Computer स्टार्ट होने पर अपने नाम का Welcome Voice कैसे Set करे

0
computer start hone par apne naam ka welcome voice set kare

Computer से Welcome कैसे कराये, Computer में अपने नाम का welcome voice कैसे set करे, दोस्तो अगर आप computer users है चाहे आपके पास कोई भी pc या laptop हो तो तो इस पोस्ट में आपको ऐसी pc trick के बारे में बताने वाला हु जो बहुत ही खास और मजेदार है। क्या आपने कभी सोचा कि आपका computer laptop भी आपका स्वागत कर सकता है ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगना स्वाभविक है

क्योकि जैसा कि सभी को मालूम है कि computer एक मशीन है जो सोच नही सकती ये केवल आपके द्वारा दिये गए निर्देशों को पालन करता है और इससे किसी भी प्रकार के काम को करने के लिए पहले इसे उस काम से संबंधित निर्देश देने होते है। क्योकि ये मशीन है।

लेकिंन क्या कंप्यूटर बोलकर आपका स्वागत कर सकता है जैसे आप अपने computer को start करते है और ये start होने पर आपका नाम लेकर आपसे कहता है कि की आपका स्वागत है तो क्या ऐसा संभव है हा ऐसा संभव है।

अपने computer या laptop को start करने पर वो आपका नाम लेकर वेलकम करेगा और एक बार ही नही बल्कि जितनी बार आप अपने पीसी को स्टार्ट करेगे उतनी बार वो आपका नाम लेकर आपका स्वागत करेगा।

Computer में Voice से अपना Welcome कैसे कराये ?

Contents

अगर आप चाहते है कि जब भी अपने computer को start करे तो वो आपका नाम लेकर बोलकर आपका welcome करे तो इसी की ट्रिक यहाँ पर में बताने वाला हु computer starting में welcome voice को add करने के लिये आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा

और ना ही इसके लिए आपको किसी भी तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना जरूरी है लेकिन जैसा की मैंने बताया कि computer से कोई भी काम को करवाने के लिए पहले उसे निर्देश देना होता है

क्योंकि ये एक मशीन है जो सिर्फ आपके दिये निर्देश का पालन करती है और इसको निर्देश computer language में देना होता है क्योकि ये मशीन है जो आपकी भाषा को नही समझ सकती है और आपने देखा होगा कि अगर आपको अपने computer को बंद करना होता है तो आप windows पर जाकर shut up पर क्लिक करते है तभी पीसी बंद होता है

लेकिन अगर आप computer को ऐसा कहेंगे कि तुम बंद हो जाओ तो आपकी बात मान ही नही सकता है क्योंकि इंसान की भाषा को इंसान ही समझ सकता है मशीन नही लेकिन आपको computer language आती है तो आप उसको कोई बी कमांड दे सकते है।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में आपने सुना ही होगा इन्हें कोडिंग भी कहते है किसी भी प्रोग्राम को बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ही यूज़ होता हैऔर बिना इनके इस्तेमाल के कोई भी प्रोग्राम नही बन सकता, और computer में लगभग सभी कामो के लिए सॉफ्टवेयर यानी प्रोग्राम का यूज़ करना होता है और बिना सॉफ्टवेयर के ये कुछ नही कर सकता

जैसे computer में अगर songs सुनने है तो उसके लिए windows media player, vlc player आदि का इस्तेमाल होता है photo editing और apps डाउनलोड करने के लिए फोटोशॉप और windows store का यूज़ होता है इस तरह इसमे प्रत्येक कार्य को करने के लिए प्रोग्राम की आवश्कता पड़ती है।

और ये प्रोग्राम जो कंप्यूटर भाषा यानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से बने होते है। अभी आप समझ गए होंगे कि computer से किसी भी कार्य को कराने के लिए पहले उसे उस कार्य से संबंधित निर्देश देना होता है और वो भी इसी की भाषा मे देना होता है तो आप भी अब चाहते है कि computer स्टार्ट होने पर welcome voice से आपका स्वागत करे तो इसके लिए पूरा पोस्ट पढे।

Computer Start होने पर अपने नाम का Welcome Voice कैसे Set करे

कैसा हो अगर जब आप अपने लैपटॉप को ऑन करे तब वो आपसे आपका नाम लेकर आपसे कहे कि आपका स्वागत है जैसे कि अगर आपका नाम मनीष है तो computer start होने के बाद आपसे कहे की मनीष आपका स्वागत है ये सुनने में कितना अच्छा लगता है

और जब ऐसा करेगे और जब आप अपने डिवाइस को दोस्तो के सामने स्टार्ट करेगे तो वो उसकी welcome voice सुनकर आश्चर्यचकित हो जायेगे

और उनको लगेगा कि आपका कंप्यूटर बोल रहा है और इससे आपको भी अच्छा लगेगा क्योकि कोई तो आपका स्वागत करेगा और हर बार आपका स्वागत करेगा जिससे आपको बहुत अच्छा अनुभव होगा।

और इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने पीसी में डाउनलोड नही करना होगा और न ही इसके लिए प्रोग्रामिंग आनी जरूरी है। आपको सिर्फ इस पोस्ट में बताये सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करना होगा।

Computer Laptop में अपने नाम का Welcome Voice मैसेज कैसे set करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने पीसी को ओपन करना है और फिर notepad को ओपन करना है इसके लिए windows icon पर क्लिक करे और फिर यहां पर notepad लिखकर सर्च फिर आपको notepad दिख जाएगा उसपर क्लिक करदे ।
  • Notepad को ओपन करने के बाद आपको यहां से नीचे दिया कोड को कॉपी करना है।।

Dim speaks, speech

speaks=”Welcome to Admin, have a nice day”

Set speech=CreateObject(“sapi.spvoice”)

speech.Speak speaks

  • इस कोड को कॉपी करने के बाद notepad में जाकर पेस्ट करदे और इस कोड मे आपको welcome to admin, have a nice day, यहां इस मैसेज की जगह आप अपना जो भी मैसेज लिखना चाहते है यहाँ पर आप जो भी मैसेज लिखेगे वो ही आपका pc बोलेगा
  • और अगर आपको यही मैसेज अच्छा लग रहा है और इसमें कोई बदलाव नही करना चाहते है सिर्फ यहां पर अपना नाम देना चाहते है तो admin की जगह पर आपका जो भी नाम है वो लिख सकते है और fir file पर क्लिक करके save as पर क्लिक करदे।
  • फिर आप file name मे इस फ़ाइल को कोई भी नाम जैसे welcome voice लिखकर और इसके लास्ट में .vbs लिखकर और save as type में all files सेलेक्ट करके इसे save करदे।। और इस file को कॉपी करले

Note – ये step बहुत जाएदा महत्वपूर्ण है इसमे किसी भी प्रकार की गलती न करे आपको file को .vbs नाम से save करना है मतलब की अगर आपने फ़ाइल को welcome voice नाम दिया है तो उसे welcome voice.vbs इस तरह save करना है।

  • फिर आपको run ऑप्शन को ओपन करना है इसके लिये कीबोर्ड से windows + R key दबाए और फिर run ऑप्शन ओपन हो जाएगा यहां पर आपको shell:startup ये लिखकर enter बटन दबाना है

अ* भी आप अपने windows के startup ऑप्शन में आ जायेंगे यहां पर अगर आपको कोई फ़ाइल दिख रही है तो उसे डिलीट करदे और आपने जो अपनी welcome voice वाली फ़ाइल को कॉपी किया था वो यहां पर पेस्ट करदे ।

  • Now आपको अपने कंप्यूटर में control panel को ओपन करना है इसके लिए windows icon पर क्लिक करे और control panel लिखकर सर्च कर फिर control panel वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
  • कंट्रोल पैनल में जाने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे यहां पर आपको राइट साइड में view by वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करके large icons सेलेक्ट करे और फिर आपको कंट्रोल पैनल के सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे इनमेसे sound वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • Sound ऑप्शन में जाने के बाद यहां पर कुछ ऑप्शन show होंगे इनमेसे sounds पर क्लिक करे। फिर यहां पर sound scheme वाले ऑप्शन में windows default पहले से सेलेक्ट होगा इसकी जगज पर no sound सेलेक्ट करे और apply पर क्लिक करके ok करदे।

Now सारी स्टेप्स को सही से फॉलो करने के बाद अपने डिवाइस को restart करके देखे और जैसे ही आपका computer start होगा आपको वो welcome voice मैसेज सुनाई देगा जो आपने सेलेक्ट किया है।।

इस तरह आप अपने किसी भी computer windows 7, 8 windows 10 आदि में welcome voice set कर सकते है।

Important –

Computer starting में welcome voice set करने वाले इस पोस्ट में आपको जो स्टेप्स बताये गए है उन्हें सही से फॉलो करें और अगर आप एक भी स्टेप को अगर सही से फॉलो नही करेगे फिर जो समस्या आपके डिवाइस में आएगी उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी इसमे हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशन देने के उद्देश्य से साझा की गई है।

दोस्तो computer start होने पर अपने नाम का welcome voice कैसे set करे, कंप्यूटर ऑन होने पर आपका नाम बोलेगा वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी और भी computer tricks से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here