Truecaller में Call Alert Notification कैसे Set करे ( 1 मिनट में )

0
truecaller me call alert notification kaise set kare

कोई भी पर्सन जब आपके मोबाइल पर कॉल करता है तो वो आपके Mobile Screen पर दिखती है लेकिन क्या ऐसा संभव है कि कोई आपके मोबाइल पर कॉल करने वाला है इसके बारे में पहले ही आपको पता चल जाए, यानी कि किसी का फ़ोन आने से पहले ही उसकी नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाए, तो Truecaller में Call Alert Notification Set करने से आप यह पता कर सकते है की आपके डिवाइस पर किसका कॉल आने वाला हु, 

आपने देखा होगा कि बहुत से लोगो के मोबाइल में Truecaller से कॉल आने से पहले ही उसका Notification दिखाने लगता है, इस फीचर को उपयोग करने से आप यह भी बहुत जल्दी ही डिसाइड कर सकते है कि किसी का Call attend करना है नही और पहले से नोटिफिकेशन प्राप्त होने के कारण आप महत्वपूर्ण कॉल को भी अटेंड कर सकते है, 

इसी फ़ीचर की तरह इसमे Remind me Missed Calls वाला फ़ीचर भी है जिसको इनेबल करने से आपको रिमाइंडर मिल जाता है कि आपने आपके नंबर पर आने वाली किस Missed call पर दुबारा से कॉल नही किया है, यानी कि कभी कभी फ़ोन पर बहुत सारे Missed Calls आ जाते है जिनमेसे आप फिर किसी को Call Back करना भूल जाते है तो इस फीचर का उपयोग कर सकते है इससे आपको रिमाइंडर मिलता है।

Truecaller Call Alert Notification कैसे Set करे ?

Contents

वैसे तो Truecaller Caller Id App में बहुत सारे फीचर मिलते है लेकिन call Alert Notification वाला फीचर सबसे अलग है, क्योकि इससे जब भी कोई पर्सन आपके नंबर पर कॉल करने वाला होता है, तो इसकी आपको पहले ही Notification मिल जाती है, यानी Incoming Call आने से पहले ही किसका कॉल आने वाला है इसके बारे में पता कर सकते है, इस फीचर के द्वारा आप अपने नंबर पर आने वाले  महत्वपूर्ण कॉल के बारे में जान सकते है, और इसके लिए आपको Truecaller Dialer को सेट करने की आवश्यकता नही होती है, यानी कि आपके फ़ोन मे Default Dialer set है तो भी Call Alert Notification को प्राप्त कर सकते है,

वैसे तो और भी बहुत सारे कॉलर आईडी एप्प है लेकिन उनमे ज्यादातर एप्प्स में बहुत ही कम फ़ीचर मिलते है और कुछ ही एप्प सही से काम करते है,  जिनमेसे Truecaller एक है जिसमे यूज़र्स को Speed Dial वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे कि आप किसी भी नंबर को तेजी से डायल कर सकते है, इसमे आप किसी 1 नंबर को दबाकर ही किसी को कॉल कर सकते है।

Truecaller में Call Alert Notification कैसे Set करे ? तरीका हिंदी में 

Truecaller में General ऑप्शन में Call History, Auto Search आदि ऑप्शन मिल जाते है, और Call Alert Notification वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, इसमें एक ऑप्शन Call Reason वाला भी होता है जिसको इनेबल करने के बाद आप कोई भी रीज़न लिख सकते है, यह Reason उस पर्सन की Incoming Call Screen पर दिखता है जिसको कॉल करते है, इस तरीके से आप पहले ही किसी को बता सकते है कि आपने उसे क्यो फ़ोन किया है, 

इसी तरह ही इसमे आपको Copied Numberer को Auto सर्च करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है यानी कि आप अपने मोबाइल में जिस किसी भी नंबर मो कॉपी करते है तो Truecaller App में वो नंबर Automatically दिखने लगता है और उसके साथ ही Call और Search वाले ऑप्शन दिखने लगते है,

जिनमेसे Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस नंबर को सर्च भी कर सकते है, और पता कर सकते है कि वो किसका नंबर है,  और इससे आप Message Shortcut या Contact Shortcut को होमस्क्रीन पर ऐड कर सकते है, जिससे कि आप होम स्क्रीन से ही Message या Contact को देख सकते है, फोन में पहले से ही मैसेज और कांटेक्ट वाले एप्प होमस्क्रीन पर रहते है ।

Truecaller में Call Alert Notification कैसे Set करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Truecaller App को ओपन करना है इसके बाद यहां पर Menu वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे,  मेनू में Notifications ,Invite Friends आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Settings में जाने के बाद यहां पर General नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
enable call alert notification in truecaller
  • यहां पर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है और फिर Call Alert Notification नाम का ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करके इस ऑप्शन को Enable करदे।
  • इसके बाद आपको कोई भी कॉल करने वाला होगा तो उसकी जानकारी पहले ही मिल जाएगी।
  • यहां पर Missed Call Notification और Remind me of Missed Call यह 2 ऑप्शन भी दिखेंगे, इनको भी इनेबल कर सकते है,  इस पहले वाले ऑप्शन को इनेबल करनेके बाद अपने मोबाइल पर आने वाली मिस्ड कॉल का नाम और फ़ोटो देख सकते है, और दूसरे ऑप्शन को इनेबल करने के बाद अगर आपके डिवाइस पर किसी का कॉल आता है और आप उस कॉल को रिसीव नही कर पाते है तो आपको इसका रिमाइंडर मिलता है कि आपने किस मिस्ड कॉल का Call Back करना है, यह दोनों ही बहुत ही अच्छे फ़ीचर है।

निष्कर्ष –

Truecaller में Call Alert Notification कैसे Set करे, ट्रूकॉलर में यूज़र्स को Messaging, Appearance, Sound आदि बहुत सारे ऑप्शन मिलते है, इसमें Smart Notification और Smart Reminder वाले ऑप्शन भी मिल जाते है, Truecaller में Auto Download Media वाले ऑप्शन में Wifi वाला ऑप्शन सेलेक्ट होता है जिसकी जगह पर आप Wifi Or Mobile Network भी चुन सकते है या आप मीडिया को ऑटो डाउनलोड नही करना चाहते है तो इस ऑप्शन में Never सेलेक्ट कर सकते है, और ट्रांसलेशन फ़ाइल में मोबाइल नेटवर्क और वाईफाई को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,  Caller Id वाले ऑप्शन से Announce Call वाले ऑप्शन को इनेबल करने के बाद जब भी आपके नंबर पर आपके फ्रेंड या किसी का Incoming Call आता है तो उसकी Announcement होती है, यानी कि जिसका भी कॉल आता है तो यह बता देता है कि किसकी कॉल आ रहा है, जिससे कि आपको फोन स्क्रीन को देखने की जरूरत नही पड़ती है।

दोस्तो Truecaller Call Alert Notification कैसे Set करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करें और ऐसी इंटरनेट से सम्बंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here