Mobile Me Alarm Kaise Lagaye – Set Alarm Clock in Any Android Phone

0

Hii Guys, बहुत पहले हमारे पास एक alarm clock हुआ करती थी जिसमे हम alarm set कर पाते है और जितना time हम उसमें set करते थे उतने time पर वो बजने लगती थी ये बहुत ही अच्छा और आसान तरीका था जिसमे आपको जाएदा कुछ नही करना होता था और कोई भी बहुत ही आसानी से इसको use कर सकता था।

अभी भी बहुत से लोग है जो अलार्म clock का इस्तेमाल करते है लेकिन आप अपने mobile में भी alarm लगा सकते है वैसे तो android mobile में इसके लिए बहुत सारी apps है लेकिन आज में आपको बिना किसी app का इस्तेमाल करके phone में alarm कैसे set करते है इसी के बारे में बताऊंगा।

Mobile में Alarm कैसे लगाए ?

Contents

कभी कभी हमे किसी function, program आदि में जाने के लिए सुबह जल्दी उठना होता है इसलिए बहुत से लोग जल्दी उठने के लिए alarm clock का इस्तेमाल करते है इसके अलावा students को study करने के लिए सुबह जल्दी उठना होता है इसलिए वो भी इसका इस्तेमाल करते है

Technology में लगातार बदलाब होता जा रहा है पहले जिस काम को करने के लिए हमे बहुत समय लग जाता था वो आज हम computer और mobile के द्वारा बहुत ही कम समय मे कर सकते है।

mobile के अगर feature की बात की जाए तो इससे हम ऑनलाइन रिचार्ज करना, ऑनलाइन बिल जमा करना, वीडियो कॉल l करना आदि बहुत से काम कर सकते है। आज कल mobile हमारी जरूरत बन गया है। पहले बहुत से लोग सिर्फ बात करने के phone का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब बहुत से लोग इंटरनेट चलाने, गेम खेलने, मूवी देखने आदि बहुत से कामो के लिए phone का इस्तेमाल करते है।

और अगर आपके पास अपना mobile है तो आपको अलग से alarm clock ख़रीदने की जरूरत बिल्कुल भी नही है अपने mobile में भी आप alarm set कर सकते है। almost सभी लोगो के पास अपना android phone रहता है

आप भी android user है  तो आपके पास 2 तरीके है पहला की आप play store के alarm apps का इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा आप अपने mobile के default clock app में अलार्म लगा सकते है तो यहां मैं आपको दूसरे तरीके के ही बारे में बताने वाला हु।

Android Phone में Alarm कैसे Set करे Step By Step जाने

जायदातर सभी android mobile में clock app में ही हमे alarm वाला option मिलता है इसलिए यहां में आपको जिस method के बारे में बताने वाला हु वो सभी smartphone में work करेगा।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में clock app जाना है ये clock app सभी mobile में Pre-installed यानी पहले से install रहता है

tap-on-alarm-icon

  • Clock app में जाने के बाद यहां पर आपको alarms icon दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

set-new-alarm-in-mobile

  • अब यहां पर आपको अपने द्वारा पहले से set alarms भी दिखेगे और यहां पर new alarm लगाने के लिए आपको + वाला icon दिखेगा इसपर क्लिक करदे।

mobile-me-alarm-kaise-lagate-hai

अब यहां पर आपको clock दिखने लगेगी इसमे जितने बजे की alarm लगाना है उतना time select करे यहां पर पहले hour select करे और फिर आपको minute select करना है और ok पर क्लिक करदे

now अभी आपको सबसे महत्वपूर्ण am और pm select करने वाला option दिखेगा अगर आपको सुबह के लिए alarm set करना है तो am select करे और afternoon के लिए करना है तो pm select करे और ok पर क्लिक करदे।

  • अब आपके mobile में alarm successfully set हो जाएगी और mobile की notification बार मे भी इसका icon भी दिखने लगेगा। और जितना समय आपने अलार्म में select किया है उतने समय पर आपका phone ring होने लगेगा।
  • यहां पर कुछ और option भी है जिनका इस्तेमाल कर सकते है।

alarm-setting-in-mobile

1. Repeat – इस option का इस्तेमाल करके जितने समय वाला अलार्म लगाया है उतने ही समय पर daily या जिस भी दिन चाहते है उस दिन alarm ring करा सकते है

2. Default Ringtone – यहां से alarm की ringtone select कर सकते है आप चाहे तो अपने mobile के songs को इसमें जोड़ सकते है।

दोस्तो mobile में alarm कैसे लगाते है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर ये पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media sites पर share जरूर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here