्राइवेट है उसको Follow करते है तो उस पर्सन को आपकी Follow Request मिलता है, और वह आपकी रिक्वेस्ट को Approved और Cancel भी कर सकता है।

Instagram पर Friend कैसे बनाये ?

जैसा कि मैने बताया कि इंस्टाग्राम पर फेसबुक की तरह ही नए दोस्त बना सकते है, इसमे फर्क सिर्फ इतना है कि यहां पर वो यूज़र्स जो एक दूसरे को Follow करते है, Instagram Friend होते है, यहां पर आप फेसबुक की तरह Friend Request नही सेंड कर सकते है लेकिन अगर आप Instagram पर किसी को Follow करते है, और उस पर्सन को भी आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो वो पर्सन भी आपको Instagram पर Follow Back कर देता है, और फिर एक दूसरे को मैसेज भेज सकते है, वैसे तो आप किसी को Follow किये बिना ही Message Send कर सकते है, लेकिन आप जिस भी यूजर को मैसेज भेजते है वो उसे इनबॉक्स में नही मिलता है बल्कि Message Request में दिखता है।

निष्कर्ष –

Instagram पर Friend Request कैसे भेजे, इंस्टाग्राम पर कोई आपकी Photo,Video या Reels Video को Like करता है या उसपर कमेंट करता है, या आपको फॉलो करता है तो यह Activity में दिखता है, और Instagram पर Followers और Following वाले ऑप्शन मिल जाते है, जब कोई यूजर आपको Follow करता है तो वो आपके फ़ॉलोवेर्स में दिखता है और जब आप किसी को फॉलो करते है तो वो आपकी Following में दिखता है, कुछ लोग जो इंस्टाग्राम पर नए होते है उन्हें Followers और Following जाएदा जानकारी नही होती है, यह दोनों ऑप्शन अलग अलग होते है।

दोस्तो Instagram पर Friend Request कैसे भेजे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी।और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here