Facebook Temporary Profile Photo क्या है ? कैसे सेट करे

0
facebook temporary profile picture kaise set kare

दोस्तो Facebook Temporary Profile Photo Kaise Set Kare इसके बारे में इस आर्टिकल के बताने वाला हु, फेसबुक अपनव यूज़र्स के अपने अप्प्स में नए नए अपडेट जोड़ता रहता है जो कि यूज़र्स को भी पसंद आते है जैसे कि प्रोफाइल पिक्चर गार्ड, टू स्टेप वेरिफिकेशन, लॉगिन अलर्ट आदि, प्रोफाइल पिक्चर गार्ड के बारे में मैंने पहले से अपनी एक पोस्ट में बताया है की इस फीचर का यूज़ करके आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को प्रोटेक्ट कर सकते है,

और इस आर्टिकल में आपको facebook temporary profile photo फीचर के बारे में बताने वाला हुज़ वैसे ये दोनों फीचर ही प्रोफाइल पिक्चर से रेलटेड है लेकिन दोनों में भहुत फर्क है क्योकि एक फीचर का यूज़ केवल आप अपनी profile picture को कुछ टाइम के लिए सेट करने के लिए कर सकते है

जबकि दूसरे फीचर का यूज़ करके आप अपनी पिक्चर को प्रोटेक्ट कर सकते है, facebook Temporary Profile Photo का मतलब कुछ समय के लिए प्रोफाइल पिक्चर को अपने अकाउंट पर सेट करना होता है और उतने समय के बाद वो प्रोफाइल पिक्चर ऑटोमेटिकली रिमूव हो जाती है।

Facebook Temporary Profile Picture Kya Hai ? In Hindi

Contents

फेसबुक को प्रोफाइल पिक्चर को कुछ समय के लिए सेट करने का ऑप्शन देता है इससे आप अपनी पिक्चर को जब प्रोफाइल पर सेट करते है जो जितना समय जैसे कि 1 हॉर्स, 5 हॉर्स, 1 दिन आदि उतने समय बाद वो पिक्चर ऑटोनॉटिकॉली डिलीट हो जाती है ये एक अच्छा फीचर है जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ समय के लिए facebook temporary profile photo अपने अकाउंट में लगा सकते है, लगभग सभी लोगो को फ़ोटो क्लिक करना अच्छा लगता है

और उसे सोशल मीडिया साइट परसाझा करना भी पसन्द होता है इसलिए ये फीचर उन लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है जो अपनी पिक्चर को अपडेट करते रहते है, क्योकि इस फीचर का इस्तेमाल करके कुछ समय के लिए पिक्चर को प्रोफाइल में सेट कर सकते है और फिर वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगी और आपकी प्रीवियस पिक्चर शो करने लगेगा, इस तरह इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोफाइल में कोई भी फ़ोटो लगा सकते है।

Facebook Par Temporary Profile Photo Kaise Use Kare ?

फेसबुक अकाउंट पर टेम्पररी प्रोफाइल पिक्चर ऐड करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड नही करना होगा, बल्कि फेसबुक अप्प में ये फीचर मिलता है जिसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है,

अगर आपको अपनी facebook temporary profile photo बहुत जाएदा अच्छी लगती है जिसे आप बदलना नही चाहते है लेकिन अपनी दूसरी पिक्चर को को फेसबुक अकाउंट पर सेट करना चाहते है, तो इस फीचर का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, इससे आप कुछ समय के लिए टेम्पररी पिक्चर सेट कर सकते है और उसके बाद वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा, और फिरसे आपकी वही पिक्चर प्रोफाइल पर शो करने लगेगी।

Facebook Temporary Profile Photo Kaise Set Kare ?

  • सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक अप्प को अपडेट करना होगा क्योकि ये फीचर नए अपडेट में ही उपलब्ध है, एंड्राइड यूज़र्स प्लेस्टोर से इस एप्प को अपडेट कर सकते है।
  • फेसबुक अप्प को अपडेट करने के बाद ओपन करे फिर यहाँ पर आपको 3 लाइन मेनू वाला ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करेऔर फिर अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • फिर आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर शो होगी आपको कैमेरा वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है, फिर आपको बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे, जिनमेसे आपको select profile picture वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
tap on make temporary
  • फिर यहां पर आपको अपने मोबाइल गैलरी की सभी पिक्चर शो होगी जिनमेसे जिस भी पिक्चर को टेम्पररी पिक्चर में सेलेक्ट करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे, इसके बाद वो पिक्चर आपको बॉक्स में शो करने लगेगी, और उसके नीचे कुछ ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे make temporary picture वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे
tap on save option
  • फिर आपको यहां पर 1 hours, 1 day, 1 week और कस्टम आदि ऑप्शन होंगे custom वाले ऑप्शन से आप अपने हिसाब से डेट सेलेक्ट कर सकते है, जितने भी टाइम के लिए facebook temporary profile photo को सेट करना चाहते है वो ऑप्शन सेलेक्ट करे और फिर सेव पर क्लिक करदे।

इसके बाद आपकी पिक्चर आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर शो करने लगेगी और जितना टाइम आपने सेलेक्ट किया है उतने टाइम बाद वो पिक्चर ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएगा।

Conclusion –

Facebook temporary profile photo kaise Use Kare इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा, फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके यूज़र्स की संख्या बिलियन में है और इसमें यूज़र्स को वोइसे और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन मिलता है। ऐसे और भी बहुत सारे फीचर है जो यूज़र्स को इस सोशल मीडिया साइट में मिल जाते है।

दोस्तो facebook temporary profile photo set karne ka tarika in hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here